Colin Munro ने नाइट राइडर्स के लिए तूफानी शतक जड़कर रचा इतिहास,Chris Gayle की रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
St Kitts and Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders: त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के ओपनिंग बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने रविवार (17 अगस्त) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मुनरो ने 210.53 की स्ट्राईक रेट से 57 गेंदों में 120 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के जड़े।
नाइट राइडर्स के लिए सबसे बड़ी पारी
कैरेबियन प्रीमियर लीग में नाइट राइडर्स के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने निकोलस पूरन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2023 में बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 53 गेंदों में नाबाद 102 रन की पारी खेली थी।
पांचवें सबसे उम्रदराज
फ्रेंचाइजी टी-20 लीग में सबसे ज्यादा उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मुनरो पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। मुनरो ने 38 साल 159 दिन की उम्र में कैरेबियन प्रीमियर लीग में शतक लगाया है।
सिर्फ सीपीएल की बात की जाए तो उनसे ज्यादा उम्र में सिर्फ क्रिस गेल ने ही शतक लगाया है। गेल ने इस टूर्नामेंट में 39 साल 354 दिन की उम्र में शतक लगाया था।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में नाइट राइडर्स ने पैट्रियट्स को 12 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नाइट राइडर्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। जिसमें मुनरो के अलावा एलेक्स हेल्स ने 47 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में पैट्रियट्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जिसमें कप्तान जेसन होल्डर ने 44 रन, आंद्रे फ्लैचर ने 41 रन, राइली रुसो ने 38 रन और काइल मेयर्स ने 32 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
गेंदबाजी में नाइट राइडर्स के लिए उस्मान तारिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए।