Colin Munro ने तोड़ा Kieron Pollard का महारिकॉर्ड, बने Trinbango Knight Riders के सिक्सर किंग
Colin Munro Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 17वां मुकाबला रविवार, 31 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के स्टार सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने गुयाना अमेज़न वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के खिलाफ महज़ 30 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में कॉलिन मुनरो ने 30 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
इसी के साथ अब कॉलिन मुनरो CPL के इतिहास में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने CPL के 79 मैचों में 118 छक्के जड़ते हुए ये कारनामा किया और कीरोन पोलार्ड का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि कीरोन पोलार्ड ने CPL में ट्रिनबागो के लिए अब तक 73 मैचों में 117 छक्के लगाए हैं।
ये भी जान लीजिए कि कॉलिन मुनरो अब CPL में अपने 123 छक्के (सेंट लूसिया किंग और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स) पूरे कर चुके हैं और वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जड़ने वाले नवें खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर कीरोन पोलार्ड ही हैं, जिन्होंने CPL के इतिहास में अब तक 131 मैचों में 204 छक्के लगाए हैं।
बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो CPL के 17वें मुकाबले में ट्रिनबागो की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 163 रन ठोके। इसके जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए एलेक्स हेल्स (74) और कॉलिन मुनरो (52) ने मैच विनिंग इनिंग खेली जिसके दम पर टीम ने महज़ 17.2 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 164 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से जीत प्राप्त की।