Devon Conway ने हरारे में फिफ्टी ठोककर रचा इतिहास, Colin Munro के सबसे बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Updated: Sat, Jul 19 2025 11:39 IST
Devon Conway

Devon Conway Record: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने बीते शुक्रवार, 18 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 ट्राई नेशन सीरीज (Zimbabwe T20I Tri-Nation Series) के तीसरे मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। इसी के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड के अपने साथी खिलाड़ी कॉलिन मुनरो (Colin Munro) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस कीवी खिलाड़ी ने अपनी इनिंग में 40 बॉल पर 4 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 147.50 की स्ट्राइक रेट से नॉट आउट 59 रन बनाए।

गौरतलब है कि ये डेवोन कॉनवे के टी20 इंटरनेशनल करियर की 11वीं हाफ सेंचुरी है जिसके साथ वो न्यूजीलैंड के लिए बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी जड़ने के मामले में कॉलिन मुनरो की बराबरी करते हुए सयुंक्त रूप से नंबर-1 बन गए हैं। उन्होंने 48 इनिंग में ये कारनामा किया है। वहीं कॉलिन मुनरो ने 62 इनिंग में न्यूजीलैंड के लिए 11 टी20 हाफ सेंचुरी ठोकी।

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी जड़ने की खास रिकॉर्ड लिस्ट में टिम सेफर्ट (68 टी20 मैचों में 10 हाफ सेंचुरी) को भी पीछे छोड़कर छठा पायदान हासिल कर लिया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर न्यूजीलैंड के महान बैटर मार्टिन गप्टिल हैं जिन्होंने देश के लिए 112 टी20 मैच खेलते हुए 20 बार हाफ सेंचुरी जड़ने का कारनामा किया।

बात करें अगर जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड मैच की तो हरारे के मैदान पर कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मेजबान टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 13.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर ये 121 रनों का लक्ष्य हासिल किया और शानदार जीत प्राप्त कर ली।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि जिम्बाब्वे ट्राई नेशन सीरीज के पॉइंट्स टेबल पर अब न्यूजीलैंड अपने 2 मैचों में 2 जीत के साथ टॉप पर विराजमान है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें