ये हैं इस दशक में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाज

Updated: Tue, Dec 31 2019 15:04 IST
top 5 batsmen with Most Test 100s in this decade (Twitter)

इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे लंबे और पुराने फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट के लिए ये दशक शानदार रहा। टेस्ट क्रिकेट को फैंस के लिए रोमांचक बनाने के लिए कई कदम उठाए गए और क्रिकेट को इस फॉर्मेट में कई नए सितारे मिले। आज हम बात करेंगे इस दशक में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में। 

विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस दशक में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक मारने के मामले में पहले स्थान पर हैं। जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू  करने वाले कोहली ने इस दशक में खेली गई 141 पारियों में कुल 27 शतक जड़े।


स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस दशक में 130 टेस्ट पारियों में 26 शतक जड़े। स्मिथ ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी। 


डेविड वॉर्नर

दिसंबर 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वॉर्नर ने इस दशक में 153 पारियों में 23 टेस्ट शतक जड़े। 


एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने भी इस दशक में कुल 23 टेस्ट शतक जड़े, लेकिन इसके लिए उन्होंने 201 पारियों खेली। कुक ने सितंबर 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 


केन विलियमसन

मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के फैब 4 में शामिल न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 137 पारियों में 21 टेस्ट शतक जड़े। विलियमसन ने नवंबर 2010 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें