30 साल 315 दिन- टेस्ट इतिहास के 5 बल्लेबाज जिन्होंने 50 से ज्यादा मैच खेले और उनका करियर सबसे लंबा रहा

Updated: Tue, Jul 16 2024 16:49 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के समापन के साथ ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। 188 टेस्ट मैच खेलने वाले  एंडरसन का टेस्ट करियर 21 साल 51 दिन का रहा। आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने कम से कम 50 टेस्ट खेले हैं औऱ उनका करियर सबसे लंबा रहा।

 

विल्फ्रेड रोड्स

टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबा करियर इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर विल्फ्रेड रोड्स का रहा, 30 साल 315 दिन। 1 जून 1899 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में टेस्ट डेब्यू किया और अपना आखिरी मैच अप्रैल 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेला। रोड्स ने इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट में 2325 रन बनाए, जिसमें 2 शतक औऱ 11 अर्धशतक जड़े। इसके अलावा गेंदबाजी में 127 विकेट अपने खाते में डाले।  

फ्रैंक वूली

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर फ्रैंक वूली का टेस्ट करियर 25 साल 13 दिन का था। 9 अगस्त 1909 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में डेब्यू किया और अपना आखिरी टेस्ट भी इस मैदान पर ही अगस्त 1934 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला। अपने करियर के 64 टेस्ट में 3283 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 23 अर्धशतक जड़े। इसके अलावा गेंदबाजी में भी 83 विकेट हासिल किए।

सचिन तेंदुलकर

भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उनका टेस्ट करियर 24 साल 1 दिन का था। 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ करांची में डेब्यू किया औऱ आखिरी टेस्ट नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला। टेस्ट में 200 मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 15921 रन बनाए, जिसमें 51 शतक औऱ 68 अर्धशतक जड़े। इसके गेंदबाजी में 46 विकेट भी अपने खाते में डाले।

जैक हॉब्स

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जैक हॉब्स का टेस्ट करियर 22 साल 233 दिन का था। 1 जनवरी 1908 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में डेब्यू किया और अगस्त 1930 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही द ओवल में आखिरी टेस्ट खेला। अपने करियर में खेले गए 61 टेस्ट में उन्होंने 5410 रन बनाए, जिसमें 15 शतक और 28 अर्धशतक जड़े। वहीं गेंदबाजी में एक विकेट लिया।

सिड ग्रेगरी

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज सिड ग्रेगरी का टेस्ट करियर 22 साल 32 दिन का था।  21 जुलाई 1890 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में डेब्यू किया और अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 1912 में इंग्लैंड के खिलाफ ही द ओवल स्टेडियम में खेला।  ग्रेगरी  ने अपने करियर में खेले गए 58 टेस्ट में 2282 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक जड़े।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें