इस भारतीय क्रिकेटर ने 10 ओवर में 10 रन देकर लिए 8 विकेट,बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Fri, Sep 21 2018 11:51 IST
Top 5 best bowling performance in List A matches (Twitter)

किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी को अगर नेशनल टीम में जगह बनानी होती है तो उसे घरेलू मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करना जरूरी होता हैं। ऐसे में आइये आज बात करते है लिस्ट ए के मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे।

शाहबाज नदीम

भारत के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के तरफ से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 10 रन देते हुए कुल 8 विकेट हासिल किए।

राहुल सांघवी

भारत के तरफ से एक टेस्ट मैच खेलने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज राहुल सांघवी ने लिस्ट ए मैच में दिल्ली के तरफ से खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध 15 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे।

चमिंडा वास

श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज स्विंग गेंदबाज चामिंडा वास ने लिस्ट ए मैच में श्रीलंका के लिए खेलते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किये थे।

 

थरक्का कोठेव

श्रीलंका के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर थरक्का कोठेवा ने नोडिस्क्रिप्ट क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए रगामा क्रिकेट क्लब के खिलाफ 20 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे।

माइकल होल्डिंग

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने  लिस्ट ए क्रिकेट में डर्बीशायर के लिए खेलते हुए ससेक्स के खिलाफ 21 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें