भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज,देखें पूरी लिस्ट

Updated: Mon, Sep 24 2018 17:35 IST
Google Search

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप के सुपर 4 राउंड मुकाबले में भारतीय स्पिनर युजवेंद चहल ने एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में उन्होंने दो विकेट हासिल किए,इसके साथ ही उनके वनडे में 50 विकेट पूरे किए। आइए जानते हैं भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज। 

अजीत अगरकर

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर के नाम भारत के तरफ से सबसे कम वनडे मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। अगरकर ने 23 मैचों में यह कारनामा किया है।

 

कुलदीप यादव

टीम इंडिया के पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 24 वनडे मैचों में 50 विकेट हासिल किए हैं।

 

जसप्रीत बुमराह

वर्तमान में भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट  जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर के 50 विकेट 28 मैचों में पूरे किए हैं।

 

मोहम्मद शमी

सटीक लाइन लेंथ के लिए गेंदबाजी करने में मशहूर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 29 मैचों में अपने करियर के 50 विकेट चटकाए हैं।

 

युजवेंद्र चहल

भारत के उभरते हुए लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने 30 वनडे मैचों में अपने करियर के 50 विकेट हासिल किए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें