India vs West Indies: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

Updated: Sat, Aug 17 2019 12:26 IST
Kapil Dev (Google Search)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 अगस्त से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज एंटीगुआ के मैदान पर होगा। दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज है जो इस सीरीज में बल्लेबाजों पर कहर बरपाएंगे। भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला हमेशा से बहुत दिलचस्प रहा है क्योंकि दोनों ही टीमों में कुछ विश्वस्तरीय गेंदबाज हुए है। ऐसे में आइये आज जानते है दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलें में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज।

1. कपिल देव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सभी टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव के नाम हैं। कपिल देव ने 25 मैचों में 2.86 की इकॉनमी से कुल 89 विकेट चटकाए है।

2. मैल्कम मार्शल 

मैल्कम मार्शल वेस्टइंडीज के खतरनाक तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल ने भारत के खिलाफ 17  टेस्ट मैचों में 2.85 की इकॉनमी से कुल 76 विकेट चटकाए है।

 

3. अनिल कुंबले

भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर में 17 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 2.81 की इकॉनमी से  कुल 74 विकेट चटकाए है।

4. एस वेंकटराघवन

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज एस वेंकटराघवन हैं। राघवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 2.46 की इकॉनमी से कुल 68 विकेट चटकाए है। 

5. एंडी रॉबर्ट्स

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने भारत के खिलाफ 14 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 21.87 की औसत से कुल 67 विकेट चटकाए है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें