IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 नवंबर से 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज ब्रिस्बेन के मैदान पर होगा। क्रिकेट फैंस में दोनों टीमों के बिच एक कड़े मुकाबलें की उम्मीद हैं। बीते वर्षों में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने के दूसरे के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया हैं। ऐसे में आइये आज जानते है दोनों ही टीमों के बीच खेले गए टी0-20 मुकाबलें में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज।
विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोनों ही टीमों के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनायें हैं। कोहली ने 11 मैचों की 11 पारियों में 60.42 की औसत से कुल 423 रन बनाये हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 90 रनों का रहा।
एरॉन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ 8 मैचों की 8 पारियों में 42.75 की औसत से कुल 342 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रनों का है।
शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भारत के खिलाफ कुल 8 मैच खेले हैं जिसकी 8 पारियों में 50.33 की औसत से कुल 302 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 124 रनों का रहा।
युवराज सिंह
भारत के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाजी ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 मैचों की 8 पारियों में 56.60 की औसत से कुल 283 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवराज एक सर्वाधिक स्कोर नाबाद 77 रन का है।
रोहित शर्मा