भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, विराट कोहली हैं सबसे नीचे
Top 5 Run Scorer In India Vs England Test Series History: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की शुरूआत 20 जून से हेंडिग्ले में होगी। दोनों ही टीमों का टेस्ट इतिहास बहुत ही शानदार रहा है, भारत ने इस फॉर्मेट में अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 1932 में खेला था। आइए जानते हैं भारत-इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज।
जो रूट
जो रूट के नाम भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। रूट ने भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैच की 55 पारियों में 58.08 की औसत से 2846 रन बनाए हैं। इस दौरान रूट ने 10 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं औऱ उनका बेस्ट स्कोर 218 रन रहा है। उनके पास आगामी सीरीज में भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का मौका होगा।
सचिन तेंदुलकर
पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर में खेले गए 32 टेस्ट मैच की 53 पारियों में 52.21 की औसत से 2535 रन बनाए हैं। जिसमें तेंदुलकर ने 7 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं और उनका बेस्ट स्कोर 193 रन रहा है।
सुनील गावस्कर
पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 38 टेस्ट मैच की 67 पारियों में 38.20 की औसत में 2483 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 4 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान गावस्कर का बेस्ट स्कोर 221 रन रहा है।
एलिस्टर कुक
पूर्व बल्लेबाज एलिस्टर कुक भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैच की 54 पारियों मे 47.66 की औसत से 2431 रन बनाए हैं, जिसमे 7 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान कुक का बेस्ट स्कोर 294 रन रहा है।
विराट कोहली
Also Read: LIVE Cricket Score
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट की 50 पारियों मे 42.36 की औसत से 1991 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान कोहली का बेस्ट स्कोर 235 रन रहा है।