IPL 2026 Auction में शामिल होने वाले 5 सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

Updated: Sun, Dec 14 2025 13:02 IST
Image Source: Google

Top 5 Youngest Players IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का ऑक्शन मंगलवार (16 दिसंबर) को अबू धाबी में होगा। ऑक्शन के लिए कुल 350 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं, जिसमें 240 भारतीय औऱ 110 विदेशी खिलाड़ी हैं। आइए जानते हैं आईपीएल 2026 में शामिल होने वाले 5 सबसे कम उम्र के खिलाड़ी।

वहीदुल्लाह जादरान (अफगानिस्तान) - 18 साल और 31 दिन

18 साल 31 दिन की उम्र के साथ वहीदुल्लाह जादरान इस साल के आईपीएल ऑक्शन के सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। ऑफ स्पिनर जादरान ने अभी तक 19 टी-20 मैच में 6.72 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान के लिए यूथ वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मैच में 11 विकेट लिए हैं। वह फिलहाल दुबई में U-19 एशिया कप में खेल रहे हैं और गल्फ जायंट्स के लिए ILT20 में दो मैच खेल चुके हैं।

साहिल पारख (भारत) - 18 साल और 192 दिन

बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज साहिल पारख ने हाल ही में महाऱाष्ट्र के लिए इस समय जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से सीनियर क्रिकेट में डेब्यू किया है। हालांकि वह खास नहीं कर पाए और 18 औऱ 6 रन की पारी खेली। इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के दौरान पारख ने सबका ध्यान खींचा था। उन्होंने 8 मैचों में 177.19 के शानदार स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए और ईगल नासिक टाइटन्स को ट्रॉफी जीतने में मदद की। उन्होंने अंडर19 में भारत के लिए शतक भी लगाया है।

आर.एस. अंबरीश (भारत) - 18 साल और 202 दिन

तमिलनाडु के ऑलराउंडर आएएस अंबरीश ने इस साल अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी से सीनियर क्रिकेट में डेब्यू किया। अभी तक खेले गए दो फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 43 रन बनाए, जिसमें बेस्ट स्कोर 28 रन रहा और 2 विकेट लिए। बाएं हाथ के बैटर टॉप और और मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं, साथ ही एक भरोसेमंद तेज़ गेंदबाज़ी का विकल्प भी देते हैं।

बायंदा माजोला (साउथ अफ्रीका) - 18 वर्ष और 342 दिन

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज बायंदा माजोला ने अंडर-19 क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है उन्होंने 7 मैच में 4.45 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए हैं । लिस्टए ए मे डेब्यू कर चुके हैं लेकिन टी-20 क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है। मजोला को SA20 फ्रेंचाइजी प्रिटोरिया कैपिटल्स ने साइन किया है और अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में उन्हें शामिल किया गया है।

विहान मल्होत्रा (भारत) - 18 साल और 349 दिन

पंजाब बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विहान मल्होत्रा ने अभी तक के अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। इस साल इंग्लैंड दौरे पर पांच यूथ वनडे मैच में उन्होंने 243 रन बनाए। इसके अलावा यूथ टेस्ट में उन्होंने चार पारियों में 277 रन बनाए थे। हालांकि उन्होंने सीनियर क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। वह दुबई में जारी अंडर-10 एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

नोट: खिलाड़ियों की उम्र ऑक्शन के दिन तक की है

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें