सबसे तेज 25 टेस्ट शतक मारने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज, लिस्ट में कोहली इस नंबर पर
टेस्ट मैचों में शुरुआत भले ही बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल होती हैं, लेकिन बल्लेबाज अगर एक बार अपनी नजरें जमा ले तो एक बड़ा स्कोर खड़ा करता हैं। ऐसे में आइये आज जानते है टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 25 शतक जमाने वाले टॉप 5 बलेबाजों8 के नाम।
डॉन ब्रैडमैन
वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 25 शतक महज 68 पारियों में पूरे। उन्होंने साल 1948 में अपना 25वां शतक भारत के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर बनाया था।
विराट कोहली
वर्तमान में दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाज भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक 127 पारियों में पूरा किया । विराट ने यह शतक साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के मैदान पर जमाया।
सचिन तेंदुलकर
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर अपने करियर का 25वां शतक 130 पारियों में पूरा करने का कारनामा किया।
सुनील गावस्कर
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर ने अपने करियर के 25 शतक जमाने के लिए 138 पारियां ली। उन्होंने यह कारनामा श्रीलंका के खिलाफ साल 1982 में चेन्नई के मैदान पर किया था।
मैथ्यू हेडन
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व विस्फोटक ओपनर मैथ्यू हेडन ने अपने करियर के 25 शतक 139 पारियों में पूरा किया हैं। उन्होंने यह शतक साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर पूरा किया।