तनवीर संघा:टैक्सी ड्राईवर का बेटा जिसे ऑस्ट्रलिया की 2023 वर्ल्ड कप की प्रारंभिक टीम में जगह मिली,चहल का है फैन

Updated: Thu, Aug 10 2023 14:52 IST
Image Source: Google

भारत में अक्टूबर और नवंबर में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 21 साल के भारतीय मूल के स्पिन गेंदबाज तनवीर संघा (Tanveer Sangha) को मौका मिला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी तनवीर को ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह मिली है। अगर उन्हें डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वह गुरिंदर संधू के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले दूसरे भारतीय मूल के क्रिकेटर बनेंगे। आइए जानते हैं तनवीर से जुड़ी कुछ खास बातें।

पिता चलाते हैं टैक्सी

तनवीर का जन्म ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था। उनका परिवार के जलंधर जिले के रहीमपुर से है और उनके पिता जोगा संघा साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। तनवीर के पिता जीवनयापन के लिए सिडनी में टैक्सी चलाते हैं, इसके अलावा एल्युमीनियम के दरवाजों औऱ खिड़की का छोटा सा बिजनेस भी करते हैं। 
जोगा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपने टैक्सी चलाने वाले प्रोफेशन को लेकर कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं करते।

जोगा ने कहा, “ जब तनवीर ने क्रिकेट में रूचि दिखानी शुरू की तो मुझे ऐसी नौकरी चाहिए थी, जिसमें सुविधा अनुसार काम कर सकूं। मैं तनवीर को ट्रेनिंग के लिए लेकर जाता था, फिर वहां से स्कूल और फिर घर छोड़ता था। इस प्रोफेशन ने मेरी लाइफ आसान बनाई और तनवीर को उसका सपना पूरा करने में मदद मिली। 

2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाय़ा धमाल

तनवरी ने 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। उन्होंने 6 मैच में कुल 15 विकेट अपने खाते में डाले थे। 2021 बिग बैश लीग में उन्होंने सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए 21 विकेट लिए थे।  इसके बाद से वह ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स की रडार पर थे। 2021 में तनवीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया था, लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला। पिछले साल चोटिल होने के कारण तनवीर करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे।

तनवीर ने अब तक 8 फर्स्ट क्लास, 5 लिस्ट ए और 28 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमश: 24, 7 और 37 विकेट दर्ज हैं। 

युजवेंद्र चहल को मानते हैं आइडल

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

तनवीर भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अपना आइडल मानते हैं। उनके पिता ने बताया कि तनवीर का सपना है कि वह एक बार चहल के साथ गेंदबाजी करें। वह आईपीएल 2023 के ऑक्शन का भी हिस्सा थे, हालांकि उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें