ऐसे मैदान पर है WTC फाइनल, जो टीम इंडिया को नहीं आता है रास और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी है खराब
WTC Final: आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है और अब फैंस की निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर आ टिकी हैं जो 7 से 11 जून तक ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमें जमकर पसीना भी बहा रही हैं लेकिन इस मैच से पहले एक ऐसा आंकड़ा आपको बताना जरूरी है जिसे जानकर शायद आप हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये महामुकाबला जिस मैदान पर खेला जाना है उस मैदान पर इन दोनों ही टीमों का रिकॉर्ड बहुत ही खराब है। अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इस टीम ने द ओवल के मैदान पर 37 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ 7 में जीत मिली है जबकि 17 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का जीत हार का प्रतिशत 0.41 का है और ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये मैदान कंगारू टीम को बिल्कुल भी रास नहीं आता है।
वहीं, अगर भारत की बात करें तो अलग-अलग कप्तानों के अंडर भारतीय टीम ने इस ओवल के मैदान पर 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ 2 में टीम इंडिया को जीत मिली है और 5 टेस्ट मैचों में टीम हारी है जबकि बाकी 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया का जीत हार प्रतिशत लगभग ऑस्ट्रेलिया के ही बराबर (0.40) है और ये आंकड़ा देखकर आप जान सकते हैं कि ये मैदान भारतीय टीम को भी पसंद नहीं आता है।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मैदान पर इन दोनों टीमों में से कौन सी टीम अपना रिकॉर्ड बेहतर कर पाती है। खैर दोनों ही टीमों के लिए इस बड़े मैच से पहले अच्छी खबर ये है कि दोनों ही टीमों के स्टार खिलाड़ी फॉर्म हासिल कर चुके हैं। भारत की बात करें तो युवा शुभमन गिल और विराट कोहली ने आईपीएल में शानदार फॉर्म दिखाई ऐसे में इन दोनों को रोकना कंगारू गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर ये है कि आईपीएल में डेविड वॉर्नर अच्छी लय में दिखे थे और अगर फाइनल में वॉर्नर का बल्ला चला तो भारत के लिए राह मुश्किल हो सकती है।