BWF US Open: आयुष शेट्टी ने सोमवार को 'बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट' के फाइनल में कनाडा के ब्रायन यांग को हराया। इसी के साथ आयुष ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर अपना पहला खिताब जीत लिया है। यह मुकाबला मिड-अमेरिका सेंटर में खेला गया।
वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप- 2023 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट आयुष ने 47 मिनट तक चले इस मुकाबले में विश्व के 33वें नंबर के खिलाड़ी यांग को 21-18, 21-13 से शिकस्त दी।
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा, "आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन-2025 जीतकर अपना पहला 'बीडब्ल्यूएफ सुपर 300' खिताब जीता। उन्होंने ब्रायन यांग को सीधे गेमों में 21-13, 21-18 से हराया। इस दौरान उन्होंने शुरू से लेकर आखिर तक शानदार खेल दिखाया। यह एक शानदार जीत है, जिसने बैडमिंटन के शीर्ष खिलाड़ियों में उनकी जगह पक्की कर दी है। यह एक नए 'इंडियन पावरहाउस' के उदय का प्रतीक है।"
चौथी वरीयता प्राप्त आयुष ने टूर्नामेंट की शुरुआत डेनमार्क के वर्ल्ड नंबर 85 मैग्नस जोहानसन पर 21-17, 21-19 से जीत के साथ की। इससे पहले उन्होंने राउंड ऑफ-16 में हमवतन थारुन मन्नेपल्ली को 21-12, 13-21, 21-15 से हराया था। क्वार्टर फाइनल में आयुष ने वर्ल्ड नंबर 70 कुओ कुआन लिन पर 22-20, 21-9 से जीत दर्ज की थी।
आयुष की सबसे बड़ी जीत सेमीफाइनल में आई, जब उन्होंने दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी चाउ टीयेन चेन को 21-23, 21-15, 21-14 से हराकर ताइपे ओपन-2025 के सेमीफाइनल में चोऊ से मिली हार का हिसाब चुकता किया।
इस बीच, विमेंस सिंगल्स में 16 वर्षीय तन्वी शर्मा का शानदार सफर 34 वर्षीय अनुभवी बिवान झांग के खिलाफ 11-21, 21-16, 10-21 से रोमांचक फाइनल में हारने के साथ खत्म हुआ। वह उपविजेता रहीं।
आयुष की सबसे बड़ी जीत सेमीफाइनल में आई, जब उन्होंने दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी चाउ टीयेन चेन को 21-23, 21-15, 21-14 से हराकर ताइपे ओपन-2025 के सेमीफाइनल में चोऊ से मिली हार का हिसाब चुकता किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS