Advertisement
Advertisement
Advertisement

Asia Cup 2023:भारत ने पाकिस्तान को दिया 267 रनों का लक्ष्य, हार्दिक और ईशान ने जड़े शानदार अर्धशतक

  • Saurabh Sharma2023-09-01 13:01:47
  • LAST UPDATED : Sat 02, 2023 07:54 0ndIST

एशिया कप 2023 का शानदार आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में फैंस को जिस मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार है वो है भारत और पाकिस्तान का, जो 2 सितंबर… Read More

Asia Cup 2023: भारत औऱ पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के कारण बिना परिणाम खत्म हुआ

भारत औऱ पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। जिसमें हार्दिक पांड्या (87) और ईशान किशन (82) ने शानदार अर्धशतक जड़ा। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए। भारतीय पारी के बाद बारिश ने मैच में खलल डाला, जिसके चलते दूसरी पारी में 1 भी गेंद का खेल नहीं हो सका। 

Advertisement

IND vs PAK: 20 ओवर के रन चेज़ के लिए ये है कट-ऑफ टाइम

20 ओवर के रन चेज़ के लिए कट-ऑफ टाइम स्थानीय समयानुसार 10 बजकर 27 मिनट है। जिसमें करीब एक घंटा बाकी है। 

IND vs PAK: अगर 20 ओवर का खेल हुआ था पाकिस्तान को मिल सकता है इतना टारगेट

IND vs PAK: बारिश ने फिर डाला मुकाबले में खलल, पाकिस्तान को मिला था 36 ओवर में 226 रन का लक्ष्य

बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान का मुकाबला शुरू होने में औऱ देरी होगी। बीच में कुछ देऱ बारिश रुकने के बाद अंपायर मैदान पर निरीक्षण के लिए उतरे थे, जिसके बाद पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 36 ओवर में 226 रन का लक्ष्य मिला था। लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले दोबारा बारिश आ गई।  

Advertisement

पाकिस्तान की पेस तिकड़ी ने बनाया खास रिकॉर्ड, एशिया कप इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

पाकिस्तान के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए। एशिया कप में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक वनडे पारी में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने हासिल किए हैं। 
 

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर आई बुरी खबर, बारिश के कारण रुका मुकाबला

पहली पारी खेल के समापन के बाद बारिश ने मुकाबले में खलल डाला है। जिसके चलते पाकिस्तान की पारी की शुरूआत नहीं हुई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या (87 रन) और ईशान किशन (82 रन) की पारियों के दम पर 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। 

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने 3-3 विकेट लिए। 

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को दिया 267 रनों का लक्ष्य, हार्दिक और ईशान ने जड़े शानदार अर्धशतक

भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भारतीय टीम के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और 66 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (10), विराट कोहली (4) और श्रेयस अय्यर (14) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में भारत के लिए पांचवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।  

टॉप स्कोरर रहे हार्दिक पांड्या ने 90 गेंदों में 7 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 87 रन की पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने 81 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े। जिसकी बदौलत भारत ने 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। 

पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाजों ने धमाल मचाया, शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट हासिल किए।
 

Advertisement

IND vs PAK: नसीम शाह ने टीम इंडिया को दिया नौवां झटका

नसीम शाह ने भारत को दिया नौंवा झटका। 13 गेंद में 4 रन बनाकर कुलदीप यादव पहुंचे पवेलियन। भारत का स्कोर 261-9

IND vs PAK: अफरीदी-नसीम का कहर, 7 गेंद के अंदर टीम इंडिया के 3 विकेट गिरे

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने कराई धमाकेदार वापसी, शाहीन अफरीदी ने हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा, वहीं नसीम शाह ने शार्दुल ठाकुर को अपना शिकार बनाया। 7 रन के अंदर भारत के 3 विकेट गिरे। स्कोर 242-8

IND vs PAK: ईशान किशन- हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, तोड़ा द्रविड़-कैफ का खास रिकॉर्ड

ईशान किशन औऱ हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया है। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इससे पहले साल 2005 में राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ की जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 135 रन जोड़े थे। 

Advertisement

IND vs PAK: ईशान किशन शतक से चूके, 82 रन की शानदार पारी खेलकर रऊफ का शिकार बने

ईशान किशन शानदार पारी खेलकर आउट। 81 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 82 रन बनाकर ईशान बने हारिस रऊफ का स्कोर। भारत का स्कोर 37.3 ओवर के बाद 204-5

IND vs PAK: ईशान किशन-हार्दिक पांड्या की जोड़ी क्रीज पर जमी, 36 ओवर के बाद स्कोर 187-4

36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन। ईशान किशन 75 रन और हार्दिक पांड्या 56 रन बनाकर नाबाद है। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर ली है। 

IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने जड़ा पचासा, भारत का स्कोर 178-4

हार्दिक पांड्या ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। पांड्या ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से अर्धशतक बनाया। भारत का स्कोर 178-4

Advertisement

IND vs PAK:ईशान किशन ने मचाया धमाल, पाकिस्तान के खिलाड़ी जड़ा शानदार अर्धशतक

शानदार बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। किशन ने इसके लिए 54 गेंद खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का जड़ा।  

 

IND vs PAK: ईशान किशन ने ठोका अर्धशतक, 30 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 149/4

ईशान किशन के भारतीय टीम के लिए कठिन समय में एक शानदार अर्धशतक (56) ठोका है। उनके साथ हार्दिक पांड्या (38) भी एक अच्छी पारी खेल रहे हैं। भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन हो गया है।

ईशान किशन ने पूरा किया अर्धशतक, भारत का स्कोर 141/4

ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ 54 गेंदों पर 50 रन ठोक दिये हैं। वनडे क्रिकेट में ईशान के बैट से यह लगातार चौथा पचासा निकला है। भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन।

Advertisement

IND vs PAK: हार्दिक और ईशान ने संभाली भारतीय पारी, 25 ओवर के बाद टीम का स्कोर 127/4

भारतीय टीम की खराब शुरुआत के बाद अब ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने भारतीय इनिंग को संभाल लिया है। मैदान पर 25 ओवर के बाद हार्दिक पांड्या (30) और ईशान किशन (43) बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन हो गया है।

IND vs PAK: ईशान-हार्दिक ने पारी को संभाला, 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 127-4

25 ओवर के खेल के बाद भारत का स्कोर 127-4, ईशान किशन ( 43) और हार्दिक पांड्या (30) की जोड़ी क्रीज पर मौजूद।

IND vs PAK: 20 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 102/4

भारतीय टीम को पाकिस्तान ने पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में चार शुरुआती झटके काफी जल्दी दिये, लेकिन इसके बाद अब भारतीय टीम थोड़ी वापसी करती नजर आ रही है। मैदान पर ईशान किशन (32) और हार्दिक पांड्या (16) की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है और टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर के बाद 102 रन हो चुका है।

Advertisement

भारतीय टीम को 4 झटके लग चुके हैं

भारतीय टीम को चार झटके लग चुके हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बाद शुभमन गिल भी आउट हो चुके हैं।

IND vs PAK: भारतीय टीम को लगा चौथा झटका, हारिस रऊफ ने शुभमन गिल को बोल्ड करके पवेलियन भेजा

हारिस रऊफ ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह भारतीय टीम के लिए चौथा झटका है। हारिस ने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर यह कारनामा किया। शुभमन गिल 32 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए। हारिस के लिए यह दूसरी सफलता है। भारतीय टीम का स्कोर 14.1 ओवर के बाद 66 रन है।

बारिश ने फिर डाला IND vs PAK मैच में खलल, भारतीय टीम का स्कोर 51/3

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने खलल डाल दिया है। जी हां, बारिश के कारण एक बार फिर यह मुकाबला थम चुका है। भारतीय इनिंग के 11.2 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 51 रन है। मैदान पर शुभमन गिल (6) और ईशान किशन (2) बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Advertisement

IND vs PAK: भारतीय टीम को लगा तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पल्लेकेले स्टेडियम खेले जा रहे एशिया कप के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है। हारिस रऊफ ने श्रेयस अय्यर को आउट करके भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया है। श्रेयस 9 गेंदों पर महज 14 रन बनाकर आउट हुए। हारिस की गेंद पर वह फखर जमान को अपना कैच देकर पवेलियन लौटे। भारतीय टीम का स्कोर 10 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 48 रन है।

रोहित के बाद शाहीन ने विराट का भी किया शिकार, भारत का स्कोर 27/2

शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को आउट करने के बाद अब विराट कोहली का भी विकेट चटका दिया था। शाहीन ने विराट को 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। विराट 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के ्नुकसान पर 27 रन है।

IND vs PAK: भारतीय टीम को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 11 रन बनाकर हुए आउट

बारिश के खत्म होने के बाद भारत और पाकिस्तान मैच का एक बार फिर आगाज हो चुका है। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड करके आउट किया। भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 15 रन।

Advertisement

IND vs PAK: बारिश के कारण थम गया रोमांच, 4.2 ओवर तक भारत ने बिना विकेट गंवाए बनाए 15 रन

भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकेले स्टेडियम में एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी जिसके बाद 4.2 ओवर तक भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 15 रन बना लिये हैं। बारिश के कारण मुकाबला थम गया है। रोहित शर्मा मैदान पर 18 गेंदों पर 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं  शुभमन गिल ने अब तक अपना खाता नहीं खोला है।

Asia Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। पाक टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

टीमें 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयल अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में बारिश बिगाड़ सकती है खेल, देखें मौसम का हाल

भारत औऱ पाकिस्तान के महामुकाबले के दौरान बारिश खेल बिगाड़ सकती है। टॉस के समय के बारिश होने की संभावना करीब 40 से 60 प्रतिशत है। जिससे टॉस होने में भी देरी हो सकती है। इसके अलावा दूसरी पारी के दौरान भी बारिश खलल डाल सकती है।

Advertisement

बाबर आजम बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ करना होगा ये कारनामा

बाबर आजम अगर शतक जड़ते हैं तो वनडे में सबसे तेज 20 शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने 108 पारियों में यह कमाल किया था। बाबर अब तक 102 वनडे पारियों में 19 शतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के वनडे में सबसे ज्यादा शतक के मामले में सईद अनवर (20 शतक) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। 

IND vs PAK: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, भारत के 5 क्रिकेटर ही बना सके हैं ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा को वनडे में 10000 रन पूरे करने के लिए 163 रनों की जरूरत है। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी जैसे दिग्गजों ने ही भारत के लिए वनडे में इस आंकड़े को छूआ है। 

विराट कोहली वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने कगार पर,पाकिस्तान के खिलाफ बनाने होंगे 102 रन

विराट कोहली अगर इस मैच में 102 रन बना लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में उनके 13000 रन पूरे हो जाएंगे। इस फॉर्मेट में अब तक 4 खिलाड़ी ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। कोहली के पास सबसे तेज 13000 रन पूरे करने का मौका होगा। फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने इसके लिए 321 पारियां खेली थी। वहीं कोहली अब तक 265 पारियों में 12898 रन बना चुके हैं।

Advertisement

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए संजय मांजरेकर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को होने वाले एशिया कप 2023 के मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर ईशान किशन को चुना है। शुभमन गिल को तीसरे और विराट कोहली को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना है। 

संजय मांजरेकर द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर),शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी। 

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान ने कल (2 सितंबर) पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वो उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे जो वो नेपाल के खिलाफ खेले थे।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में बारिश कर सकती है खेल खराब

भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले में बारिश खेल खराब कर सकती है। Accuweather के अनुसार 2 सितंबर के दिन कैंडी में बारिश होने की संभावना 90 प्रतिशत है। ऐसे में इस मैच पर संकट के बाद मंडरा रहे हैं। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। 

Advertisement

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड कैसा रहा है, डालें नजर

हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो कुल 132 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 55 और पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं, वहीं 4 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। वहीं सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप की बात की जाए तो भारत इसमें आगे हैं। एशिया कप में दोनों टीमें 13 बार टकराई हैं, जिसमें भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं और 1 बारिश की भेंट चढ़ा। भारत एशिया कप के इतिहास की सबसे मजबूत टीम रही है। वनडे फॉर्मेट में भारत 6 बार और पाकिस्तान सिर्फ 2 बार चैंपियन बनी है। 

Load More

एशिया कप 2023 का शानदार आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में फैंस को जिस मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार है वो है भारत और पाकिस्तान का, जो 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 2019 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमें पहली बार वनडे में आमनें सामनें होंगी। नेपाल को हराकर पाकिस्तान ने जीत से खाता खोला है, वहीं भारत का इस एशिया कप में यह पहला मैच होगा।

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement