Asia Cup 2023 Super 4s: श्रीलंका-बांग्लादेश के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स
-
Saurabh Sharma2023-09-08 14:11:58 - LAST UPDATED : Fri 08, 2023 02:11 0thIST
श्रीलंका औऱ बांग्लादेश की टीम शनिवार (9 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। पाकिस्तान के… Read More
Key Events
Scorecard
- Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराया,लगातार दूसरी हार के बाद फाइनल की राह मुश्किल
- Asia Cup 2023: तौहीद हृदयोय 82 रन की शानदार पारी खेलकर आउट, बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा
- Asia Cup 2023: बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, जीत के लिए 45 गेंदों में 73 रनों की दरकार।
- Asia Cup 2023: बांग्लादेश को आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 81 रनों की दरकार
- Asia Cup 2023: समरविक्रमा-मेंडिस ने जड़ा पचास, श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 258 रनों का लक्ष्य
Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराया,लगातार दूसरी हार के बाद फाइनल की राह मुश्किल
श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराया। सुपर 4 में लगातार दूसरी हार के बाद बांग्लादेश की फाइनल की राह हुई मुश्किल। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश 48.1 ओवर में 236 रनों पर ऑलआउट हो गई।
13th Consecutive Win For Sri Lanka In ODIs!#Cricket #SLvIND #SriLanka #Bangladesh pic.twitter.com/Tbes7Zia2s
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 9, 2023
Asia Cup 2023: तौहीद हृदयोय 82 रन की शानदार पारी खेलकर आउट, बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा
तौहीद हृदयोय 82 रन की शानदार पारी खेलकर आउट, बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा। 40 गंदों में जीत के लिए 61 रनों की जरूरत
Asia Cup 2023: बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, जीत के लिए 45 गेंदों में 73 रनों की दरकार।
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, शमीम हुसैन 5 रन बनाकर आउट। जीत के लिए 45 गेंदों में 73 रनों की दरकार।
Asia Cup 2023: बांग्लादेश को आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 81 रनों की दरकार
बांग्लादेश को आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 81 रनों की दरकार,वहीं श्रीलंका को 5 विकेट की जरूरत।
Asia Cup 2023: समरविक्रमा-मेंडिस ने जड़ा पचास, श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 258 रनों का लक्ष्य
सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस के शानदार अर्धशतक के दम पर श्रीलंका ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉप स्कोरर रहे समरविक्रमा ने 72 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 93 रन बनाए। वहीं कुसल मेंडिस ने 73 गेंदों में 50 रन बनाए। जिसके चलते श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद और हसन महमूद ने 3-3 विकेट और शोरीफुल इस्लाम ने 2 विकेट लिए।
श्रीलंका औऱ बांग्लादेश की टीम शनिवार (9 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। पाकिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार के बाद बांग्लादेश का यह दूसरा सुपर 4 मैच होगा, वहीं श्रीलंका का पहला मैच है। दोनों के बीच ग्रुप स्टेज में हुए मुकाबले में श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी।