×
    Advertisement

    वर्ल्ड कप 2019 के लिए सभी 10 देशों ने किया अपनी टीम का ऐलान

    इंग्लैंड की मेजबानी में 30 मई से खेले जानें वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए सभी 10 देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज के… Read More

    वर्ल्ड कप 2019 के लिए अंपायरों की सूची, एक भारतीय भी शामिल, जानिए

    नई दिल्ली, 26 अप्रैल | भारत के सुंदरम रवि 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप के लिए चुने गए 22 मैच अधिकारियों का हिस्सा हैं।

    रवि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एलीट पैनल में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। उन्होंने अब तक 33 टेस्ट, 42 वनडे और 18 टी-20 मैचों में अम्पायरिंग की है।

    आईसीसी ने आगामी टूर्नामेंट के लिए 22 सदस्यीय एक सूची जारी की है, जिसमें 16 अम्पायर और छह मैच रेफरी शामिल हैं। 

    टूर्नामेंट का पहला मैच ओवल मैदान पर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच के अधिकारी तीन विश्व कप विजेता होंगे। 

    डेविड बून इस मुकाबले में मैच रेफरी होंगे जबकि कुमार धर्मसेना और ब्रूस ऑक्सनफोर्ड ऑन-फील्ड अम्पायर होंगे। पॉल राइफल थर्ड और जोएल विल्सन फोर्थ अम्पायर की भूमिका निभाएंगे। 

    सबसे अनुभवी मैच रेफरी रंजन मदुगले का यह छठा जबकि क्रिस ब्रॉड और जेफ क्रो का चौथा विश्व कप होगा। 

    अम्पायर अलीम दार अपने पांचवें विश्व कप में हिस्सा लेंगे। इयान गूल्ड का यह चौथा और आखिरी विश्व कप होगा। उन्होंने प्रतियोगिता के बाद संन्यास की घोषणा कर दी है। 

    सेमीफाइनल मैचों के लिए अधिकारियों की घोषणा लीग स्तर के खत्म होने और फाइनल के लिए अधिकारियों की घोषणा अंतिम-4 के खत्म होने के बाद होगी। 

    मैच रेफरी : क्रिस ब्रॉड, डेविड बून, एंडी पायक्रॉफ्ट, जेफ क्रो, रंजन मेडुगले, रिची रिचर्डसन। 

    अम्पायर : अलीम दार, कुमार धर्मसेना, मराएस इरासमस, क्रिस गैफनी, इयान गूल्ड, रिचर्ड इलिंग्वर्थ, रिचर्ड केटलब्रोग, निगेल लॉन्ग, ब्रूस ऑक्सनफोर्ड, सुंदरम रवि, पॉल राइफल, रॉड टकर, जोएल विल्सन, माइकल गॉफ, रुचिरा पल्लियागुर्गे, पॉल विल्सन।

    Advertisement

    वर्ल्ड कप 2019 के बाद यह दिग्गज अंपायर लेंगे अंपायरिंग से संन्यास, जानिए कौन हैं?

    26 अप्रैल। इंग्लैंड के अनुभवी अम्पायर इयान गूल्ड 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप के बाद अम्पायरिंग को अलविदा कहेंगे।

    गूल्ड उन 22 मैच अधिकारियों का हिस्सा हैं, जो विश्व कप में भाग लेंगे। टूर्नामेंट में कुल 16 अम्पायर और छह मैच रेफरी होंगे। 61 वर्षीय गूल्ड का यह चौथ विश्व कप होगा। 

    इंग्लैंड की ओर से 1983 विश्व कप में एक विकेटकीपर के रूप में खेलने वाले गूल्ड ने अब तक 74 टेस्ट, 135 वनडे और 37 टी-20 मैचों में अम्पायरिंग की है।

    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्यॉफ एलर्डाइस ने अंपायरिंग के क्षेत्र में योगदान देने के लिए गूल्ड की प्रशंसा की।

    एलर्डाइस ने कहा, "इयान ने लंबी समय तक खेल में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है। विशेषकर पिछले एक दशक में आईसीसी के एक अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर के रूप में उनका योगदान अतुल्य है। उन्होंने हमेशा खेल के हितों को आगे रखा है और ऐसा करते हुए उन्होंने सभी देशों के अपने सहयोगियों और खिलाड़ियों का सम्मान अर्जित किया है।"

    उन्होंने कहा, "मैदान पर उनकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे यकीन है कि खेल के साथ उनका आजीवन जुड़ाव जारी रहेगा।"

    सौरव गांगुली का ऐलान, ये 4 टीमों में से कोई एक टीम जीतेगी वर्ल्ड कप 2019 का खिताब

    सौरव गांगुली ने ऐलान किया है कि भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है। गांगुली को भरोसा है है कि ये टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती है और खासकर भारतीय टीम वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी।

    वर्ल्ड कप 2019 के लिए ICC ने चुने अंपायर और मैच रेफरी, पूरी लिस्ट

    वर्ल्ड कप के लिए ICC ने चुने अंपायर और मैच रेफरी, पूरी लिस्ट

    मैच रेफरी: क्रिस ब्रॉड, डेविड बून, एंडी पायक्रॉफ्ट, जेफ क्रो, रंजन मदुगल, रिची रिचर्डसन

    अंपायर: अलीम डार, कुमार धर्मसेना, एम. इरासमस, क्रिस गफाने, इयान गोल्ड, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, नाइजल लॉन्ग, ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड, सुंदरम रवि, पॉल रीफेल, रॉड टकर, जोएल विल्सन, माइकल गफ, रुचिरा पल्लियागुरुगे, पॉल विल्सन

    Advertisement

    वर्ल्ड कप 2019 के लिए यह है 15 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम, जानिए किन- किन खिलाड़ियों को मिली जगह

    वेस्टइंडीज

    जेसन होल्डर(कप्तान), क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, डेरेन ब्रावो, ईवन लुईस, फैबिएन एलेन, केमार रोच, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), ओशेन थोमस, शाइ होप, शेनन गैब्रेल, शेल्डॉन कॉटरेल और शिमरोन हेटमायर

    वर्ल्ड कप 2019 के लिए यह है 15 सदस्यीय न्यूजीलैंड टीम, जानिए किन- किन खिलाड़ियों को मिली जगह

    न्यूजीलैंड

    केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बाउल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, रॉस टेलर

    वर्ल्ड कप 2019 के लिए यह है 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानिए किन- किन खिलाड़ियों को मिली जगह

    ऑस्ट्रेलिया

    एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, झे रिचर्डसन, नाथन कूल्टर-नाइल, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन लियोन, एडम ज़ैम्पा

    Advertisement

    वर्ल्ड कप 2019 के लिए यह है 15 सदस्यीय बांग्लादेश की टीम, जानिए किन- किन खिलाड़ियों को मिली जगह

    बांग्लादेश

    मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्या सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन (उप कप्तान), मोहम्मद मिथुन, सब्बीर रहमान, मोसादेक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदीउद्दीन, मेहदीउद्दीन मुस्तफिजुर रहमान, अबू जैद

    वर्ल्ड कप 2019 के लिए यह है 15 सदस्यीय श्रीलंका की टीम, जानिए किन- किन खिलाड़ियों को मिली जगह

    श्रीलंका

    दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, कुसल परेरा, धनंजया डी सिल्वा, कुसल मेंडिस, इसुरु उडाना, मिलिंडा सिरिवर्दाना, अविष्का फर्नांडो, जीवन मेंडिस, लाहिरु थिरिमाने, जेफ्री वंडसेरे, नुवान प्रद्युम्न, नुवान प्रदीप।

    वर्ल्ड कप 2019 के लिए यह है 15 सदस्यीय इंग्लैंड की टीम, जानिए किन- किन खिलाड़ियों को मिली जगह

    इंग्लैंड 

    जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स, टॉम लेरान, जो डेनली, डेविड विली

    Advertisement

    वर्ल्ड कप 2019: देखें साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम,किस-किस को मिली जगह

    देखें साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम,किस-किस को मिली जगह:

    फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिच नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवाओ, ड्वन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, रैसी वेन डर डूसेन।

     

    वर्ल्ड कप 2019: देखें भारत की 15 सदस्यीय टीम,किस-किस को मिली जगह

    देखें भारत की 15 सदस्यीय टीम,किस-किस को मिली जगह

    विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा।

    वर्ल्ड कप 2019: देखें पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम,किस-किस को मिली जगह

    टीम: सरफराज अहमद (कप्तान व विकेटकीपर), आबिद अली, बाबर आजम, फखर जमान, इमाम उल हक, हैरिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, जुनैद खान और मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शोएब मलिक।
     
     

    Advertisement

    वर्ल्ड कप 2019: देखें अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टी,किस-किस को मिली जगह

    अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए गुलबदीन नायब को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा तेज गेंदबाज हामिद हसन की टीम में वापसी हुई है। अफगानिस्तान का पहला मैच एक जून को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। 

    टीम :

    गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दवालत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान।

    Load More

    इंग्लैंड की मेजबानी में 30 मई से खेले जानें वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए सभी 10 देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज के अलावा सभी टीमें पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर चुकी थी।

    बुधवार देर रात विंडीज ने भी अपने 15 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर दिया।

    Advertisement

    RELATED ARTICLES

    Advertisement
    Sports होम Special Live Cricket Video