AUSvsAFG: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से रौंदा,ये बने जीत के हीरो
-
Saurabh Sharma2019-06-01 10:30:15 - LAST UPDATED : Sun 02, 2019 12:58 0ndIST
मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया अपने आईसीसी वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत आज अफगानिस्तान के साथ काउंटी ग्राउंड पर होने वाले मैच के साथ करेगी। अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है। यह… Read More
Key Events
Scorecard
- हाईलाइट्स: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से रौंदा
- #AUSvAFG: डेविड वार्नर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- ऑस्ट्रेलिया ने अफ़ग़ानिस्तान को 7 विकटों से हराया, देखें स्कोरकार्ड
- WC 2019: इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही डेविड वॉर्नर ने ठोक दिया अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत
- अफ़ग़ानिस्तान - 207/10 (38.2) बनाम ऑस्ट्रेलिया, देखें स्कोरकार्ड
हाईलाइट्स: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से रौंदा
हाईलाइट्स: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से रौंदा
#AUSvAFG: डेविड वार्नर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
ब्रिस्टल, 2 जून - छुपी रुस्तम टीम का तमगा लेकर इंग्लैंड आई अफगानिस्तान आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में शानिवार को उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सकी और मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया के हाथों उसे सात विकेट से हार झेलनी पड़ी।
बल्लेबाजों के तमाम संघर्षो के बाद भी अफगानिस्तान 38.2 ओवरों में 207 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट होने से नहीं बच पाई। आस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 34.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वॉर्नर 89 रनों पर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 114 गेंदें खेलीं और आठ चौके लगाए। इस पारी के लिए वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने अफ़ग़ानिस्तान को 7 विकटों से हराया, देखें स्कोरकार्ड
अफ़ग़ानिस्तान - 207/10 (38.2)
मोहम्मद शह्ज़ाद - 0 (3), हज़रतुल्लाह - 0 (2), रहमत शाह - 43 (60), हशमातुल्ला शाहिदी - 18 (34), मोहम्मद नबी - 7 (22), गुल्बदिन नाएब - 31 (33), नजीबुल्लाह ज़ादरान - 51 (49), राशिद ख़ान - 27 (11), दौलत ज़ादरान - 4 (6), मुजीब उर रहमान - 13 (9), हामिद हसन - 1* (2)
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क - 1/31, पैट कमिन्स - 3/40, नाथन कूल्टर-नाइल - 0/36, मार्कस स्टोइनिस - 2/37, एडम ज़म्पा - 3/60
ऑस्ट्रेलिया
ऐरन फ़िंच - 66 (49), डेविड वार्नर - 89* (114), उस्मान ख्वाजा - 15 (20), स्टिव्हन स्मिथ - 18 (27), ग्लेन मैक्सवेल* - 4 (1)
अफ़ग़ानिस्तान गेंदबाजी
मुजीब उर रहमान - 1/45, हामिद हसन - 0/15, दौलत ज़ादरान - 0/32, गुल्बदिन नाएब - 1/32, मोहम्मद नबी - 0/32, राशिद ख़ान - 1/52
WC 2019: इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही डेविड वॉर्नर ने ठोक दिया अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत
छुपी रुस्तम टीम का तमगा लेकर इंग्लैंड आई अफगानिस्तान आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में शानिवार को उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सकी और मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया के हाथों उसे सात विकेट से हार झेलनी पड़ी।
बल्लेबाजों के तमाम संघर्षो के बाद भी अफगानिस्तान 38.2 ओवरों में 207 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट होने से नहीं बच पाई। आस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 34.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
208 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वार्नर ने मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 16.2 ओवरों में 96 रन जोड़े। मौजूदा विजेता ने पहला विकेट फिंच के रूप में खोया जो गुलबदीन नैब की धीमी गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में मुजीब उर रहमान को कैच दे बैठे। फिंच ने 49 गेंदों छह चौके और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए।
राशिद खान ने उस्मान ख्वाजा को 156 के कुल स्कोर पर आउट कर अफगानिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। ख्वाजा ने 20 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया के लिए चिंता की बात नहीं थी क्योंकि दूसरे सलामी बल्लेबाज वार्नर विकेट पर खड़े हुए थे और उन्हें अब उस बल्लेबाज का साथ मिला जिनके साथ वह एक साल का प्रतिबंध का समय काट कर आ रहे हैं। वार्नर और स्टीवन स्मिथ की जोड़ी ने बिना पीछे मुड़े अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। जीत के लिए जब आस्ट्रेलिया को तीन रनों की दरकार थी तभी स्मिथ 18 के निजी स्कोर पर मुजीब की गेंद पर आउट हो गए। अगली गेंद पर ग्लैन मैक्सवेल ने चौका मार आस्ट्रेलिया की जीत दिलाई।
वार्नर 89 रनों पर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 114 गेंदें खेलीं और आठ चौके लगाए। इस पारी के लिए वार्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले, टॉस हारने वाली आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का दबदबा रहा। उसने अफगानिस्तान के आठ विकेट 166 रनों पर ही गिरा दिए थे, लेकिन अंत में राशिद खान ने 11 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 27 रन बना अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया।
इसमें मुजीब (13) ने भी राशिद का साथ दिया। मुजीब के आउट होने के साथ ही अफगानिस्तान की पारी सिमट गई।
सिर्फ राशिद ही नहीं अफगानिस्तान को ठीक-ठाक स्कोर तक पहुंचाने में कुछ और बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। इनमें नाजीबुल्लाह जादरान का नाम भी है जो टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। नाजीबुल्लाह ने 49 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। रहमत शाह ने भी अहम 43 रन बनाए।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाली अफगानिस्तान ने अपने दो विकेट महज पांच रनों के कुल स्कोर पर खो दिए। यहां से रहमत और हसमातुल्लाह शाहिदी (18) ने टीम को 56 के कुल स्कोर तक पहुंचाया। शाहिदी, एडम जाम्पा की बेहतरीन गुगली में फंस गए।
रहमत भी 75 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। उनकी 60 गेंदों की पारी में छह चौके शामिल रहे। दो रन बाद मोहम्मद नबी (7) भी पवेलियन निकल लिए।
यहां जादरान और नैब ने सातवें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी से टीम की सम्मानजनक स्कोर की उम्मीदें लग गई थी जिन्हें मार्कस स्टोइनिस ने नैब को आउट कर तोड़ा। दो रन बाद जादरान भी स्टोइनिस का शिकार बने। दौलत जादरान को आउट कर पैट कमिंस ने अफगानिस्तान को आठवीं सफलता दिलाई।
यहां से मुजीब और राशिद ने तेजी से रन बनाने शुरू किए और टीम को 200 के पार हो ले गए। 205 के कुल स्कोर पर राशिद, जाम्पा की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। इसके बाद कमिंस ने मुजीब को अपना शिकार बना अफगानिस्तान का पुलिंदा बांधा।
आस्ट्रेलिया के लिए जाम्पा और कमिस ने तीन-तीन विकेट लिए। स्टोइनिस ने दो और मिशेल स्टार्क ने एक विकेट हासिल किया।
अफ़ग़ानिस्तान - 207/10 (38.2) बनाम ऑस्ट्रेलिया, देखें स्कोरकार्ड
अफ़ग़ानिस्तान - 207/10 (38.2)
मोहम्मद शह्ज़ाद - 0 (3), हज़रतुल्लाह - 0 (2), रहमत शाह - 43 (60), हशमातुल्ला शाहिदी - 18 (34), मोहम्मद नबी - 7 (22), गुल्बदिन नाएब - 31 (33), नजीबुल्लाह ज़ादरान - 51 (49), राशिद ख़ान - 27 (11), दौलत ज़ादरान - 4 (6), मुजीब उर रहमान - 13 (9), हामिद हसन - 1* (2)
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क - 1/31, पैट कमिन्स - 3/40, नाथन कूल्टर-नाइल - 0/36, मार्कस स्टोइनिस - 2/37, एडम ज़म्पा - 3/60
मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया अपने आईसीसी वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत आज अफगानिस्तान के साथ काउंटी ग्राउंड पर होने वाले मैच के साथ करेगी। अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है। यह टीम 250-280 के स्कोर को भी बचाने का दम रखती है। राशिद खान इसके आक्रमण की धुरी है जिन्होंने अपनी तेज स्पिन से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया है। राशिद का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उसने सही समय पर फॉर्म में वापसी की है। 2018 तक इस टीम को काफी कमजोर माना जा रहा था लेकिन 2019 में इस टीम ने भारत को भारत में हराया और फिर पाकिस्तान को 5-0 से मात दी।
साथ ही प्रतिबंध के बाद लौट रहे स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के आने से टीम मजबूत हो गई है। इन दोनों के आने से बल्लेबाजी को गहराई मिली है।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 20 hours ago