Advertisement

CWC 2023 LIVE, ENG vs NZ: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स

  • Saurabh Sharma2023-10-05 10:39:48
  • LAST UPDATED : Thu 05, 2023 12:16 0thIST

मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड औऱ पिछले दो बार बार रनरअप रही न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय… Read More

डेवोन कॉनवे समेत इन क्रिकेटरों ने न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में की है सबसे बड़ी साझेदारी 

अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप के ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड की टीम को 9  विकेटों से हरा दिया। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान डेवोन कॉनवे और युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र का रहा जिन्होंने शानदार 273  रनों की साझेदारी  कर न्यूजीलैंड की टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

ऐसे में आइये  जानते  है कुछ ऐसे न्यूजीलैंड की जोड़ियों के बारे में जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में बड़ी साझेदारी की है। 

273* - डेवोन कॉनवे और रचिन  रविंद्र  बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
168 - ली जर्मन और क्रिस हैरिस बनाम ऑस्ट्रलिया, चेन्नई,1996  
166*- ब्रेंडन  मैकुलम और मार्टिन  गुप्टिल  बनाम  जिम्बाम्बे, अहमदाबाद, 2011
160 - केन विलयम्सन   और रॉस  टेलर  बनाम  वेस्टइंडीज, मेनचेस्टर, 2019
149 - ग्लेंन  टर्नर और जॉन  पार्कर  बनाम  ईस्ट  अफ्रीका, बिर्मिंघम, 1975

Advertisement

CWC 2023: न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया, कॉनवे-रविंद्र ने जड़े विजयी शतक

न्यूज़ीलैंड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे ने नाबाद 152 रन और रचिन रविंद्र ने नाबाद 123 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 273 रनों की अटूट साझेदारी की।  

जीत की दहलीज पर न्यूज़ीलैंड की टीम, डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र की शानदार बल्लेबाजी जारी

अहमदाबाद में खेले जा रहे इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंडमैच में डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र  की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूज़ीलैंड की टीम जीत से महज 1 रन दूर खड़ी    है । 

रचिल न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने

अहमदाबाद में खेले जा रहे इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड मैच में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 2023  वर्ल्ड कप का दूसरा शतक लगा दिया। रचिल ने 83  गेंदों में का सामना करते हुए वर्ल्ड कप का दूसरा शतक जड़ दिया।

इसके साथ ही वह न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रचिन ने यह कारनामा 23 साल और 321 दिनों में पूरा किया।

इससे पहले यह रिकॉर्ड नाथन एस्टल और क्रिस हैरिस के नाम था। नाथन एस्टल ने जहां 1996  में इंग्लैंड के खिलाफ 24  साल और 152 दिनों  में शतक जड़ा था।वहीं क्रिस हैरिस ने 1996 में ही ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ 26 साल और 112 दिनों  में शतक जड़ा था। 

Advertisement

न्यूज़ीलैंड के नाम वर्ल्ड कप का पहला और दूसरा शतक ,रचिन रविंद्र ने लगायी सेंचुरी

अहमदाबाद में खेले जा रहे इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड मैच में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 2023  वर्ल्ड कप का दूसरा शतक लगा दिया। रचिन ने 82 गेंदों में का सामना करते हुए वर्ल्ड कप का दूसरा शतक जड़ दिया। 

अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में ही उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया। इसके साथ ही वह न्यूज़ीलैंड के सबसे कम उम्र में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

 इस दौरान उन्होंने डेवोन कॉनवे के साथ 200  रनों की साझेदारी कर डाली।  

30.4.ओवर बाद स्कोर-218/1

डेवोन कॉनवे ने लगाया 2023 वर्ल्ड कप का पहला शतक, जीत की ओर अग्रसर न्यूज़ीलैंड की टीम

अहमदाबाद में खेले जा रहे इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड मैच में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 2023 वर्ल्ड कप का पहला शतक अपने नाम कर लिया। कॉनवे ने 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

26.4 ओवर बाद स्कोर-198/1

रचिन और डेवोन कॉनवे शतक से चंद कदम दूर

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद में जारी वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे अपने शतक से महज चंद कदम दूर खड़े हैं।

डेवोन 90  रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं रचिन 77  रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

22 ओवर बाद स्कोर-168/1

Advertisement

रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे की शानदार बल्लेबाजी जारी, मजबूत स्थिति में न्यूज़ीलैंड की टीम 


इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे  ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 

रचिन ने 51 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 67 रन बनाये तो वहीं डेवोन कॉनवे  ने 50 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाये। 

17.3 ओवर बाद स्कोर-141/1

रचिन रविंद्र ने जड़ा अर्धशतक

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने इस वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड टीम की तरफ से पहला अर्धशतक जड़ दिया। रचिन ने 36  गेंदों में 53  रन बनाये। मोईन अली की गेंद पर छक्का लेकर उन्होंने अपना अर्धशतक लगाया। 

रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे ने ताबड़तोड़ चौके छक्के से उड़ाए इंग्लैंड के होश

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के क्रिकेटरों को फील्ड के चारो तरफ दौड़ाया।

रचिन ने जहां 32 गेंदों में 47 रन बनाये वहीं कॉनवे ने 29 गेंदों में 37 रन बनाये।

10 ओवर बाद स्कोर-81/1

Advertisement

रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे ने संभाली न्यूज़ीलैंड की पारी

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीम  के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अपना पहला विकेट गंवाने के बाद न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाल लिया।

5 ओवर बाद न्यूज़ीलैंड का स्कोर -27/1

डेवोन कॉनवे-14(17)

रचिन रविंद्र-22(18)

 

 

इंग्लैंड को मिली पहली सफलता, विल यंग को सैम करन ने भेजा पवेलियन

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीम  के बीच खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाज सैम करन ने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज विल यंग को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई।

विल यंग बिना खाता खोले इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को कैच थमा बैठे। 2 ओवर बाद स्कोर-10/1

डेवोन कॉनवे और विल यंग क्रीज पर , 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड  की तरफ से ओपनिंग करने  डेवोन कॉनवे  और विल यंग क्रीज पर मौजूद हैं। कान्वे ने अपने पारी की शुरुआत चौके से की। 

Advertisement

इग्लैंड क्रिकेट टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। इंग्लैंड के सभी 11 खिलाड़ी ने दहाईं के आंकड़े को पार किया। इसके साथ ही इंग्लैंड टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  वनडे  इतिहास (पुरुष/महिला) में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक पारी में सभी 11 खिलाड़ी ने दस या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को दिया 283 रनों का लक्ष्य , आदिल रशीद और वुड ने अंतिम ओवरों में किया कमाल

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने अंतिम ओवरों में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूज़ीलैंड की टीम को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य दिया।

आदिल रशीद और मार्क वुड क्रमशः 15 और 13 रन बनाकर नाबाद रहें। 

ट्रेंट बोल्ट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप का पहला ओवर डाला और इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल का आखिरी ओवर बोल्ट ने ही डाला था। वह इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक वर्ल्ड कप की आखिरी गेंद डाली और फिर उससे अगले वर्ल्ड कप की पहली गेंद डाली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के क्रेग मैकडरमॉट और श्रीलंका के नुवान कुलसेकरा ने ही यह कारनामा किया था। मैकडरमॉट ने 1987 वर्ल्ड कप की आखिरी गेंद डाली थी और 1992 वर्ल्ड कप की पहली गेंद। वहीं कुलसेकरा ने 2011 वर्ल्ड कप की आखिरी गेंद डाली औऱ 2015 वर्ल्ड कप की पहली गेंद डाली।

Advertisement

न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने मैदान पर इंग्लिश टीम को रुलाया, लगातार एक के बाद एक विकेट झटके

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

मिचेल सैंटनर ने जहां क्रिस वॉक्स को 11 रन पर चलता किया वहीं मैट हेनरी ने मैच का तीसरा विकेट अपने नाम किया। हेनरी ने सैम करन को 14 रन पर आउट किया। 

इंग्लिश पारी डगमगायी , एक के बाद एक विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड ने बैकफुट पर धकेला

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट लेकर इंग्लिश पारी को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। 

43 ओवर बाद स्कोर-239/7

रुट शतक से चूके , 77 रन बनाकर हुए आउट

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के ग्लेन फ़्लिप्स ने 77 रन के स्कोर पर रुट को  आउट कर शतक से वंचित कर दिया।

ग्लेन ने इस मैच का दूसरा विकेट लिया। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने अपना सातवां विकेट खो दिया। 

Advertisement

इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, बोल्ट ने किया लिविंगस्टोन को आउट

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के पहले मैच में ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लिश क्रिकेटर लिआम लिविंग स्टोन का विकेट लेकर अपनी टीम को छठी सफलता दिलाई।

लिविंगस्टोन 20  रन बनाकर आउट हुए। 39.3 ओवर बाद स्कोर-223/6

इंग्लैंड ने पूरा किया 200 रन

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लिश टीम ने बोर्ड पर 200 रन जोड़ लिए।

इस समय जो रुट और लिआम लिविंग स्टोन क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 37 ओवर बाद स्कोर-214/5

ग्रैहम गूच समेत इन क्रिकेटरों ने इंग्लैंड के लिए लगाए हैं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस

इंग्लैंड की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस लगाने वाले टॉप 5 क्रिकेटर 
9 -ग्रैहम  गूच 
7 - जो  रुट *
7 - ग्रैमी  हिक 
6 - केविन  पीटर्सन 
6 -इयान  बेल 

Advertisement

मैट हेनरी ने लिया मैच का तीसरा विकेट, बटलर को भेजा पवेलियन

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर 43 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार हुए।

टॉम लैथम ने बटलर का शानदार कैच पकड़कर इंग्लैंड को मैच का पांचवा झटका दिया। 

33.2 ओवर बाद स्कोर -188/5

रुट ने लगाया अर्धशतक, इंग्लिश पारी संभली

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट ने इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी वर्ल्ड कप के पहले मैच में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 57 गेंदों में 2023 वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक  लगाया। 

30 ओवर बाद स्कोर 166 /4

बटलर और रुट ने संभाली इंग्लिश पारी

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के पहले मैच में जो रुट और बटलर ने संभलकर खेलते हुए इंग्लैंड की डगमगाती पारी को संभाला।

इस समय रुट 49 रन और बटलर 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

29 ओवर बाद स्कोर -165/4

Advertisement

ग्लेन फ़्लिप्स ने मोईन अली को अपनी फिरकी में फंसाया , इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा

अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज ग्लेन फ़्लिप्स ने इंग्लिश बल्लेबाज मोईन अली को अपनी फिरकी में फंसा लिया।

उन्होंने मोईन को 11 रन के मामूली स्कोर पर आउट कर दिया। 22 ओवर बाद स्कोर 121/4

इंग्लैंड ने तेजी से गंवाए विकेट , न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने दिखाया फील्ड पर अपना जादू

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लिश टीम ने एक के बाद एक विकेट गंवा दिया।

न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने फील्ड पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। इंग्लैंड की तरफ से जो रुट और मोईन अली क्रीज पर मौजूद हैं। 

रचिन रवींद्र ने इंग्लैंड को दिया तीसरा झटका , हैरी ब्रूक को किया आउट

अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज रचिन रवींद्र ने इंग्लिश टीम को तीसरा झटका दिया।

उन्होंने हैरी ब्रूक को डेवोन कॉनवे के हाथ कैच करा अपनी टीम को तीसरी सफलता दिलाई।

17 ओवर बाद स्कोर -94/3

Advertisement

नए बल्लेबाज हैरी ब्रूक बल्लेबाजी के लिए मैदान पर मौजूद , इंग्लिश टीम ने गंवाया दो विकेट

अहमदाबाद में खेले जा रहे इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड मैच में बेयरस्टो के आउट होने के बाद नये बल्लेबाज हैरी ब्रूक बल्लेबाजी करने आये हैं। इंग्लिश टीम ने इस मुकाबले में अब तक 2 विकेट गंवा दिया है।

16 ओवर बाद इंग्लैंड का स्कोर-79/2

मिचेल सैंटनर ने न्यूज़ीलैंड को दिलाई दूसरी सफलता

न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने वर्ल्ड कप का दूसरा विकेट लिया। उन्होंने तेजी से रन बना रहे बल्लेबाज बेयरस्टो को डिरेल मिचेल के हाथों 33 रन पर कैच करा इंग्लिश टीम को जोरदार धक्का  दिया। 

जो रुट और बेयरस्टो मैदान पर बल्लेबाजी के लिए मौजूद

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी मैच में नए बल्लेबाज जो रुट, बेयरस्टो के साथ मिलकर  इंग्लैंड की बल्लेबाजी को लीड कर रहे हैं। 11 ओवर बाद स्कोर -54/1

जो रुट-32(30)

बेयरस्टो-6(9)

 

Advertisement

मैट हेनरी ने लिया वर्ल्ड कप का पहला विकेट, मलान को किया आउट

न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी ने वर्ल्ड कप का पहला विकेट अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान को आउट कर दिया। 

मलान 24 गेंदों में 14 रन बनाकर हेनरी का शिकार बने। मलान हेनरी की गेंद पर टॉम लाथम को कैच थमा बैठे। 

8 ओवर बाद स्कोर -41/1

बेयरस्टो और मलान की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन जारी , न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों को रुलाया

अहमदाबाद में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने अपने शानदार खेल की बदौलत इंग्लैंड की टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है।

दोनों ही खिलाड़ियों ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाकर न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों को पूरी तरह से तंग किया। 7 ओवर बाद इंग्लैंड का स्कोर -39/0
बेयरस्टो -23(20)
मलान -14(23)

ENG vs NZ: 6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 35/0

इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली है। बेयरस्टो और मलान की जोड़ी 6 ओवर तक 35 रन जोड़ चुकी है।

Advertisement

इंग्लैंड की बेहतरीन शुरुआत

वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की है। जॉनी बेयरस्टो ने पहले ओवर में ही ताबड़तोड़ शॉट खेलकर टीम को सधी शुरुआत दिलाई। 1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर -12/0

डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो पिच पर , वर्ल्ड कप का पहला गेंद खेलने को तैयार

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान मैदान पर बल्लेबाजी करने आये हैं। बेयरस्टो ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर छक्का जड़कर बेहतरीन शुरुआत की। 

ICC World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड ने जीता टॉस , गेंदबाजी करने का लिया फैसला

न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था।

 

न्यूज़ीलैंड प्लेइंग XI : डेवन  कान्वे , विल  यंग , रचीं  रविंद्र , डेरिल  मिचेल , टॉम  लाथम (विकेटकीपर), ग्लेंन  फिलिप्स , मार्क चैपमैन , मैट  हेनरी , मिचेल  सेंटनर ,जेम्स  नीशाम , ट्रेंट  बोल्ट 

इंग्लैंड प्लेइंग XI : जॉनी  बेयरस्टो , डेविड  मलान , जो  रुट , हैरी  ब्रूक , जोस  बटलर (विकेटकीपर), लिआम लिविंगस्टोन , मोईन  अली , सैम करन , क्रिस  वॉक्स , आदिल रशीद , मार्क वुड 

Advertisement

इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। स्टोक्स कुल्हे की चोट से झूझ रहे हैं, जिसकी जानकारी कप्तान जोस बटलर ने मैच की पूर्व संध्या पर दी। उनकी जगह हैरी ब्रूक टीम में आ सकती है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम नियमित कप्तान केन विलियमसन औऱ टिम साउदी के बिना उतरेगी। विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम कीवी टीम की कमान संभालेंगे। 

टीमें

इंग्लैंड संभावित XI: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड संभावित XI: डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

CWC 2023: ट्रेंट बोल्ट इतिहास रचने के करीब, न्यूजीलैंड के 4 गेंदबाज ही बना पाए हैं ये रिकॉर्ड

ट्रेंट बोल्ट को वनडे में 200 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की दरकार है। न्यूजीलैंड के लिए इस आंकड़े तक सिर्फ चार ही गेंदबाज पहुंच पाए हैं, जिसमें काइल मिल्स (240), टिम साउदी (214), क्रिस हैरिस (203) और क्रिस केर्न्स का नाम शामिल है। 

आज होगा 2023 वर्ल्ड कप का आगाज, जानें इंग्लैंड-न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे में इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें 95वें बार भिड़ी हैं और दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी है। इसमें से इंग्लैंड ने 45 मैच और न्यूजीलैंड ने 44 मैच जीते हैं, 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं और 2 टाई।  वहीं सिर्फ अगर वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबलों की बात की जाए तो इसमें न्यूजीलैंड आगे है। दोनों के बीच इस मेगा टूर्नामेंट में अब तक 10 मैच हुए हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 5 और इंग्लैंड ने 4 जीते हैं और एक मैच टाई रहा है।

Advertisement
Load More

मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड औऱ पिछले दो बार बार रनरअप रही न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। 

Advertisement

Tags

RELATED ARTICLES

Advertisement