CWC 2023 LIVE, ENG vs NZ: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स
-
Saurabh Sharma2023-10-05 10:39:48 - LAST UPDATED : Thu 05, 2023 12:16 0thIST
मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड औऱ पिछले दो बार बार रनरअप रही न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय… Read More
Key Events
Scorecard
- डेवोन कॉनवे समेत इन क्रिकेटरों ने न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में की है सबसे बड़ी साझेदारी
- CWC 2023: न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया, कॉनवे-रविंद्र ने जड़े विजयी शतक
- जीत की दहलीज पर न्यूज़ीलैंड की टीम, डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र की शानदार बल्लेबाजी जारी
- रचिल न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने
- न्यूज़ीलैंड के नाम वर्ल्ड कप का पहला और दूसरा शतक ,रचिन रविंद्र ने लगायी सेंचुरी
डेवोन कॉनवे समेत इन क्रिकेटरों ने न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में की है सबसे बड़ी साझेदारी
अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप के ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड की टीम को 9 विकेटों से हरा दिया। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान डेवोन कॉनवे और युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र का रहा जिन्होंने शानदार 273 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड की टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
ऐसे में आइये जानते है कुछ ऐसे न्यूजीलैंड की जोड़ियों के बारे में जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में बड़ी साझेदारी की है।
273* - डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
168 - ली जर्मन और क्रिस हैरिस बनाम ऑस्ट्रलिया, चेन्नई,1996
166*- ब्रेंडन मैकुलम और मार्टिन गुप्टिल बनाम जिम्बाम्बे, अहमदाबाद, 2011
160 - केन विलयम्सन और रॉस टेलर बनाम वेस्टइंडीज, मेनचेस्टर, 2019
149 - ग्लेंन टर्नर और जॉन पार्कर बनाम ईस्ट अफ्रीका, बिर्मिंघम, 1975
CWC 2023: न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया, कॉनवे-रविंद्र ने जड़े विजयी शतक
न्यूज़ीलैंड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे ने नाबाद 152 रन और रचिन रविंद्र ने नाबाद 123 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 273 रनों की अटूट साझेदारी की।
जीत की दहलीज पर न्यूज़ीलैंड की टीम, डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र की शानदार बल्लेबाजी जारी
अहमदाबाद में खेले जा रहे इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंडमैच में डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूज़ीलैंड की टीम जीत से महज 1 रन दूर खड़ी है ।
रचिल न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने
अहमदाबाद में खेले जा रहे इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड मैच में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 2023 वर्ल्ड कप का दूसरा शतक लगा दिया। रचिल ने 83 गेंदों में का सामना करते हुए वर्ल्ड कप का दूसरा शतक जड़ दिया।
इसके साथ ही वह न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रचिन ने यह कारनामा 23 साल और 321 दिनों में पूरा किया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड नाथन एस्टल और क्रिस हैरिस के नाम था। नाथन एस्टल ने जहां 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ 24 साल और 152 दिनों में शतक जड़ा था।वहीं क्रिस हैरिस ने 1996 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 साल और 112 दिनों में शतक जड़ा था।
न्यूज़ीलैंड के नाम वर्ल्ड कप का पहला और दूसरा शतक ,रचिन रविंद्र ने लगायी सेंचुरी
अहमदाबाद में खेले जा रहे इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड मैच में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 2023 वर्ल्ड कप का दूसरा शतक लगा दिया। रचिन ने 82 गेंदों में का सामना करते हुए वर्ल्ड कप का दूसरा शतक जड़ दिया।
अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में ही उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया। इसके साथ ही वह न्यूज़ीलैंड के सबसे कम उम्र में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
इस दौरान उन्होंने डेवोन कॉनवे के साथ 200 रनों की साझेदारी कर डाली।
30.4.ओवर बाद स्कोर-218/1
मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड औऱ पिछले दो बार बार रनरअप रही न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।