Advertisement

Cricket World Cup 2023 Match 24: ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स

  • Saurabh Sharma2023-10-24 23:33:19
  • LAST UPDATED : Tue 24, 2023 11:33 0thIST

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच बुधवार (25 अक्टूबर) को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला… Read More

CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड के 309 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों को विशाल अंतर से हराया। ऑस्ट्रेलिया के 399 रन के जवाब में नीदरलैंड 90 रन पर ढेर हो गई है। वर्ल्ड कप में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया बड़ी जीत से 2 विकेट दूर

ऑस्ट्रेलिया बड़ी जीत के करीब, नीदरलैंड का स्कोर 87-8

CWC 2023: ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा

ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया। मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 106 रन की पारी खेली।

CWC 2023: बास डी लीडे एक वनडे में सबसे ज्यादा रन देने वाले खिलाड़ी बने

नीदरलैंड के बास डी लीडे ने वनडे में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने कोटे के 10 ओवर में उन्होंने 115 रन दिए औऱ 2 विकेट लिए

Advertisement

CWC 2023: मैक्सवेल-वॉर्नर ने ठोके शतक, ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को दिया 400 रनों का विशाल लक्ष्य

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (104) और ग्लेन मैक्सवेल (106 ) की तूफानी पारियों के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 399 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिये हैं। वॉर्नर और मैक्सवेल के अलावा स्टीव स्मिथ (71), और मार्नस लाबुशेन (62) ने अच्छी पारी खेली। वहीं नीदरलैंड्स लोगन वान बीक ने 4 विकेट, बास डी लीडे ने 2 विकेट औरआर्यन दत्त ने 1 विकेट झटका। 

CWC 2023: डेविड वॉर्नर ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी की

डेविड वॉर्नर ने 93 गेंदों में 11 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली। यह इस वर्ल्ड कप में वॉर्नर का लगातार दूसरा और वनडे करियर का 22वां शतक है।

वनडे में सबसे तेज 22 वनडे शतक जड़ने के मामले में वॉर्नर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 153 पारियों में यह कारनामा कर के एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा है। डी विलियर्स ने 22 शतक पूरा करने के लिए 186 पारी खेली थी। इस लिस्ट में 126 पारी के साथ हाशिम अमला पहले और 143 पारी के साथ विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं।  

इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में 23वीं पारी में यह वॉर्नर का छठा शतक है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की, जिन्होंने 44 पारी में छह शतक जड़े थे। वर्ल्ड कप में 22 पारी में सात शतक के साथ रोहित शर्मा इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

CWC 2023: डेविड वॉर्नर ने जड़ा शतक, 39 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 266-4

डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हुए शतक जड़ दिया है। यह इस टूर्नामेंट में उनका लगातार दूसरा शतक है, 39 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 266-4

Advertisement

AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, मार्नस लाबुशेन 62 रन बनाकर हुए आउट

मार्नस लाबुशेन 47 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। लाबुशेन का विकेट बेस डी लीडे ने हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36.1 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 244 रन हो चुका है।

AUS vs NED: 28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 180 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 28 ओवर के बाद 180 रन बना लिये हैं। आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ 71 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मैदान पर वॉर्नर और लाबुशेन की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है।

AUS vs NED: मिचेल मार्श हुए आउट, 5 ओवर के बाद 30 रन हुआ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

मिचेल मार्श को लोगन वान बीक ने आउट करके पवेलियन भेज दिया है। वह 9 रन बनाकर आउट हुए

Advertisement

CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI में हुआ बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। अनफिट होने के कारण मार्कस स्टोइनिस बाहर हो गए हैं और कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है। नीदरलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम जाम्पा।

नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग XI

जीत की पटरी पर लौटी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम नीदरलैंड के खिलाफ अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है। ट्रेविस हेड टीम के साथ जुड़ गए हैं औऱ उन्होंने मंगलवार को नेट्स में जमकर बल्लेबाजी भी की। साउथ अफ्रीका दौरे पर लगी चोट के कारण हेड ऑस्ट्रेलिया के पहले चार मैच में नहीं खेल पाए थे। हेड अगर टीम में आते हैं तो मार्नस लाबुशेन को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं मिचेल मार्श नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

वहीं नीदरलैंड की टीम अपनी विजयी कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। जिस टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया और श्रीलंका को कड़ी टक्कर दी, वही 11 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकती है। 

टीमें 

ऑस्ट्रेलिया (संभावित प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन/ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।

नीदरलैंड (संभावित प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

CWC 2023: मिचेल स्टार्क लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने से 2 विकेट दूर

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास बुधवार (25 अक्टूबर) को नीदरलैंड के खिलाफ दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडिटम में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। स्टार्क अगर इस मुकाबले में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में लसिथ मलिंगा को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।

स्टार्क ने वर्ल्ड कप करिय़र में में खेले गए 22 पारियों में 55 विकेट चटकाए हैं, वहीं मलिंगा के नाम 28 पारियों में 56 विके्ट दर्ज हैं। इस टूर्नामेंट में विकेट के मामले में पहले स्थान पर ग्लेन मैक्ग्राथ हैं, जिन्होंने 71 विकेट लिए हैं, वहीं 68 विकेट के साथ मुथैया मुरलीधरन दूसरे स्थान पर हैं।

Advertisement
Load More

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच बुधवार (25 अक्टूबर) को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। चार मैच में दो जीत और दो हार के साथ ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स  टेबल में चौथे स्थान पर हैं। वहीं नीदरलैंड को चार मैच में से एक में जीत मिली है टेबल में टीम सातवें नंबर पर काबिज है।  

Advertisement

Tags

RELATED ARTICLES

Advertisement