Advertisement

Cricket World Cup 2023 Match 7: इंग्लैंड-बांग्लादेश के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स

  • Saurabh Sharma2023-10-10 08:59:54
  • LAST UPDATED : Tue 10, 2023 08:59 0thIST

इंग्लैंड औऱ बांग्लादेश के बीच मंगलवार (10 अक्टूबर) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सातवां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के… Read More

CWC 2023: इंग्लैंड ने खोला जीत का खाता, बांग्लादेश को 137 रनों से रौंदा

डेविड मलान के तूफानी शतक औऱ रीस टॉप्ले की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 137 रनों से हरा दिया। 

Advertisement

CWC 2023: आखिरी 5 ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 145 रनों की दरकार

आखिरी 5 ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 145 रनों की दरकार। पुछल्ले बल्लेबाज तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम क्रीज पर। बांग्लादेश 220-8

CWC 2023: बांग्लादेश की बहुत खराब शुरूआत

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत काफी खराब रही है। तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांते, कप्तान शाकिब अल हसन औऱ मेहदी हसन मिराज  सिंगल डिजिट स्कोर में आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। बांग्लादेश का स्कोर 49-4

CWC 2023: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को दिया 365 रनों का विशाल लक्ष्य

डेविड मलान के धमाकेदार शतक के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 
इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही और मलान ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े। इसके बाद मलान और जो रूट ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की। 

बेयरस्टो ने 107 गेंदों में 16 चौको और 5 छक्कों की मदद से 140 रन बनाए। यह वनडे वर्ल्ड कप में उनका पहला शतक है। रूट ने 68 गेंदों में 82 रन और बेयरस्टो ने 59 गेंदों में 52 रन बनाए। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए। 

बांग्लादेश के लिए महेदी हसन ने 4 विकेट, शोरफुल इस्लाम ने 3 विकेट, वहीं कप्तान शाकिब अल हसन और तस्कीन अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया।
 

Advertisement

CWC 2023: डेविड मलान सबसे तेज 6 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने

इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड मलान ने अपना शतक पूरा कर लिया है। वनडे वर्ल्ड कप में मलान का यह पहला शतक है औऱ वनडे में छठा। वह वनडे में सबसे तेज 6 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने सिर्फ 23 23 पारियों में यह कारनामा किया है।

सबसे तेज छह वनडे शतक (पारी के हिसाब से)

23 - डेविड मलान

27-इमाम-उल-हक

29- उपुल थरंगा

32- बाबर आजम

34- हाशिम अमला 

CWC 2023: डेविड मलान ने जड़ा अर्धशतक

डेविड मलान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मलान ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर इंग्लैंड को शानदार शुरूआत दी है। इंग्लैंड का स्कोर 14 ओवर के बाद 89-0

CWC 2023: बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग XI

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हुआ है और मोईन अली की जगह रीस टॉप्ले को मौका मिला है। वहीं बांग्लादेश टीम में महमूदुल्लाह की जगह महेदी हसन को शामिल किया गया है।

टीमें:

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ले।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

Advertisement

CWC 2023: बल्लेबाजी या फील्डिंग, टॉस जीतकर कप्तान क्या करना चाहेंगे?

धर्मशाला में पिछले 10 साल में 5 पूरे वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें चार बार पहले फील्डिंग करने वाली टीम जीती है। इंग्लैंड ने साल 2013 में यहां खेले गए मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी, उस मुकाबले में इयान बेल ने शानदार शतक जड़ा था। 

CWC 2023: इंग्लैंड-बांग्लादेश का वर्ल्ड कप में कैसा रहा है रिकॉर्ड?

इंग्लैंड औऱ बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप में कुल चार मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें दोनों ही टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। इंग्लैंड ने 2007 और 2019 वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले जीते थे, वहीं बांग्लादेश ने 2011 औऱ 2015 वर्ल्ड कप में हुए मैच में जीते थे। 

Load More

इंग्लैंड औऱ बांग्लादेश के बीच मंगलवार (10 अक्टूबर) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सातवां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा। बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को मात दी थी, वहीं मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Tags

RELATED ARTICLES