Advertisement
Advertisement
Advertisement

Cricket World Cup 2023 Match 8: पाकिस्तान-श्रीलंका के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स

  • Saurabh Sharma2023-10-10 11:49:36
  • LAST UPDATED : Tue 10, 2023 11:51 0thIST

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मंगलवार (10 अक्टूबर) को हैदाराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 2023 का आठवां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के… Read More

पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया , चार बल्लेबाजों ने लगाया शतक

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 345 रनों का विशाल लक्ष्य 48.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई टीम इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती हो।

वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार चार बल्लेबाजों ने शतक लगाया। मेंडिस और समरविक्रमा ने जहा श्रीलंकाई टीम के लिए शतक लगाया वहीं मोहम्मद रिज़वान और अब्दुलाह शाफिक ने पाकिस्तान के लिए शतक लगाया। 

Advertisement

मोहम्मद रिज़वान ने लगाई सेंचुरी, वर्ल्ड कप के इतिहास में एक ही मैच में बने चार शतक 

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने शतक लगा दिया। रिज़वान ने 97 गेंदों में शतक जड़ा।वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही मैच में चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ा हो।

इस मैच में श्रीलंका की तरफ से मेंडिस और समरविक्रमा ने शतक लगाया तो वहीं पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्लाह शाफिक और अब रिज़वान ने शतक लगाया। पाकिस्तान की टीम लक्ष्य से 69 रन दूर है। पाकिस्तान की टीम जीत से चंद कदम दूर खड़ी है। 

41.1 ओवर के बाद 276/3     

भारतीय धरती पर सबसे तेज शतक बनाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने अब्दुल्लाह शफीक

पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। शफीक ने 103 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। बता दें कि इस मुकाबले में शफीक को इमाम उल हक की जगह मिला था। 
शफीक पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने भारत में वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में शतक जड़ा है। इसके अलावा वह श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। पाकिस्तान के लिए 36 साल बाद किसी ने यह कारनामा किया है। 
वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के लिए शतक
102* - इमरान खान, लीड्स, 1983
103 - जावेद मियांदाद, हैदराबाद (सिंध),1987
100 - सलीम मलिक, फ़ैसलाबाद, 1987
113 - अब्दुल्ला शफीक, हैदराबाद, 2023*

रिज़वान शतक के करीब,पाकिस्तान मजबूत स्थिति में

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान शतक के करीब पहुँच गए है।  रिज़वान अभी 75 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं अन्य बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने इससे पहले शतक जड़ दिया लेकिन दुर्भाग्यवश वह मथीशा पथीराना की गेंद पर 113 रन बनाकर आउट हो गए। 

35.2 ओवर के बाद 231/3

Advertisement

अब्दुल्लाह शफीक ने जड़ा पचासा , पाकिस्तान ने पूरे किये 100 रन

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज अब्दुलाह शफीक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। अब्दुलाह शफीक अभी 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पाकिस्तान की टीम ने 22 ओवर में 122/2 रन बना लिए हैं।  

पाकिस्तान ने 50 रन पूरे  किये, अब्दुल्लाह शफीक ने पारी को संभाला 

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज अब्दुलाह शफीक और मोहम्मद रिज़वान ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 13 ओवर के बाद 61 रन पहुंचा दिया। अब्दुल्लाह शफीक 29 रन जबकि मोहम्मद रिज़वान 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, इमाम उल हक़ बने मधुशंका का शिकार

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तानी टीम को इमाम उल हक़ के रूप में पहला झटका लगा। इमाम उल हक़ को 12 रन पर मधुशंका ने कुसल परेरा के हाथो कैच कराया। 

Advertisement

श्रीलंका ने पाकिस्तान को दिया 345 रनों का लक्ष्य, मेंडिस-समरविक्रमा ने लगाया शतक 

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शतक लगाए। मेंडिस ने 65 गेंदों में शतक जड़ा तो वहीं समरविक्रमा ने 82 गेंदों में शतक जड़ दिया।

इस दौरान मेंडिस श्रीलंका की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। 

श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा, समरविक्रमा हुए आउट

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में हसन अली ने सदीरा समरविक्रमा को 108 रन पर आउट कर श्रीलंका को सातवां झटका दिया। समरविक्रमा को 108 के स्कोर पर हसन अली ने रिज़वान  के हाथो कैच कराया। 

47.5 ओवर के बाद 335/7

श्रीलंका का छठा विकेट गिरा , दसून शानका हुए आउट

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में शाहीन अफरीदी ने कैप्टन दसून शानका को 12 रन पर आउट कर श्रीलंका को छठा झटका दिया। शनाका को 12 के स्कोर पर शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम के हाथो कैच कराया। 

Advertisement

सदीरा समरविक्रमा ने जड़ा शतक, 300  के पार पहुंची श्रीलंका की टीम 

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद में चल रहे मैच में शतक जड़ दिया। यह इस मैच का किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज द्वारा लगाया गया दूसरा शतक था। समरविक्रमा ने 82  गेंद खेलते हुए शानदार शतक जड़ा।

श्रीलंका की टीम ने बल्लेबाजों की शानदार प्रदर्शन की बदौलत 300  का आंकड़ा पार कर लिया। 46 ओवर के बाद 321/5

मेंडिस ने तोडा संगकारा का रिकॉर्ड, महज 65 गेंदों में ही पूरा किया शतक

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद में चल रहे मैच में श्रीलंका की ओर से वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक जड़ दिया। मेंडिस ने इस दौरान संगकारा का वर्षों पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

संगकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए मात्र 70 गेंदों में शतक जड़ा था वहीं मेंडिस ने यह कारनामा महज 65 गेंदों में ही कर दिया। मेंडिस ने 77  गेंदों में 14 चौके और 6 छक्के की मदद से 122 रन की शानदार पारी खेली। 

पाकिस्तान को मिली चौथी सफलता, चरित असलंका 1 रन बनाकर आउट 

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में हसन अली  ने श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असलंका को आउट कर पकिस्तान को मैच में चौथी सफलता दिलाई।असलंका 1 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर मोहम्मद रिज़वान को कैच दे बैठे। 

Advertisement

श्रीलंका को लगा तीसरा झटका, हसन अली ने मेंडिस को भेजा पवेलियन

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में हसन अली ने आखिरकार एक लम्बी साझेदारी के बाद बल्लेबाज कुसल मेंडिस को आउट कर पकिस्तान को तीसरी सफलता दिलाई। मेंडिस को 122 के स्कोर पर कुसल मेंडिस ने इमाम उल हक़ के हाथो कैच कराया। 

28.5 ओवर के बाद स्कोर-  218/3

इंफार्म मेंडिस ने लगाया शतक, पाक गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में कुसल मेंडिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 65 गेंदों में ही शतक ठोक दिया। मेंडिस ने इस दौरान मैदान के चारो तरफ चौके छक्कों की बरसात करते हुए शतक लगा दिया।

मेंडिस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वर्ल्ड कप का सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। 27 ओवर के बाद 199/2 

इंफार्म मेंडिस की शानदार बल्लेबाजी , श्रीलंका ने किया 150 का आंकड़ा पार

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पाक-श्रीलंका वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने ताबड़तोड़ चौके-छक्के जड़ श्रीलंका की टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।वहीं अन्य बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। 23 ओवर के बाद 166/2

कुसल मेंडिस-79(55)

सदीरा समरविक्रमा- 28(19)


 

Advertisement

अर्धशतक जड़कर आउट हुए निसंका , श्रीलंका ने किया 100 का आंकड़ा पार

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पाक-श्रीलंका वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका की टीम को निसंका के रूप में दूसरा झटका लगा। निसंका को शादाब खान ने अब्दुल्लाह शफीक के हाथो 61 रन पर कैच कराया।

इससे पहले निसंका ने अपना अर्धशतक पूरा किया। श्रीलंका की टीम ने 100 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। 17.2 ओवर बाद स्कोर-107/2

कुसल मेंडिस और निशंका की शानदार बल्लेबाजी , दूसरे विकेट के लिए तरसे पाक गेंदबाज

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पाक-श्रीलंका वर्ल्ड कप मैच में बल्लेबाज पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकन टीम को 12 ओवर के बाद 73 रन पर पहुंचा दिया है।  

पाकिस्तान को मिली पहली सफलता, कुसल परेरा हुए आउट

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पाक-श्रीलंका वर्ल्ड कप मैच में हसन अली ने श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल परेरा को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। परेरा को हसन अली ने मोहम्मद रिज़वान के हाथो कैच कराया। 

1.4 ओवर बाद स्कोर-5/0 

Advertisement

पथुम निसंका और कुसल परेरा ने श्रीलंका को दिलाई सधी शुरुआत, 1 ओवर बाद 4/0

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पाक-श्रीलंका वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसंका और कुसल परेरा ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई है। श्रीलंका का स्कोर-4/0

CWC 2023: पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने पहले चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI में हुए बदलाव

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंकाई टीम में महीश तीक्षणा की वापसी हुई है, जो चोट के कारण बाहर थे और उन्हें कसुन रजिथा की जगह मौका मिला है। 

पाकिस्तान प्लेइंग 11: इमाम-उल-हक़, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, बाबर आज़म (c), मोहम्मद रिज़वान, सऊद शकील, इफ़्तिख़ार अहमद, शादाब ख़ान, मोहम्मद नवाज़, हसनअली, शाहीन शाह अफ़रीदी, हारिस रउफ

श्रीलंका प्लेइंग 11:पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डीसिल्वा, दसून शानका (c), दुनिथ वेल्लालगे, महीश थीक्षणा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना

CWC 2023: ये हो सकती है पाकिस्तान-श्रीलंका की प्लेइंग XI

टीमें

पाकिस्तान (संभावित प्लेइंग इलेवन): फखर जमान/अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

श्रीलंका (संभावित प्लेइंग इलेवन): कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेल्लागे /दिलशान मधुशंका, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।

Advertisement

CWC 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को कभी नहीं हरा पाया श्रीलंका, देखें आंकड़े

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कुल 156 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पाकिस्तान ने 92 और श्रीलंका ने 59 मैच जीते हैं, वहीं 1 मैच टाई और 4 बिना नजीते के खत्म हुए हैं। वहीं अगर वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड की बात की जाए तो श्रीलंका की टीम आजतक पाकिस्तान को नहीं हरा पाई है। दोनों के बीच इस टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 7 जीते हैं और 1 टाई रहा है। 

Load More

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मंगलवार (10 अक्टूबर) को हैदाराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 2023 का आठवां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को हराया था, वहीं श्रीलंका को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Tags

RELATED ARTICLES