Advertisement
Advertisement
Advertisement

Cricket World Cup 2023 Match 9: भारत-अफगानिस्तान के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स

  • Saurabh Sharma2023-10-10 18:53:00
  • LAST UPDATED : Tue 10, 2023 06:53 0thIST

भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 9वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला… Read More

CWC 2023: भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंंदा

कप्तान रोहित शर्मा (131) के शानदार शतक और जसप्रीत बुमराह (39-4) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। यह भारत की लगातार दूसरी जीत और अफगानिस्तान की लगातार दूसरी हार है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। 

Advertisement

CWC 2023: भारत को जीत के लिए 41 रनों की दरकार

29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन, भारत को जीत के लिए 41 रनों की दरकार। विराट कोहली (34) और श्रेयस अय्यर (4) की जोड़ी क्रीज पर।

रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, वर्ल्ड कप में सात शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में शतक जड़ दिया।रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सात शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने।  भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में इसके साथ उन्होंने सबसे तेज़ शतक भी लगा दिया। 18.2 ओवर बाद स्कोर 155/0

रोहित शर्मा ने बनाया अर्धशतक, बनाये एक के बाद एक वर्ल्ड रिकॉर्ड

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अर्धशतक बनाने के साथ ही एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने इस मैच में अबतक तीन छक्के जड़े। इसके साथ ही  तीनो फार्मेट को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 553  छक्के के साथ सबसे ज्यादा  छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

रोहित ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।9 ओवर बाद स्कोर 87/0 

Advertisement

रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महज 19 पारियों में ही बनाया 1000 रन

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा ने 22 रन पूरा करते ही वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित संयुक्त रूप से डेविड वार्नर के साथ सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित ने यह कारनामा वर्ल्ड कप की 19  पारियों में ही हासिल कर लिया। रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का कीर्तिमान अपने नाम करने के लिए सिर्फ 3 छक्कों की दरकार है।अब तक रोहित तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 551 छक्के जड़ चुके हैं।

5 ओवर बाद स्कोर 37/0

रोहित और ईशान ने भारत को दी अच्छी शुरुआत, 273  रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। भारतीय टीम 273 रनों जा पीछा है कर रही है। 

1 ओवर बाद स्कोर 2/0

CWC 2023:अफगानिस्तान ने भारत को दिया 273 रनों का लक्ष्य, शाहिदी और उमरज़ई ने जड़ा अर्धशतक

कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अज़मतुल्लाह उमरज़ई के शानदार अर्धशतकों के दम पर अफगानिस्तान ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारत को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया है। अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

अफगानिस्तान की शुरूआत खास नहीं रही और 63 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। इसके बाद शाहिदी और उमरज़ई ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की। शाहिदी ने 88 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 80 रन बनाए। वहीं उमरज़ई ने 69 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े। जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने निर्धारित ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। 

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया।

Advertisement

भारत को मिली आठवीं सफलता,बुमराह ने राशिद को भेजा पवेलियन

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज राशिद खान को जसप्रीत बुमराह ने 16 रन पर कुलदीप यादव के हाथों कैच करा अफ़ग़ानिस्तान को आठवां झटका दे दिया। बुमराह ने अब तक मैच में 4 विकेट झटके। 

अफगानिस्तान ने एक के बाद खोये एक विकेट, 48 ओवर बाद स्कोर 261/7

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने एक के बाद एक विकेट गंवा 48 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 261 रन बना लिए हैं। 

40 ओवर बाद अफ़ग़ानिस्तान ने बनाया 211 रन

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफगानिस्तान की टीम ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 40 ओवर बाद 211/4 रन बना लिया। 

Advertisement

हशमतुल्लाह शाहिदी ने जड़ा अर्धशतक, अफ़ग़ानिस्तान का चौथा विकेट गिरा

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी ने अर्धशतक ठोक दिया। इस बीच अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई को 62 के स्कोर पर  हार्दिक पंड्या ने बोल्ड कर दिया।

हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई  ने अफ़ग़ानिस्तान की टीम के लिए 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी की। 35 ओवर के बाद 189/4

अजमतुल्लाह उमरजई ने जड़ा अर्धशतक, अफ़ग़ानिस्तान ने बनाये 173 रन 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने अर्धशतक ठोक दिया। अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 गेंद खेलते हुए अर्धशतक बना दिया। 

33 ओवर के बाद 173/3

100 रन के करीब अफ़ग़ानिस्तान, हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई ने संभाली पारी 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में टीम में अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की टीम को 21 ओवर के बाद 86/3 के स्कोर पर पहुंचा दिया। 

Advertisement

शार्दुल ठाकुर ने अफ़ग़ानिस्तान को दिया तीसरा झटका

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में टीम में अश्विन के बदले शामिल किये गए शार्दुल ठाकुर ने अफगानी बल्लेबाज रहमत शाह को 16रन पर एलबीडबल्यू आउट कर दिया। 

13.3 ओवर बाद स्कोर-63/3 

अफ़ग़ानिस्तान को लगा दूसरा झटका, रहमानुल्लाह गुरबाज़ हुए आउट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफ़ग़ानिस्तानी बल्लेबबाज  रहमानुल्लाह गुरबाज़ को  21 के स्कोर पर हार्दिक पंड्या ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। 

12.4 ओवर बाद स्कोर-63/2 

अफ़ग़ानिस्तान को लगा पहला झटका, जादरान को बुमराह ने भेजा पवेलियन

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में भारत के हुनरमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इब्राहिम जादरान को 22 के स्कोर पर केएल राहुल के हाथ कैच करा अफ़ग़ानिस्तान टीम को पहला झटका दिया। 

6.4ओवर बाद स्कोर-32/1 

Advertisement

रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान की बल्लेबाजी जारी , 6 ओवर बाद स्कोर

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान की सधी बल्लेबाजी की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 6 ओवर में 28  रन बना लिए हैं। 

रहमानुल्लाह गुरबाज़-9(12)

इब्राहिम जादरान-22(26)

रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने अफ़ग़ानिस्तान को दिलाई सधी शुरुआत 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई। 2 ओवर के बाद स्कोर 6/0

CWC 2023: अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI पर डालें नजर

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल किया है। अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है। 

टीमें इस प्रकार हैं

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Advertisement

CWC 2023: मोहम्मद नबी 1 विकेट लेते ही बना देंगे ये रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अगर 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 250 विकेट पूरे करने वाले अफगानिस्तान के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे, फिलहाल राशिद खान ही यह कारनामा कर पाए हैं। इसके अलावा नबी को वनडे में अपने 100 छक्के पूरे करने के लिए 2 छक्कों की दरकार है। 

CWC 2023: इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है भारत-अफगानिस्तान

टीमें 

भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

अफगानिस्तान (संभावित प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
 

CWC 2023: हिटमैन रोहित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कगार पर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर 22 रन बना लेते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले मे संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने वर्ल्ड कप में 18 पारियों में 978 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में वह डेविड वॉर्नर की बराबरी करेंगे, जिन्होंने 19 पारियों में यह कारनामा किया। बतौर भारतीय वह सचिन तेंदुलकर (20 पारी) को पीछे छोड़ेंगे।  

रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का कीर्तिमान अपने नाम करने के लिए सिर्फ 3 छक्कों की दरकार है। अब तक रोहित तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 551 छक्के जड़ चुके हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के दर्ज हैं। 

इसके अलावा रोहित अगर 8 छक्के जड़ लेते हैं तो वनडे इंटरनेशल में 300 छक्के जड़ने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। क्रिस गेल और शाहीन अफरीदी ने ही अब तक यह मुकाम हासिल किया है।
 

Advertisement
Load More

भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 9वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी. वहीं अफगानिस्तान को बांग्लादेश के हाथों हार मिली थी। 2019 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार दोनों टीम के बीच कोई वनडे मैच खेला जाएगा। 
 

Tags

RELATED ARTICLES