Cricket World Cup 2023 Match 9: भारत-अफगानिस्तान के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स
-
Saurabh Sharma2023-10-10 18:53:00 - LAST UPDATED : Tue 10, 2023 06:53 0thIST
भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 9वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला… Read More
Key Events
Scorecard
- CWC 2023: भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंंदा
- CWC 2023: भारत को जीत के लिए 41 रनों की दरकार
- रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, वर्ल्ड कप में सात शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने
- रोहित शर्मा ने बनाया अर्धशतक, बनाये एक के बाद एक वर्ल्ड रिकॉर्ड
- रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महज 19 पारियों में ही बनाया 1000 रन
CWC 2023: भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंंदा
कप्तान रोहित शर्मा (131) के शानदार शतक और जसप्रीत बुमराह (39-4) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। यह भारत की लगातार दूसरी जीत और अफगानिस्तान की लगातार दूसरी हार है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
CWC 2023: भारत को जीत के लिए 41 रनों की दरकार
29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन, भारत को जीत के लिए 41 रनों की दरकार। विराट कोहली (34) और श्रेयस अय्यर (4) की जोड़ी क्रीज पर।
रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, वर्ल्ड कप में सात शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में शतक जड़ दिया।रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सात शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने। भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में इसके साथ उन्होंने सबसे तेज़ शतक भी लगा दिया। 18.2 ओवर बाद स्कोर 155/0
रोहित शर्मा ने बनाया अर्धशतक, बनाये एक के बाद एक वर्ल्ड रिकॉर्ड
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अर्धशतक बनाने के साथ ही एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने इस मैच में अबतक तीन छक्के जड़े। इसके साथ ही तीनो फार्मेट को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
रोहित ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।9 ओवर बाद स्कोर 87/0
रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महज 19 पारियों में ही बनाया 1000 रन
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच में भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा ने 22 रन पूरा करते ही वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित संयुक्त रूप से डेविड वार्नर के साथ सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित ने यह कारनामा वर्ल्ड कप की 19 पारियों में ही हासिल कर लिया। रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का कीर्तिमान अपने नाम करने के लिए सिर्फ 3 छक्कों की दरकार है।अब तक रोहित तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 551 छक्के जड़ चुके हैं।
5 ओवर बाद स्कोर 37/0
भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 9वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी. वहीं अफगानिस्तान को बांग्लादेश के हाथों हार मिली थी। 2019 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार दोनों टीम के बीच कोई वनडे मैच खेला जाएगा।