Advertisement

IPL 2023: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले की हर अपडेट

  • Saurabh Sharma2023-03-31 18:58:37
  • LAST UPDATED : Fri 31, 2023 06:58 0stIST

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस औऱ एमएस धोनी की कप्तानी वाली चार टीम की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम… Read More

IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने पहले मैच में CSK को 5 विकेट से हराया, शुभमन गिल ने जड़ा पचासा

शुभमन गिल के तूफानी अर्धशतक और गेंदबाजों के दम पर गुजरात टाइंट्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। चेन्नई के 178 रन के जवाब में गुजरात की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। गिल ने 36 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। इसके अलावा विजय शंकर ने 27 रन और रिद्धिमान साहा ने 25 रन की पारी खेली। 

Advertisement

IPL 2023: गुजरात टाइंटंस को जीत के लिए एक ओवर में 8 रन की जरूरत

गुजरात टाइंटंस को जीत के लिए एक ओवर में 8 रन की जरूरत, राहुल तेवतिया और राशिद खान की जोड़ी क्रीज पर मौजूद।

IPL 2023: गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 10 गेंद में 19 रन की जरूरत

गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 10 गेंद में 19 रन की जरूरत।

IPL 2023: गुजरात टाइटंस को जीत के लिए आखिरी 18 गेंदों में 30 रन की दरकार

गुजरात टाइटंस को जीत के लिए आखिरी 18 गेंदों में 30 रन की दरकार है। राहुल तेवतिया और विजय शंकर की जोड़ी क्रीज पर मौजदू।

Advertisement

IPL 2023: शुभमन गिल तूफानी पचास जड़कर आउट, गुजरात को जीत के लिए 4 ओवर में 34 रन की जरूरत

36 गेंदों में छह छक्कों और तीन छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर आउट, बने मिचेस सैंटनर का शिकार। गुजरात को जीत के लिए 4 ओवर में 34 रन की जरूरत। गुजरात का स्कोर 145-4

IPL 2023: राजवर्धन हैंगरगेकर ने झटका दूसरा विकेट, विलियमसन की जगह आए खिलाड़ी को किया आउॉट

राजवर्धन हैंगरगेकर ने गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका दिया। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए साई सुदर्शन को किया आउट। सुदर्शन ने 17 गेंदों में 22 रन की पारी खेली । उन्हें केन विलियमसन की जगह टीम में शामिल किया गया था। गुजरात का स्कोर 90-2

IPL 2023: गुजरात टाइटंस की तूफानी शुरूआत, 6 ओवर में बना 65 रन

6 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 65-1, शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी मैदान पर।

Advertisement

IPL 2023: केन विलियमसन की जगह साई सुदर्शन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर गुजरात टीम में शामिल

गुजरात टाइटंस ने बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल कर के टीम में शामिल किया गया है। सुदर्शन को टीम में केन विलियमसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। विलियमसन चेन्नई की पारी के दौरान चोटिल हो गए थे और मुकाबले के बीच में ही उन्हें बाहर जाना पड़ा था। 

 

IPL 2023: राजवर्धन हैंगरगेकर ने CSK के लिए झटका पहला विकेट, गुजरात का स्कोर 37-1

राजवर्धन हैंगरगेकर ने रिद्धिमान साहा को आउट कर आईपीएल में अपना पहले विकेट चटकाया, थर्ड मैन एरिया में शिवम दुबे ने पकड़ा शानदार कैच। गुजरात का स्कोर 37-1

IPL 2023: CSK ने किया इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल, अंबाती रायडू की जगह ये खिलाड़ी प्लेइंग XI में आया

तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे आईपीएल 2023 के पहले सब्सीट्यूट खिलाड़ी बने हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने अंबाती रायडू की जगह तुषार को इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया है। 

Advertisement

GT vs CSK: ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली तूफानी पारी,चेन्नई ने गुजरात को दिया 179 रनों का लक्ष्य

ऋतुराज गायकवाड़ के तूफानी अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया है।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

इस सीजन का पहला अर्धशतक जड़ते हुए गायकवाड़ ने 50 गेंदों में चार चौकों और नौ छक्कों की मदद से 92 रन की पारी खेली। गायकवाड़ ने अपनी पारी में 70 रन 13 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए। इसके अलावा मोईन अली ने 23 रन और शिवम दुबे ने 19 रन बनाए। जिसकी बदौलत चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। 

गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो ,वहीं जोशुआ लिटिल ने एक विकेट हासिल किया।
 

GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा डबल झटक, गायकवाड़ के बाद जडेजा भी आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को लगा डबल झटका। ऋतुराज गायकवाड़ के शतक से चूकने के बाद रविंद्र जडेजा भी हुए आउट। 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 155-6

GT vs CSK: ऋतुराज गायकवाड़ शतक के करीब. चेन्नई का स्कोर 140-4

16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 140-4, ऋतुरात गायकवाड़ 82 रन और शिवम दुबे 9 रन नाबाद क्रीज पर मौजूद।

Advertisement

GT vs CSK: 14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 125-4

14 ओवर का खेल खत्म होने पर चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 125-4, ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे की जोड़ी क्रीज पर मौजूद।

GT vs CSK: गुजरात टाइटंस को झटका, केन विलियमसन चोटिल होकर मैदान से बाहर गए

गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग के दौरान केन विलियमसन हुए चोटिल, जिसके बाद उन्हें स्टेडियम से बाहर ले जाया गया है। 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 121-4

GT vs CSK:चेन्नई का चौथा विकेट गिरा, अंबाती रायडू 12 रन बनाकर आउट

जोशुआ लिटिल ने अंबाती रायडू को आउट कर आईपीएल में हासिल किया पहला विकेट। रायडू ने 12 गेंद का सामना करते हुए 12 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 121-4

Advertisement

GT vs CSK: ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी बल्लेबाजी जारी, 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 100-3

ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी बल्लेबाजी जारी, 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 100-3

GT vs CSK: ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका तूफानी पचास, चेन्नई का स्कोर 90-3

ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में जड़ा अर्धशतक। आईपीएल 2023 का यह पहला अर्धशतक है। 9 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 90-3

GT vs CSK: राशिद खान ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया तीसरा झटका, बेन स्टोक्स हुए फ्लॉप

राशिद खान ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया तीसरा झटका। बेन स्टोक्स 6 गेंद में एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर आउट। चेन्नई का स्कोर 70-3

Advertisement

GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा विकेट गिरा, मोईन अली को राशिद खान ने किया आउट

चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा। तूफानी बल्लेबाजी कर रहे मोईन अली स्पिनर राशिद खान की गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को अपना कैच थमा बैठे। अली ने 17 गेंदों में चार चौकों और एक छक्कों की मदद से 23 रन की पारी खेली। 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 51-2

देखें पूरा स्कोरकार्ड

GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की धमाकेदार शुरूआत, 5 ओवर के बाद स्कोर 46-1

चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 ओवर का खेल खत्म होने पर 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली की जोड़ी क्रीज पर मौजूद।

GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा, डेवोन कॉनवे 1 रन बनाकर आउट

मोहम्मद शमी ने डेवोन कॉनवे को आउट कर चेन्नई सुपर किंग्स को दिया पहला झटका। कॉनवे ने 6 गेंदों का सामान कर 1 रन बनाया। चेन्नई का स्कोर 14-1

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 2023: 2 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 13-0

दो ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 14-0, ऋतुराज गायकवाड़ औऱ डेवोन कॉनवे की जोड़ी मैदान पर।

IPL 2023: गुजरात ने CSK के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI पर डालें नजर

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

टीमें इस प्रकार हैं

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ

Load More

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस औऱ एमएस धोनी की कप्तानी वाली चार टीम की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल दो मैच खेले गए हैं और दोनों मैच गुजरात की टीम ने जीते हैं। 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement