Advertisement

जानिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक बने रिकॉर्ड्स के बारे में

  • Saurabh Sharma2019-05-21 10:36:58
  • LAST UPDATED : Tue 21, 2019 10:53 0stIST

30 मई से इग्लैंड की मेजबानी में आईसीसी क्रिकेट वर्ल़्ड कप के 12वें संस्करण का शुभारंभ होने वाले हैं। 1975 में शुरुआत के बाद अब तक 11 वर्ल्ड कप खेले… Read More

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड हुई रवाना, खिलाड़ियों का ऐसा रहा अंदाज

 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड रवाना हो गई है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।

इंग्लैंड रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट में गेट टूगेदर किया और हैंडसम अंदाज में नजर आए।

Advertisement

विश्व कप में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने 6 विश्व कप संस्करणों में कुल 45 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने सबसे ज़्यादा 6 शतक लगाए।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने विश्व कप में 5-5 शतक लगा चुके हैं। सौरव गांगुली ने विश्व कप में 4 शतक बनाए हैं।

वर्ल्ड कप के इतिहास का दो बार हैट्रिक लेने वाले इकलौता गेंदबाज,2019 वर्ल्ड कप का भी है हिस्सा

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अकेले गेंदबाज हैं,जिन्होंने वर्ल्ड कप में दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। मलिंगा ने 2007 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और 2011 वर्ल्ड कप में केन्या के खिलाफ ये कारनामा किया था। 

सबसे कम उम्र में वर्ल्ड कप जीतने वाला कप्तान,टीम इंडिया के इस महान क्रिकेटर के नाम है रिकॉर्ड

कपिल देव के नाम सबसे कम उम्र में अपनी टीम को वर्ल्ड कप जीताने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। साल 1983 में जब भारत ने वर्ल्ड कप जीता था,उस समय कपिल देव की उम्र 24 साल 5 महीने और 19 दिन थी। दुनिया के किसी भी कप्तान के लिए उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं होगा। 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप के इतिहास में हासिल किए हैं सबसे ज्यादा विकेट

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। मैक्ग्राथ ने 1996 से 2007 के बीच खेले गए 4 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 39 मैच खेले ,जिसमें उन्होंने 71 विकेट अपने खाते में डाले। इस दौरान 15 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। उनके बाद 68 विकेट के साथ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 

RECORD: टीम इंडिया के नाम है वर्ल्ड कप में है अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा कारनामा करने वाली अकेली टीम

भारत अकेली ऐसी टीम है जिसने 60 ओवर और 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है। साल 1983 में जब कपिल देव की कप्तानी में भारत पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना तब वनडे मैचों में प्रत्येक टीम 60 ओवर गेंदबाजी करते थे। इसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी में 2011 में भारत ने फिर वर्ल्ड कप जीता। भारत से पहले 1975 औऱ 1979 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनी थी। 

इस खिलाड़ी के नाम है वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाम है। गुप्टिल ने 21 मार्च 2015 को वेलिंग्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में 163 गेंदों में नाबाद 237 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 11 छक्के जड़े थे।

इस लिस्ट में उनके बाद वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं। गेल ने 2015 वर्ल्ड कप में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाए थे। 

Advertisement
Load More

30 मई से इग्लैंड की मेजबानी में आईसीसी क्रिकेट वर्ल़्ड कप के 12वें संस्करण का शुभारंभ होने वाले हैं। 1975 में शुरुआत के बाद अब तक 11 वर्ल्ड कप खेले गए हैं। इस दौरान खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड्स का अंबार लगाया है। आइए जानते हैं...

आईसीसी क्रिकेट वर्ल़्ड कप

 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement