Advertisement

1st ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, गेंदबाजों के बाद केएल राहुल ने मचाया धमाल

  • Saurabh Sharma2023-03-17 12:56:26
  • LAST UPDATED : Fri 17, 2023 08:45 0thIST

India vs Australia 1st ODI Live Updates देखें पूरा स्कोरकार्ड

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने शुक्रवार (17 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे… Read More

Key Events

Scorecard

India vs Australia 1st ODI Live Updates देखें पूरा स्कोरकार्ड

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने शुक्रवार (17 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के 188 रन के जवाब में भारत ने 39.5 ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।


केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। राहुल ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 73 गेंदों का सामना किया। 


केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने भारतीय पारी को संभाल लिया है। भारत का स्कोर 144-5, जीत के लिए 45 रन की जरूरत।


टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंचा, क्रीज पर केएल राहुल-रविंद्र जडेजा की जोड़ी मौजूद


हार्दिक पांड्या 31 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट। मार्क स्टोइनिस की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर कैमरून ग्रीन के हाथों लपके गए। भारत का स्कोर  83-5


मिचेल स्टार्क का कहर जारी, 20 रन के निजी स्कोर पर शुभमन गिल को आउट कर दिया चौथा झटका। भारत का स्कोर 39-4


कोहली की गेंद के बाद मिचेल स्टार्क ने अगली गेंद पर सूर्यकुमार यादव को एलबीडबल्यू आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। भारत का स्कोर 16-3


मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को आउट कर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया है। कोहली 9 गेंद पर 4 रन बनाएकर स्टार्क की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। भारत का स्कोर 16-2


ईशान किशन के रूप में टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा। 3 रन बनाकर ईशान किशन पारी के दूसरे ओवर में मार्कस स्टॉइनिस की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए।


ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 5 रन के कुल स्कोर पर ट्रेविस हेड के रूप में पहला झटका लगा। 

स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की औऱ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इसके अलावा मार्श और मार्नस लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई। 129 पर के कुल स्कोर पर मार्श के रूप में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पारी लड़खड़ा गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 59 रन में गंवा दिए।

ओपनिंग करते हुए मार्श ने 65 गेंदों 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। वहीं जॉश इंग्लिस ने 26 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 रन बनाए। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया 35.4 ओवर में 188 रनो ंपर ऑलआउट हो गई। 

भारत के लिए किफायती गेंदबाती करते हुए मोहम्मद शमी ने रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने तीन, रविंद्र जडेजा दो विकेट.कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने एक विकेट अपने खाते में डाला।


ऑस्ट्रेलिया का नौंवा विकेट गिरा, सीन एबॉट हुए आउट


रविंद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल 10 गेंदों में 8 रन बनाकर बने रविंद्र जडेजा के शिकार। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 184-8


मोहम्मद सिराज ने झटका तीसरा विकेट, मार्कस स्टोनिस को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 184-7


मोहम्मद शमी ने कैमरून ग्रीन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दिया छठा झटका। ग्रीन ने 19 गेंदों में 12 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया 174-6


जॉश इंग्लिस को आउट कर मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पांचवां झटका। इंग्लिस ने 27 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली। 


25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 151 रन। जोश इंगलिश और कैमरून ग्रीन की जोड़ी मैदान पर मौजूद। 


रविंद्र जडेजा ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर किया मार्नस लाबुशेन की पारी का अंत। लाबुशेन ने 22 गेंदों में एक चौके की मदद से 15 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 143-4


मिचेल मार्श बने रविंद्र जडेजा का शिकार। मार्श ने 65 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 129-3


पहली बार ओपनिंग करने उतरे मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। मार्श के वनडे करियर का यह 14वां अर्धशतक है। 


स्टीव स्मिथ 22 रन बनाकर बने हार्दिक पांड्या का शिकार। 30 गेंदों का सामना करते हुए स्मिथ ने चार चौके जड़े।  ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12.3 ओवर के बाद 77-2


मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी से 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59-1


मिचेल मार्श औऱ कप्तान स्टीव स्मिथ की धमाकेदार बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचा 50 के पार


5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29 रन 1 विकेट के नुकसान पर, मिचेल मार्श औऱ कप्तान स्टीव स्मिथ की जोड़ी क्रीज पर


ऑस्ट्रेलिया 10 गेंद में 5 रन बनाकर आउट, मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए।


ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपना 300वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के 15वें खिलाड़ी बन गए हैं। 


भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। डेविड वॉर्नर पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह मिचेल मार्श पारी की शुरूआत करेंगे। भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा


भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार (17 मार्च) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे।

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement