Advertisement

2nd ODI: टीम इंडिया हुई पस्त, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता मुकाबला

  • Saurabh Sharma2023-03-19 10:42:24
  • LAST UPDATED : Sun 19, 2023 09:31 0thIST

India vs Australia 2nd ODI Live Updates देखें पूरा स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए 53 रन पर पांच विकेट लेकर… Read More

Key Events

Scorecard

India vs Australia 2nd ODI Live Updates देखें पूरा स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए 53 रन पर पांच विकेट लेकर भारत को दूसरे वनडे में रविवार को 26 ओवर में मात्र 117 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने फिर 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 121 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीता और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।


मिचेल स्टार्क का कहर जारी, पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले केएल राहुल को 9 रन के निजी स्कोर पर भेजा पवेलियन। भारत का स्कोर 48-4


सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरी बार पहली गेंद पर एलबीडबल्यू आउट, मिचेल स्टार्क ने फिर से शिकार किया। भारत का स्कोर 32-3


भारत का दूसरा विकेट गिरा। मिचेल स्टार्क की गेंद पर रोहित शर्मा स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे। रोहित ने 15 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 32-2


शुभमन गिल बिना खाता खोले हुए आउट, मिचेल स्टार्क द्वारा डाले गए पारी के पहले ओवर में ही मार्नस लाबुशेन को कैच थमा बैठे। 


IND vs AUS: विशाखापत्तनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में होने वाले दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम 1-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया टीम में मैक्सवेल की जगह नाथन एलिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी आज के मैच में वापसी कर हे हैं।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (w), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

 भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार (19 मार्च) को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भारतीय टीम की वापसी होगी। रोहित पारिवारिक कारणों के चलते पहले वनडे मैच में उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी। पांड्या के नेतृत्व में भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था। 

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव देखने को मिल सकता है। भारत के प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा की वापसी होगी और उनकी जगह ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में डेविड वॉर्नर के लौटने की संभावना है, ऐसे में मार्नस लाबुशेन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement