Advertisement

LIVE Updates: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे

हैदराबाद, 1 मार्च - भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। Read More

IND vs AUS: धोनी-जाधव के आगे पस्त हुआ ऑस्ट्रेलिया, भारत ने पहला वनडे 6 विकेट से जीता

केदार जाधव (81) और एमएस धोनी (59) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement

Live Updates,1st ODI: केदार जाधव ने जड़ा शानदार अर्धशतक, टीम इंडिया जीत के करीब

केदार जाधव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक जड़ दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। क्रीज पर जादव का साथ देने के लिए एमएस धोनी मौजूद हैं। भारत का स्कोर 4 विकेट पर 209 रन।

धोनी और जाधव ने संभाली टीम इंडिया की पारी,भारत का स्कोर 150 के पार

100 रन से कम के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद एमएस धोनी और केदार जाधव की जोड़ी ने मिलकर भारत के स्कोर पर 150 के पार पहुंचा दिया है। दोनों ही कंगारू गेंदबाजों पर भारी साबित हो रहे हैं।
 

Live Updates,1st ODI: भारत को चौथा झटका, अंबाती रायुडू घरेलू मैदान पर हुए फ्लॉप

लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम मुसीबत में फंसती ही दिख रही है। टीम को अंबाती रायुडू के रूप में 99 के कुल स्कोर पर चौथा झटका लगा। रायुडू को एडम जाम्पा ने अपना शिकार बनाया। 

Advertisement

Live Updates,1st ODI: टीम इंडिया बड़ी मुश्किल में,हिटमैन रोहित शर्मा बहुत धीमी पारी खेलकर आउट

टीम इंडिया को 95 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है। ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा 66 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 37 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए हैं। नाथन कुल्टर नाइल ने उन्हें कप्तान एरॉन फिंच के हाथों आउट करा कर पवेलियन भेजा।

Live Updates,1st ODI: 20 ओवर का खेल खत्म, भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर बनाए इतने रन

भारतीय टीम ने 20 ओवर का खेल खत्म होने करत 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। इस दौरान भारत ने विराट कोहली और शिखऱ धवन का विकेट गंवाया। 

Live Updates,1st ODI: भारत को सबसे बड़ा झटका, कप्तान विराट कोहली हुए आउट, अर्धशतक मारने से चूके

कप्तान विराट कोहली के रूप में भारत को दूसरा और सबसे बड़ा झटका लगा है। स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा ने उन्हें एलबीडब्लयू आउट किया। कोहली ने 45 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली है। भारत का स्कोर इस सम 17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन है। 

Advertisement

Live Updates,1st ODI: रोहित-कोहली ने संभाली टीम इंडिया की पारी, पहले 10 ओवर में बनाए इतने रन

शिखर धवन (0) की विकेट सिर्फ 4 रन के कुल स्कोर पर गिरने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर भारतीय पारी को संभालते हुए पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए.हैं। 

Live Updates,1st ODI: भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन हुए गोल्डन डक

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पारी के दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया। नैथन कुल्टर नाइल ने अपनी पहली ही गेंद पर शिखर धवन को पॉइंट पर ग्लैन मैक्सवेल के हाथों कैच करवाया। भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन। 

IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों का कमाल, ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों पर रोका

भारतीय गेंदबाजों ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की धीमी पिच पर पहले वनडे मैच में शनिवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 236 रनों पर ही रोक दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए।

भारत के लिए बुमराह, शमी और कुलदीप ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जाधव को एक विकेट मिला

Advertisement

LIVE Updates ,पहला वनडे: केदार जाधव ने ऑस्ट्रेलिया को दिया दूसरा झटका, ये खतरनाक खिलाड़ी आउट

पार्टटाइम गेंदबाज केदार जाधव ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे मार्कस स्टोइनिस को अपना शिकार बनाकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया है। स्टोइनिस ने 53 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20.1 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 87 रन।

LIVE Updates ,पहला वनडे : बुमराह,शमी की शानदार गेंदबाजी, पहले पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया में बनाए इतने रन

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र झटका कप्तान एरॉन फिंच के रूप में लगा, जो अपना खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 45/1

LIVE Updates ,पहला वनडे : ऑस्ट्रेलिया का पहले विकेट गिरा, बुमराह ने एरॉन फिंच को भेजा पवेलियन

हैदराबाद में जारी पहले वनडे के दूसरे ओवर में ही भारत को पहली सफलता मिल गई है। जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंद से ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरॉन फिंच को अपना शिकार बनाया। फिंच अपना खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 0/1

Advertisement

IND vs AUS: पहले वनडे में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी, प्लेइंग XI में लौटा ये खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है और उनकी जगह रविंद्र जडेजा को मौका मिला है। 

प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन,अंबाती रायुडू,एमएस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर,रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्म शमी,जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जेसन बेहरेनडोर्फ

IND vs AUS: भारत के खिलाफ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू, जानिए

भारत के खिलाफ हैदराबाद के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर एश्टन टर्नर ने डेब्यू किया है। टर्नर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टी-20 मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने टर्नर को इस मौके पर उनकी वनडे कैप सौंपी।  

भारत को लगा झटका, धौनी हुए चोटिल

पहले वनडे से एक दिन पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है, विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी चोटिल हो गए हैं और उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। प्रैक्टिस के दौरान उन्हें चोट लग गई जिसके बाद धौनी नेट पर बल्लेबाजी करने भी नहीं आए ।

हालांकि उनके न खेलने को लेकर अभी कोई पक्की खबर नहीं आई है और उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। 

Advertisement

कोहली ने स्पिनर जोड़ी चहल और कुलदीप की जमकर तारीफ

कोहली ने कलाई के भारतीय स्पिनर जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की, जिन्होंने पिछले कुछ समय से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने युजवेंद्र और कुलदीप के रहते पिछले 52 मैचों में केवल 10 मैच हारे हैं। 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वे दोनों इस समय दुनिया में सबसे मजबूत स्पिन गेंदबाजी संयोजन है और मैं और टीम इससे बहुत खुश हैं। पिछले दो वर्षो में हमारी सफलता का मुख्य कारण बीच के ओवर रहे हैं, जिसमें उन्होंने काफी प्रभाव डाला और विकेट निकाले हैं। दोनों का संयोजन शानदार रहा है।" 

नंबर-4 पर भी बल्लेबाजी के लिए तैयार : कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह टीम की जरूरतों के हिसाब से नंबर चार पर भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। 

कोहली ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगर टीम को किसी मैच में, किसी स्थिति में जरूरत पड़ी तो मैं चार नंबर पर भी बल्लेबाजी करने को तैयार हूं। मैं पहले भी इस नंबर पर बल्लेबाजी कर चुका हूं, इसलिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए मुझे कोई खास तैयारी की जरूरत नहीं है। तीन या चार नंबर पर मेरे खेल में कोई ज्यादा फर्क नहीं है।" 

Load More

हैदराबाद, 1 मार्च - भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। 

भारत इस सीरीज में आस्ट्रेलिया के हाथों टी-20 सीरीज में हार झेलने के बाद उतर रहा है। अब वह नए प्रारूप में एक नई शुरुआत करना चाहेगी। 

टी-20 सीरीज में भारत को आखिरी ओवरों में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और इसी कारण उसे दोनों मैचों में हार मिली थी। डेथ ओवरों में भारत के पास एक मात्र विकल्प जसप्रीत बुमराह हैं। उन्हें दूसरे छोर से मदद की जरूरत है और इसके लिए मोहम्मद शमी पर भरोसा किया जा सकता है। इन दोनों के अलावा तेज गेंदबाजी में भारत के पास सिद्धार्थ कौल भी मौजूद हैं। उम्मीद की जाएगी कि टी-20 में डेथ ओवरों की असफलता को भारत वनडे में खत्म करेगा। 

हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में विजय शंकर का खेलना तय है। इस लिहाज से अंतिम-11 में बुमराह और शमी का खेलना तय माना जा रहा है। हैदराबाद की विकेट को देखते हुए पूरी संभावना है कि भारत दो स्पिन गेंदबाजों -युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव- के साथ उतरे। 

बल्लेबाजी में कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, शिखर धवन अहम खिलाड़ी हैं। आखिरी टी-20 में कोहली ने रोहित को आराम दिया था और शिखर धवन को लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा था। राहुल को कोहली ने दोनों टी-20 मैचों में मौका दिया था। वह वनडे में भी राहुल को मौका दे सकते हैं। 

अगर राहुल को मौका मिलता है तो यह उनके लिए विश्व कप टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का अच्छा अवसर होगा। मध्यक्रम में कोहली के पास केदार जाधव, अंबाती रायडू और ऋषभ पंत के विकल्प मौजूद हैं। बीती वनडे सीरीजों में दिनेश कार्तिक को भारत ने काफी आजमाया, लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हो सके। इसलिए अब पंत को मौका मिला है। पंत के पास भी विश्व कप के लिए दावेदारी ठोकने का मौका है। 

वहीं आस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उसके लिए कप्तान एरॉन फिंच का फॉर्म चिंता का विषय है। हाल ही में भारत ने आस्ट्रेलिया का दौरा किया था। वहां भी फिंच का बल्ला खामोश था। बीते 10 वनडे मैचों में फिंच ने सिर्फ 225 रन बनाए हैं। मेहमान टीम के लिए अच्छी बात यह है कि ग्लैन मैक्सवेल फॉर्म में वापसी कर गए हैं। टी-20 सीरीज में उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक और दूसरे मैच में शतक जमाया था। 

इन दोनों के अलावा एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, शॉन मार्श जैसे अच्छे बल्लेबाज भी आस्ट्रेलिया के पास हैं। मार्क स्टोइनिस वनडे में भारत के लिए गेंद और बल्ले दोनों से बड़ा खतरा हो सकते हैं। 

गेंदबाजी में पैट कमिंस, झाए रिचर्डसन, केन रिचडर्सन और नाथन कल्टर नाइल पर आस्ट्रेलिया काफी हद तक निर्भर करेगी। उसके पास एडम जाम्पा और एश्टन टर्नर के तौर पर दो स्पिनर भी हैं, लेकिन टी-20 में ये दोनों ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। वनडे में आस्ट्रेलियाई टीम मध्य के ओवरों में इन दोनों से विकेट निकालने के अलावा रन रोकने की उम्मीद करेगी। 

टीमें (संभावित) : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह। 

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलैक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सेवल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा। 


आईएएनएस

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement