Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांचवें वनडे में 35 रनों से दी मात, सीरीज पर 3-2 से कब्जा

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांचवें वनडे में 35 रनों से हरा कर सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। भारत की टीम 272 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी लेकिन… Read More

#INDvAUS वनडे सीरीज के टॉप 5 गेंदबाज़

#INDvAUS वनडे सीरीज के टॉप 5 गेंदबाज़

  • पैट कम्मिंस - 14 विकेट
  • एडम ज़म्पा - 11 विकेट
  • कुलदीप यादव - 10 विकेट
  • झये रिचर्डसन - 8 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह - 7 विकेट
Advertisement

#INDvAUS वनडे सीरीज के टॉप 5 बल्लेबाज़

#INDvAUS वनडे सीरीज की टॉप 5 बल्लेबाज़

  • उस्मान खवाजा - 383
  • विराट कोहली - 310
  • पीटर हैंड्सकॉम्ब - 236
  • रोहित शर्मा - 202
  • शिखर धवन - 177

 

एक नज़र: #IndvAus सीरीज में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट पर

उस्मान खवाजा ने सीरीज में 76.60 की औसत से सबसे ज्यादा 383 रन बनाये, वहीं तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए। खवाजा को प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज से भी नवाज़ा गया। 

उस्मान ख्वाजा बने प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज से नवाज़ा गया। 

Advertisement

हम में से कोई भी खिलाड़ी निराश नहीं है - विराट कोहली

आस्ट्रेलिया के हाथों अपने घर में वनडे सीरीज 2-3 से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम और खिलाड़ी इस हार से निराश नहीं हैं ।

कोहली ने मैच के बाद संवाददता सम्मेलन में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हम में से कोई भी खिलाड़ी निराश नहीं है, ना ही किसी तरह का पछतावा है। निश्चित ही जो प्रयोग किए गए, हार के लिए उनका बहाना नहीं दे सकते। विश्व कप को लेकर संभवत : एक ही स्थान के लिए हमें माथा-पच्ची करनी है अन्यथा हम अपने 11 खिलाड़ियों को लेकर अपने दिमाग में बहुत साफ है।" 

स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रन से हराया

Mar.13 (CRICKETNMORE) - आस्ट्रेलिया ने पांचवें वनडे में भारत को 35 रन से हरा दिया।

ऑस्ट्रेलिया - 272/9 (50)

आरोन फ़िंच - 27 (43), उस्मान ख्वाजा - 100 (106), पीटर हैंड्सकॉम्ब - 52 (60), ग्लेन मैक्सवेल - 1 (3), मार्कस स्टोइनिस - 20 (27), अश्टन टर्नर - 20 (20), एलेक्स कैरी - 3 (9), झाये रिचर्डसन - 29 (21), पैट कमिन्स - 15 (8), नाथन लायन - 1* (3)

भारत गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार - 3/48, मोहम्मद शमी - 2/57, जसप्रीत बुमराह - 0/39, कुलदीप यादव - 1/74, रविंद्र जडेजा - 2/45, केदार जाधव - 0/8

भारत - 237/10 (50)

रोहित शर्मा - 56 (89), शिखर धवन - 12 (15), विराट कोहली - 20 (22), ऋषभ पंत - 16 (16), विजय शंकर - 16 (21), केदार जाधव - 44 (57),  रविंद्र जडेजा - 0 (3), भुवनेश्वर कुमार - 46 (54), मोहम्मद शमी - 3 (7), कुलदीप यादव - 8 (12), जसप्रीत बुमराह - 1* (14)

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी

पैट कमिन्स - 2/38, नाथन लायन - 1/34, झाये रिचर्डसन - 2/47, ग्लेन मैक्सवेल - 0/34, एडम जम्पा - 3/46, मार्कस स्टोइनिस - 2/31

LIVE Updates, पांचवां वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांचवें वनडे में 35 रनों से दी मात, सीरीज पर 3-2 से कब्जा

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांचवें वनडे में 35 रनों से हरा कर सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। भारत की टीम 272 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी लेकिन 237 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Updates, पांचवां वनडे: भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव आउट, ऑस्ट्रेलिया जीत से 2 विकेट दूर

13 मार्च। भुवनेश्वर कुमार 46 और केदार जाधव 44 ने मिलकर भारतीय पारी में थोड़ी जान जरूर फूंक दी थी लेकिन जैसे ही भुवी 46 रन बनाकर आउट हुए उसके अगली ही गेंद पर जाधव भी आउट हुए जिसके कारण भारत के हाथ से मैच पूरी तरह से निकल गया। स्कोरकार्ड

भुवी औऱ केदार जाधव ने 7वें विकेट के लिए 91 रन की पार्टनरशिप की और मैच को रोमांचक बनानें की भरसक कोशिश की। भुवनेश्वर कुमार को पैट कमिंस ने आउट किया तो वहीं जाय रिचर्ड्सन ने केदार को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की झोली में 5 मैचों की वनडे सीरीज 3- 2 से डाल दी।

LIVE Updates, पांचवां वनडे: भारत 191/6 ( 42 ओवर)

 भारत 191/6 ( 42 ओवर)

केदार जाधव 37*

भुवनेश्वर कुमार 23*

स्कोरकार्ड

LIVE Updates, पांचवां वनडे: भारत 163/6 (37 ओवर)

भारत 163/6 (37 ओवर)

केदार जाधव 21*

भुवनेश्वर कुमार 15*

स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Updates, पांचवां वनडे: रविंद्र जडेजा बिना कोई रन बनाए आउट, भारत का छठा विकेट गिरा

रविंद्र जडेजा स्पिनर एडम जैम्पा की फिरकी में फंसकर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। जडेजा बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए हैं। भारतीय टीम हार के निकट पहुंच गई है। स्कोरकार्ड

LIVE Updates, पांचवां वनडे: भारत की आखिरी उम्मीद रोहित शर्मा भी हुए आउट, 5वां विकेट गिरा

पांचवें वनडे में भारतीय टीम मुश्किल में है। अर्धशतक जमाकर भारतीय पारी को संभाल रहे रोहित शर्मा 56 रन बनाकर एडम जैम्पा की गेंद पर स्टंप आउट होकर आउट हो गए हैं। भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में 5वां झटका लगा है। स्कोरकार्ड

LIVE Updates, पांचवां वनडे: भारत का चौथा विकेट गिरा, विजय शंकर भी पहुंचे पवेलियन

विजय शंकर 16 रन बनाकर एडम जैम्पा की फिरकी में फंसकर आउट हुए। भारत का चौथा विकेट 120 रन के योग पर गिरा है। इस समय रोहित शर्मा और केदार जाधव बल्लेबाजी कर रहे हैं। स्कोरकार्ड

रोहित शर्मा 55*

केदार जाधव 6*

Advertisement

LIVE Updates,पांचवां वनडे: टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा, विजय शंकर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आउट

सीरीज जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को चौथा झटका लग गया है। एडम जैम्पा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विजय शंकर (16), बाउंड्री लाइन के पास उस्मान ख्वाजा को कैच दे बैठे। भारत का स्कोर 26 ओवर के बाद 4 विकेट पर 128 रन। 

पांचवां वनडे: दिल्ली के 3 शेर हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे ढेर, टीम इंडिया मुश्किल में

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में पांचवें वनडे मैच में टीम इंडिया को 3 बड़े झटके लग चुके हैं। इस मुकाबले में दिल्ली के तीनों लोकल खिलाड़ी फ्लॉप हो गए। शिखर धवन 12 रन, विराट कोहली 20 रन और ऋषभ पंत 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन

LIVE Updates, पांचवां वनडे: ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, 16 रन बनाकर आउट

ऋषभ पंत एक बार फिर कोई कमाल नहीं कर पाए और केवल 16 रन बनाकर नाथन लियॉन की फिरकी में फंसकर स्लिप में  एश्टन टर्नर को कैच थमा बैठे। भारतीय टीम के तीसरे विकेट का पतन 91 रन के स्कोर पर हुआ। स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Updates, पांचवां वनडे: नंबर 4 पर ऋषभ पंत आए बल्लेबाजी करने, भारत 80/2 (16 ओवर)

भारत 80/2 (16 ओवर)

ऋषभ पंत 8*

रोहित शर्मा 35*

स्कोरकार्ड

LIVE Updates, पांचवां वनडे: भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका, कप्तान कोहली आउट

13 मार्च। विराट कोहली 20 रन बनाकर मार्कस स्टोयनिस की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के द्वारा लपके गए। 68 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है। भारतीय टीम के लिए मुसीबत की घड़ी।

चौथे नंबर पर ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है। स्कोरकार्ड

LIVE Updates, पांचवां वनडे: भारत 43/1 (10 ओवर)

भारत 43/1 (10 ओवर)
रोहित शर्मा 22*
विराट कोहली 9*

स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Updates, पांचवां वनडे: शिखर धवन आउट, भारत का पहला विकेट गिरा

शिखर धवन 12 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा लपके गए। भारत की टीम का पहला विकेट गिरा। इस समय रोहित शर्मा और कप्तान कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं। स्कोरकार्ड

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सीरीज जीत के लिए दिया 273 रन का लक्ष्य, ख्वाजा का शतक

उस्मान ख्वाजा (100) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (52) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें वनडे में भारत को सीरीज जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 272 रन ही बना सकी। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन,मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने दो-दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया है।

LIVE,पांचवां वनडे: भारतीय गेंदबाजों का कहर, ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई,गिरी 7 विकेट

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। भुवनेश्वर कुमार ने मार्कस स्टोइनिस को और मोहम्मद शमी ने एलेक्स कैरी को पवेलियन की राह दिखाई। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 230 रन

Advertisement

LIVE,पांचवां वनडे: टीम इंडिया को मिला चौथा विकेट, पीटर हैंड्सकॉम्ब आउट होकर लौटे पवेलियन

मोहम्मद शमी ने मिडल ऑर्डर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दे दिया है। 60 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38.1 ओवरों के बाद 4 विकेट पर 193 रन। 

LIVE,पांचवां वनडे: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया डबल झटका, खतरनाक ख्वाजा और ग्लेन मैक्सवैल आउट

भुवनेश्वर कुमार ने ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (100) को और रविंद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवैल (1) को आउट कर दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दिए। दोनों ही खिलाड़ियों की कैच कप्तान विराट कोहली ने पकड़ी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34.4 ओवर के बाद 3 विकेट पर 176 रन। 

LIVE,पांचवां वनडे: उस्मान ख्वाजा ने जड़ा दूसरा शतक,ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेटर

ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। ख्वाजा ने 102 खेलकर इस सीरीज में अपना दूसरा शतक बनाया। इसके साथ ही ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने भारत के खिलाफ एक द्वविपक्षीय वनडे सीरीज में दो शतक जड़े हैं।

Advertisement

LIVE,पांचवां वनडे: उस्मान ख्वाजा दूसरा शतक मारनें के करीब, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार

उस्मान ख्वाजा की शानदार बल्लेबाजी जारी है, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 150 के पार पहुंच गया है। ख्वाजा इस सीरीज में अपने दूसरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं उनके साथी बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉ्म्ब 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

LIVE,पांचवां वनडे: 25 ओवर का खेल हुआ खत्म, ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की अग्रसर

फिंच के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा ने पीटर हैंड्सकॉ्म्ब के साथ मिलकर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल लिया है। 25 ओवर का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं। 

LIVE,पांचवां वनडे: उस्मान ख्वाजा का भारत के खिलाफ धमाल जारी, जड़ा 8वां अर्धशतक

ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। ये ख्वाजा के वनडे करियर का 8वां अर्धशतक है, मौजूदा समय में सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह पहलेे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17.2 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन।

Advertisement

LIVE,पांचवां वनडे: रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को दिलाया पहला विकेट, फिंच हुए क्लीन बोल्ड

कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज एरॉन फिंच को आउट कर स्पिनर रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को पहली कामयाबी दिला दी है। जडेजा ने अपने पहले ही ओवर की तीसरें गेंद पर 27 रन बनाकर खेल रहे फिंच को क्लीन बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन। 

LIVE,पांचवां वनडे: 10 ओवर का खेल खत्म, फिंच-ख्वाजा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को दी दमदार शुरूआत

उस्खान ख्वाजा और एऱॉन फिंच की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरूआत दी है। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहले 10 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए 52 रन बना लिए हैं। ख्वाजा 34 रन और फिंच 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

ऑस्ट्रेलिया - 52/0, 10 ओवर में 

ऑस्ट्रेलिया - 52/0, 10 ओवर में 

उस्मान ख्वाजा - , आरोन फ़िंच

स्कोरकार्ड 

Advertisement

LIVE Updates, पांचवां वनडे : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड

5th ODI: भारतीय टीम टॉस हारकर पहले करेगी गेंदबाजी,प्लेइंग इलेवन में किए दो चौंकाने वाले बदलाव

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ पांचवें औऱ आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। केएल राहुल और युजवेंद्र चहल की जगह मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को मौका मिला है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं। शॉन मार्श औऱ जेसन बेहरनडोर्फ की जगह मार्कस स्टोइनिस और नाथन लॉयन को मौका मिला है। 

IND vs AUS: रोहित शर्मा तोड़ेंगे एमएस धोनी का रिकॉर्ड,पांचवें वनडे में मारनें होंगे इतने छक्के

रोहित शर्मा अगर दिल्ली में खेले जानें वाले पांचवें और आखिरी वनडे मैच में 3 छक्के जड़ देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारनें के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे। धोनी ने अब तक तीनों फॉर्मेट कुल 354 छक्के मारे हैं। वहीं रोहित अब तक टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल में मिलाकर 352 छक्के जड़े हैं। हिटमैन ने चौथे वनडे में 95 रन की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की है। 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, देखें संभावित टीम

भारत के खिलाफ पांच वनडे  मैचों की सीरीज 0-2 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरा औऱ चौथा वनडे मैच जीतकर पांचवे और निर्णायक मैच का रोमांचक बढ़ा दिया। पांचवां वनडे मैच बुधवार (13 मार्च) को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा।

इस सीरीज को भारतीय टीम की वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इसके बाद भारत कोई भी वनडे सीरीज नहीं खेलेगा। लेकिन इस 'तैयारी' सीरीज में भी भारत के सामने कई समस्या सामने आई हैं जिन्हें इंग्लैंड जाने से पहले निपटाना उसके लिए जरूरी होगा। 

यह मैच भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के लिए बड़ा मैच बन गया है जहां उन्हें अपनी विशेषता को दोबारा हासिल करना होगा। कोहली ने पिछले मैच में युजवेंद्र चहल को मौका दिया था जो 10 ओवरों में 80 रन खा गए थे। इस मैच में कोहली उन्हें बनाए रखते हैं या फिर रवींद्र जडेजा वापस आते हैं, यह देखना होगा। 

गेंदबाजी के अलावा भारत की बल्लेबाजी भी दिक्कत में रही है। विराट कोहली को छोड़कर टीम का कोई और बल्लेबाज अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा सका है।

शिखर धवन ने जरूर बीते मैच में शतक जमाया था। रोहित ने भी 95 रनों की पारी खेली थी, लेकिन यह दोनों निरंतरता की कमी से जूझ रहे हैं। वहीं टीम का मध्यक्रम बिना महेंद्र सिंह धोनी के कमजोर लग रहा है। 

नंबर-4 की समस्या भारत के लिए बनी हुई है। मोहाली में कोहली ने रायडू को बाहर बैठा कर केएल राहुल को खिलाया था। राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे जबकि कोहली ने चौथे स्थान पर बल्लेबाजी की थी। यह प्रयोग हालांकि सफल नहीं रहा था क्योंकि राहुल तीसरे नंबर पर चल नहीं पाए थे। इस मैच में कोहली क्या करते हैं, यह देखना होगा। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

जानिए कब-कहां-कैसे देखें, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां वनडे मैच

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे, मार्च 12, 2019 को खेला जाएगा।

स्टेडियम - फिरोजशाह कोटला, दिल्ली

समय - दोपहर 1.30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक यानी 1:30 PM IST) शुरू होगा

लाइव टेलिकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स 

दिल्ली में विराट कोहली बना सकते हैं एक ख़ास अर्ध-शतक

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 49 मैच जीते हैं। अगर दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखरी वनडे में टीम इंडिया जीतती है तो यह कोहली की कप्तानी में 50वीं जीत होगी।

Advertisement

पिछले 18 महीने की मेहनत रंग ला रही है : कैरी

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उपकप्तान एलेक्स कैरी का मानना है कि टीम की पिछले 18 महीने की कड़ी मेहनत ने धीर-धीरे अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और उसी की बदौलत अब वह सीरीज जीतने के करीब है। भारत के साथ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया 2-2 से बराबरी पर है। सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच बुधवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा।

कैरी ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "सीरीज की शुरुआत में हम दबाव में थे। सीरीज जीतने की कगार पर आकर हम वास्तव में बहुत उत्साहित हैं। हमने पहले दो मैचों में अच्छी क्रिकेट खेली थी लेकिन थोड़े से चूक गए। अब हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप हमें सफलता मिलनी शुरू हो गई है। 'फाइनल मैच' को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं।" 

Load More

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांचवें वनडे में 35 रनों से हरा कर सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। भारत की टीम 272 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी लेकिन 237 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड

नई दिल्ली, 12 मार्च - आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम जब भारत आई थी तब किसी ने नहीं सोचा था कि वह मेजबान टीम को टक्कर दे पाएगी। आस्ट्रेलिया ने भारतीय जमीन पर कदम रखने के बाद सभी धारणाओं को खारिज किया और इस पांच मैचों की सीरीज 0-2 से पिछड़ने के बाद 2-2 से बराबरी पर ला दी जिसका पांचवां और निर्णायक मैच बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा।

पांच बार की विश्व विजेता सीरीज के शुरुआती दो मैच हार चुकी थी लेकिन उसने दमदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते और भारत को उस स्थिति में पहुंचा दिया जिसकी उम्मीद उसने अपने घर में शायद नहीं की होगी।

पहले दो मैच में भी आस्ट्रेलियाई टीम कम नहीं थी। उसने मेजबानों को बराबरी की टक्कर दी लेकिन अंतिम पलों में जीत उसके हाथ से निकल गई। लेकिन, आखिरी के दो मैचों में उसने ऐसा नहीं होने दिया। रांची में खेले गए तीसरे वनडे में उसने विशाल स्कोर खड़ा किया जिसे बचाने में उसके गेंदबाज सफल रहे। 

मोहाली में खेले गए चौथे वनडे में एश्टन टर्नर की तूफानी पारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने भारत द्वारा रखे गए विशाल लक्ष्य को भी हासिल कर सीरीज में बराबर कर ली। टर्नर ने भारत के खिलाफ इसी सीरीज में हैदराबाद में ही वनडे में पदार्पण किया था। घरेलू क्रिकेट में फिनिशर के तौर पर मशहूर टर्नर ने भारतीय टीम के लिए नई चिंता खड़ी कर दी है। 

इस सीरीज को भारतीय टीम की विश्व कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इसके बाद भारत कोई भी वनडे सीरीज नहीं खेलेगा, लेकिन इस 'तैयारी' सीरीज में भी भारत के सामने कई समस्या सामने आई हैं जिन्हें इंग्लैंड जाने से पहले निपटाना उसके लिए जरूरी होगा। 

भारत का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण मोहाली में विशाल लक्ष्य को भी बचा नहीं पाया। ऐसा अमूमन कम ही देखने को मिलता है कि भारतीय गेंदबाज इतने रन खाएं, लेकिन बीते दो मैचों में आस्ट्रेलिया इस अपवाद की स्थिति को कोहली के सामने पेश कर गई। इस निर्णायक मैच में भी कोहली के सामने यह चिंता जरूर होगी कि उसके गेंदबाज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगाएं। 

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी पिछले मैच को लेकर कहा है कि इस तरह की चीजें कम होती हैं लेकिन हुई हैं तो यह हमारे लिए सही समय पर हुई हैं ताकि हम उनमें सुधार कर सकें। 

भरत ने कहा, "अगर आप हमारे गेंदबाजों की सफलता का प्रतिशत देखेंगे तो यह 75 फीसदी तक रहा है। ऐसी चीजें होती हैं। मैं खुश हूं कि यह इस समय हुआ जिससे हमें पता चला कि विश्व कप से पहले हमें कहां काम करने की जरूरत है।"

यह मैच भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के लिए बड़ा मैच बन गया है जहां उन्हें अपनी विशेषता को दोबारा हासिल करना होगा। कोहली ने पिछले मैच में युजवेंद्र चहल को मौका दिया था जो 10 ओवरों में 80 रन खा गए थे। इस मैच में कोहली उन्हें बनाए रखते हैं या फिर रवींद्र जडेजा वापस आते हैं, यह देखना होगा। 

गेंदबाजी के अलावा भारत की बल्लेबाजी भी दिक्कत में रही है। विराट कोहली को छोड़कर टीम का कोई और बल्लेबाज अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा सका है। शिखर धवन ने जरूर बीते मैच में शतक जमाया था। रोहित ने भी 95 रनों की पारी खेली थी, लेकिन यह दोनों निरंतरता की कमी से जूझ रहे हैं। वहीं टीम का मध्यक्रम बिना महेंद्र सिंह धोनी के कमजोर लग रहा है। 

नंबर-4 की समस्या भारत के लिए बनी हुई है। मोहाली में कोहली ने रायडू को बाहर बैठा कर लोकेश राहुल को खिलाया था। राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे जबकि कोहली ने चौथे स्थान पर बल्लेबाजी की थी। यह प्रयोग हालांकि सफल नहीं रहा था क्योंकि राहुल तीसरे नंबर पर चल नहीं पाए थे। इस मैच में कोहली क्या करते हैं, यह देखना होगा। 

केदार जाधव से जरूर कोहली अंत में टीम को संभालने की उम्मीद कर सकते हैं। 

वहीं, आस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज अपने आप को समझने वाली साबित हुई है। मेजबान टीम ने जिस तरह की प्रतिस्पर्धा इस सीरीज में दिखाई है वह अपने घर में भी नहीं दिखा पाई थी। टीम ने खेल के हर विभाग में भारत को कड़ी चुनौती दी है। 

उसका काम हालांकि खत्म नहीं हुआ है। अगर वह आखिरी मैच में जीत सीरीज अपने नाम कर लेती है तो यह उसके लिए इतिहास होगा। भारत अपने घर में 2015-16 के बाद से कोई भी वनडे सीरीज नहीं हारा है। तब दक्षिण अफ्रीका ने भारत को वनडे सीरीज में मात दी थी। 

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)। 

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा। 


आईएएनएस

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement