ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांचवें वनडे में 35 रनों से दी मात, सीरीज पर 3-2 से कब्जा
-
Cricketnmore Editorial 2019-03-12 23:43:41 - LAST UPDATED : Wed 13, 2019 10:42 0thIST
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांचवें वनडे में 35 रनों से हरा कर सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। भारत की टीम 272 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी लेकिन… Read More
Key Events
Scorecard
#INDvAUS वनडे सीरीज के टॉप 5 गेंदबाज़
#INDvAUS वनडे सीरीज के टॉप 5 गेंदबाज़
- पैट कम्मिंस - 14 विकेट
- एडम ज़म्पा - 11 विकेट
- कुलदीप यादव - 10 विकेट
- झये रिचर्डसन - 8 विकेट
- जसप्रीत बुमराह - 7 विकेट
#INDvAUS वनडे सीरीज के टॉप 5 बल्लेबाज़
#INDvAUS वनडे सीरीज की टॉप 5 बल्लेबाज़
- उस्मान खवाजा - 383
- विराट कोहली - 310
- पीटर हैंड्सकॉम्ब - 236
- रोहित शर्मा - 202
- शिखर धवन - 177
एक नज़र: #IndvAus सीरीज में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट पर
उस्मान खवाजा ने सीरीज में 76.60 की औसत से सबसे ज्यादा 383 रन बनाये, वहीं तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए। खवाजा को प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज से भी नवाज़ा गया।
उस्मान ख्वाजा बने प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज से नवाज़ा गया।
Two centuries, two half-centuries and a total of 383 runs in the series, Australian left-handed opener Usman Khawaja was named #INDvAUS Player of the Series @Uz_Khawaja! pic.twitter.com/YXlPWXzA8S
— cricketnmore (@cricketnmore) March 13, 2019
हम में से कोई भी खिलाड़ी निराश नहीं है - विराट कोहली
आस्ट्रेलिया के हाथों अपने घर में वनडे सीरीज 2-3 से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम और खिलाड़ी इस हार से निराश नहीं हैं ।
कोहली ने मैच के बाद संवाददता सम्मेलन में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हम में से कोई भी खिलाड़ी निराश नहीं है, ना ही किसी तरह का पछतावा है। निश्चित ही जो प्रयोग किए गए, हार के लिए उनका बहाना नहीं दे सकते। विश्व कप को लेकर संभवत : एक ही स्थान के लिए हमें माथा-पच्ची करनी है अन्यथा हम अपने 11 खिलाड़ियों को लेकर अपने दिमाग में बहुत साफ है।"
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांचवें वनडे में 35 रनों से हरा कर सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। भारत की टीम 272 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी लेकिन 237 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड
नई दिल्ली, 12 मार्च - आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम जब भारत आई थी तब किसी ने नहीं सोचा था कि वह मेजबान टीम को टक्कर दे पाएगी। आस्ट्रेलिया ने भारतीय जमीन पर कदम रखने के बाद सभी धारणाओं को खारिज किया और इस पांच मैचों की सीरीज 0-2 से पिछड़ने के बाद 2-2 से बराबरी पर ला दी जिसका पांचवां और निर्णायक मैच बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा।
पांच बार की विश्व विजेता सीरीज के शुरुआती दो मैच हार चुकी थी लेकिन उसने दमदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते और भारत को उस स्थिति में पहुंचा दिया जिसकी उम्मीद उसने अपने घर में शायद नहीं की होगी।
पहले दो मैच में भी आस्ट्रेलियाई टीम कम नहीं थी। उसने मेजबानों को बराबरी की टक्कर दी लेकिन अंतिम पलों में जीत उसके हाथ से निकल गई। लेकिन, आखिरी के दो मैचों में उसने ऐसा नहीं होने दिया। रांची में खेले गए तीसरे वनडे में उसने विशाल स्कोर खड़ा किया जिसे बचाने में उसके गेंदबाज सफल रहे।
मोहाली में खेले गए चौथे वनडे में एश्टन टर्नर की तूफानी पारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने भारत द्वारा रखे गए विशाल लक्ष्य को भी हासिल कर सीरीज में बराबर कर ली। टर्नर ने भारत के खिलाफ इसी सीरीज में हैदराबाद में ही वनडे में पदार्पण किया था। घरेलू क्रिकेट में फिनिशर के तौर पर मशहूर टर्नर ने भारतीय टीम के लिए नई चिंता खड़ी कर दी है।
इस सीरीज को भारतीय टीम की विश्व कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इसके बाद भारत कोई भी वनडे सीरीज नहीं खेलेगा, लेकिन इस 'तैयारी' सीरीज में भी भारत के सामने कई समस्या सामने आई हैं जिन्हें इंग्लैंड जाने से पहले निपटाना उसके लिए जरूरी होगा।
भारत का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण मोहाली में विशाल लक्ष्य को भी बचा नहीं पाया। ऐसा अमूमन कम ही देखने को मिलता है कि भारतीय गेंदबाज इतने रन खाएं, लेकिन बीते दो मैचों में आस्ट्रेलिया इस अपवाद की स्थिति को कोहली के सामने पेश कर गई। इस निर्णायक मैच में भी कोहली के सामने यह चिंता जरूर होगी कि उसके गेंदबाज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगाएं।
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी पिछले मैच को लेकर कहा है कि इस तरह की चीजें कम होती हैं लेकिन हुई हैं तो यह हमारे लिए सही समय पर हुई हैं ताकि हम उनमें सुधार कर सकें।
भरत ने कहा, "अगर आप हमारे गेंदबाजों की सफलता का प्रतिशत देखेंगे तो यह 75 फीसदी तक रहा है। ऐसी चीजें होती हैं। मैं खुश हूं कि यह इस समय हुआ जिससे हमें पता चला कि विश्व कप से पहले हमें कहां काम करने की जरूरत है।"
यह मैच भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के लिए बड़ा मैच बन गया है जहां उन्हें अपनी विशेषता को दोबारा हासिल करना होगा। कोहली ने पिछले मैच में युजवेंद्र चहल को मौका दिया था जो 10 ओवरों में 80 रन खा गए थे। इस मैच में कोहली उन्हें बनाए रखते हैं या फिर रवींद्र जडेजा वापस आते हैं, यह देखना होगा।
गेंदबाजी के अलावा भारत की बल्लेबाजी भी दिक्कत में रही है। विराट कोहली को छोड़कर टीम का कोई और बल्लेबाज अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा सका है। शिखर धवन ने जरूर बीते मैच में शतक जमाया था। रोहित ने भी 95 रनों की पारी खेली थी, लेकिन यह दोनों निरंतरता की कमी से जूझ रहे हैं। वहीं टीम का मध्यक्रम बिना महेंद्र सिंह धोनी के कमजोर लग रहा है।
नंबर-4 की समस्या भारत के लिए बनी हुई है। मोहाली में कोहली ने रायडू को बाहर बैठा कर लोकेश राहुल को खिलाया था। राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे जबकि कोहली ने चौथे स्थान पर बल्लेबाजी की थी। यह प्रयोग हालांकि सफल नहीं रहा था क्योंकि राहुल तीसरे नंबर पर चल नहीं पाए थे। इस मैच में कोहली क्या करते हैं, यह देखना होगा।
केदार जाधव से जरूर कोहली अंत में टीम को संभालने की उम्मीद कर सकते हैं।
वहीं, आस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज अपने आप को समझने वाली साबित हुई है। मेजबान टीम ने जिस तरह की प्रतिस्पर्धा इस सीरीज में दिखाई है वह अपने घर में भी नहीं दिखा पाई थी। टीम ने खेल के हर विभाग में भारत को कड़ी चुनौती दी है।
उसका काम हालांकि खत्म नहीं हुआ है। अगर वह आखिरी मैच में जीत सीरीज अपने नाम कर लेती है तो यह उसके लिए इतिहास होगा। भारत अपने घर में 2015-16 के बाद से कोई भी वनडे सीरीज नहीं हारा है। तब दक्षिण अफ्रीका ने भारत को वनडे सीरीज में मात दी थी।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा।
आईएएनएस