Advertisement

1st ODI Live Updates: 8 नंबर के बल्लेबाज ने टीम इंडिया से छीनी जीत, बांग्लादेश ने रोमांचक मैच जीता

  • Saurabh Sharma2022-12-04 10:14:16
  • LAST UPDATED : Sun 04, 2022 07:21 0thIST

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz ) की बेहतरीन पारी, शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और एबादत हुसैन (Ebadot Hossain) की बेहतरीन गेंदबाजी के… Read More

Key Events

Scorecard

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz ) की बेहतरीन पारी, शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और एबादत हुसैन (Ebadot Hossain) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने रविवार (4 दिसंबर) को खेले गए पहले वनडे में भारत को 1 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।  भारत के 186 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने 46 ओवरों में 9 विकेट गवांकर जीत हासिल की। देखें पूरा स्कोरकार्ड


मेहदी हसन मिराज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ा दी है। आखिरी 6 ओवर में जीत के लिए बांग्लादेश को सिर्फ 14 रन चाहिए। 


वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को चौथा झटका दे दिया है। सुंदर ने शाकिब अल हसन (28 रन) को अपना शिकार बनाया।  


शानदार बल्लेबाजी कर रहे कप्तान लिटन दास को आउट कर भारत ने बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया है। दास ने 63 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। बांग्लादेश का स्कोर 74-3 


अनामुल हक के रूप में बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा है। हक को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया। बांग्लादेश का स्कोर 31-2 


केएल राहुल के शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया है। राहुल ने 70 गेंदों में पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। 

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 5 विकेट लिए। एबादत हुसैन ने चार और मेहदी हसन मिराज ने एक विकेट चटकाया।


शाकिब अल हसन ने विकेट का पंजा खोलकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है। दीपक चाहर को 0 के स्कोर पर भेजा पवेलियन। भारत का स्कोर 158-8 


शार्दुल ठाकुर 2 रन बनाकर आउट। शाकिब अल हसन ने बोल्ड कर भेजा पवेलियन, भारत का स्कोर 156-7 


शाहबाज अहमद बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। एबादत हुसैन की गेंद पर शाकिब अल हसन को कैच थमा बैठे। भारत का स्कोर 153-6


शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया। सुंदर ने 43 गेंदों में 19 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 152-5 


30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 142-4, क्रीज पर केएल राहुल (44 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (18 रन) मौजूद हैं। 


श्रेयस अय्यर के रूप में टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है। एबादत हुसैन की शॉर्ट गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अय्यर विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम को कैच थमा बैठे। अय्यर ने 39 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से 24 रन बनाए। भारत का स्कोर 20 ओवर के बाद 92-4

देखें पूरा स्कोरकार्ड


शाकिब अल हसन ने लगातार दो गेंदों पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट कर भारत को बैकफुट पर दिया है। रोहित ने 31 गेंदों में चार चौकों और एक छ्क्के की मदद से 27 रन की पारी खेली, वहीं कोहली ने 15 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाए। भारत का स्कोर 10.3 ओवर के बाद 48/3   


शिखर धवन के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका लगा है। धवन ने 17 गेंदों में एक चौके की मदद से 7 रन बनाए और मेहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत का स्कोर 23/1


भारतीय विकेटीकपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने रविवार (4 दिसंबर) को पहले वनडे के टॉस के बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने बताया है कि वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। पंत की जगह किसी खिलाड़ी को वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा अनफिट होने के कारण अक्षर पटेल पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 


भारत के लिए इस मुकाबले ेमें तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने डेब्यू किया है। 

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन


बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने भारत के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 


विराट कोहली अगर इस मुकाबले में शतक जड़ लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल 71-71 शतक के साथ कोहली और पोटिंग संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। 100 इंटरनेशनल शतक के साथ सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। 


भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच रविवार (04 नवंबर) को खेला जाएगा।

IND vs BAN 1st ODI: Match Details

दिन – रविवार, दिसंबर 04, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार 11:30 AM
वेन्यू - शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका

RELATED ARTICLES