IND vs BAN 2nd ODI Live Updates: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया 5 रन से हारी, बांग्लादेश ने जीती सीरीज
-
Saurabh Sharma2022-12-07 08:10:06 - LAST UPDATED : Wed 07, 2022 07:55 0thIST
मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बुधवार (7 दिसंबर) को शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में… Read More
मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बुधवार (7 दिसंबर) को शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार अपनी सरजमीं पर भारत को वनडे सीरीज में मात दी है। बांग्लादेश के 271 रनों के जवाब में भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
शाकिब ने शार्दुल ठाकुर को आउट कर भारत को सातवां झटका दिया है। चोटिल कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने उतरे।
अक्षर पटेल के रूप में टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा। पटेल ने 56 गेंदों में दो चौकों और दो छ्क्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली और एबादत हुसैन की गेंद पर शाकिब अल हसन को कैच दे बैठे। भारत का स्कोर 189-6
टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। शानदार बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर ने मेहदी हसन मिराज की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गवांया। अय्यर ने 102 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली। भारत का स्कोर 172-5
शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने साल 2022 में अय्यर का छठा अर्धशतक जड़ा है। भारत का स्कोर 117-4
बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी मेहदी हसन मिराज का कमाल। राहुल ने 28 गेंदों में 14 रन की पारी खेली और मिराज की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। भारत का स्कोर 65-4
शाकिब अल हसन ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया है। सुंदर ने 19 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाए। भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 39-3
10 गेदों में 8 रन बनाकर शिखऱ धवन भी हुए आउट। मुस्तफिजुर की गेंद पर मेहदी हसन मिराज को कैच थमा बैठे। भारत का स्कोर 13-2
रोहित शर्मा की जगह पारी की शुरूआत करने उतरे विराट कोहली छह गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें एबादत हुसैन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत का स्कोर 7-1
रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण शिखर धवन के साथ विराट कोहली पारी की शुरूआत करने उतरे हैं। कोहली 8 साल बाद वनडे क्रिकेट में ओपनिंग कर रहे हैं।
नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे मेहदी हसन मिराज ने 83 गेंदों में आठ चौकों और चार छ्क्कों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। मिराज वनडे क्रिकेट में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले आयरलैंड के सिमी सिंह ने 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डबलिन में खेले गए वनडे में 91 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी।
वनडे में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले मिराज दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं।
मेहदी हसन मिराज (नाबाद 100 रन) के शतक और महमूदुल्लाह (77 रन) के अर्धशतक के दम पर बांग्लादेश ने मीरपुर के शेरे-बांग्ला-स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और 11 रन पर पहले झटका लगा। इसके बाद अगले 58 रनों के अंदर और पांच खिलाड़ी आउट होकर पेविलयन लौट गए, जिसके चलते 19 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 69 रन था।
उमरान मलिक ने भारत के लिए मुसीबत बन चुकी महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज की साझेदारी को तोड़ दिया है। महमूदुल्लाह ने 96 गेंदों में सात चौकों की मदद से 77 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश का स्कोर 217-7
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हॉस्पिटल से वापस लौट आए हैं। पारी के दूसरे ओवर में कैच पकड़ने की कोशिश के दौरान रोहित के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था। रोहित के अंगूठे में पट्टी बंधी हुई है, जिसे देखकर उनका बल्लेबाजी करने उतरना मुश्किल लग रहा है।
Rohit Sharma has returned back to the stadium but heavily taped in his hand. pic.twitter.com/zdrLdq1d9k
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 7, 2022
महमूदुल्लाह ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। एक समय बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 69 रन था। बांग्लादेश 40 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन।
मेहदी हसन मिराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वनडे इंटरनेशनल में यह मिराज का तीसरा अर्धशतक है। बांग्लादेश का स्कोर 163-6
35 ओवर का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज ने मिलकर सातवें विकेट के 80 रन जोड़ लिए हैं।
30 ओवर का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं। महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर नाबाद हैं।
महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है।
महमूदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज ने मिलकर बांग्लादेश की पारी को को संभाला, स्कोर पहुंचा 100 रनों के पार।
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, अफीफ हुसैन को पहली ही गेंद पर सुंदर ने क्लीन बोल्ड कर दिया। बांग्लादेश का स्कोर 69-6
बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन। वॉशिंगटन सुंदर ने मुश्फिकुर रहीम को आउट कर बांग्लादेश को पांचवी सफलता दिलाई है। मुश्फिकुर ने 24 गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 रन की पारी खेली। 69-5
शाकिब अल हसन 20 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट। वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में विकेट के पीछे शिखर धवन को कैच थमा बैठे। बांग्लादेश का स्कोर 66-4
बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा। उमरान मलिक ने नजमुल हुसैन शांतो को अपना शिकार बनाया। शांतो ने 35 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से 21 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश का स्कोर 52-3
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही है। 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। पारी के दूसरे ओवर में अनामुल हक की कैच पकड़ने के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
Update: India Captain Rohit Sharma suffered a blow to his thumb while fielding in the 2nd ODI. The BCCI Medical Team assessed him. He has now gone for scans. pic.twitter.com/LHysrbDiKw
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
कप्तान लिटन दास के रूप में बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका, उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। दास ने 23 गेंदों में एक चौके की मदद से 7 रन बनाए, बांग्लादेश का स्कोर 39-2
मोहम्मद सिराज साल 2022 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अनामुल हक के विकेट के साथ ही सिराज के इस साल 22 विकेट हो गए हैं।
MD Siraj Has Picked the Most ODI Wickets For India This Year!#Cricket #BANvIND #IndianCricket #TeamIndia #MohammedSiraj pic.twitter.com/uBieY6IXZB
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 7, 2022
अनामुल हक के रूप में बांग्लादेश को पहला झटका लगा है। पारी के दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया। बांग्लादेश का स्कोर 11-1
बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे है। भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। बांग्लादेश की टीम एक चेंज के साथ मैदान पर उतरेगी।
टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान
मेजबानों ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। अब दूसरे मैच में भारतीय टीम की निगाहें मजबूत वापसी करने पर होगी, वहीं बांग्लादेश ब्लू आर्मी को एक ओर झटका देकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा।
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फेल हुआ है। पहले मैच में रोहित शर्मा (27), शिखर धवन (07), विराट कोहली (09), और श्रेयस अय्यर (24) सस्ते में आउट हुए। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ पिच पर टिक नहीं सका। भारत महज़ 41.2 ओवर में 186 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। बता दें कि इस मैच में केएल राहुल विकेटकीपर बैटर के तौर पर टीम का हिस्सा बने थे, वहीं ऋषभ पंत अनफिट होने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इंडियन बल्लेबाज़ों को दूसरे मैच में मजबूत वापसी करनी होगी।
इंडियन बॉलर ने अच्छा प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं कुलदीप सेन और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके। सेन महंगे साबित हुए और उन्होंने 6 ओवर में 37 रन खर्चे। उनके अलावा दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट हासिल किया। पहले मैच में इंडियन टीम की हार का बड़ा कारण खराब फील्डिंग और बैटिंग रही।
मेजबान टीम के बल्लेबाज़ भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय ऐसा था जब बांग्लादेश यह मैच गंवा सकता था। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने कप्तान लिटन दास (41) और मेहदी हसन (38) की पारी के दम पर मैच जीता। इन दो खिलाड़ियों के अलावा शाकिब ने 29, मुशफिकुर ने 18 और महमदुल्लाह ने 14 रन बनाए। नाजमुल हुसैन शान्तो, इबादत हुसैन और हसन महमूद शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके मेहमानों पर प्रेशक डाला। स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं इबादत हुसैन ने 8.2 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। मेहदी हसन ने 1 विकेट झटका। वहीं मुस्तफिजूर रहमान ने अपने 7 ओवर में महज़ 19 रन खर्चे। बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाज़ी करके भारतीय टीम को 186 के टोटल पर ऑलआउट किया था।
IND vs BAN 2nd ODI: Match Details
दिन – बुधवार, दिसंबर 07, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार सुबह 11:30 AM
वेन्यू – शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका