IND vs BAN 3rd ODI: ईशान किशन से भी कम रन बना पाए बांग्लादेश के 11 खिलाड़ी, टीम इंडिया 227 रनों से जीती
-
Saurabh Sharma2022-12-10 08:34:40 - LAST UPDATED : Sat 10, 2022 06:43 0thIST
ईशान किशन (Ishan Kishan) और विराट कोहली (Virat Kohli) की धमाकेदार पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (10 दिसंबर) को खेले गए… Read More
ईशान किशन (Ishan Kishan) और विराट कोहली (Virat Kohli) की धमाकेदार पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (10 दिसंबर) को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में बांग्लादेश को 227 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। हालांकि बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत के 409 रन के विशाल स्कोर के जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवरों में 180 रन ही बना सकी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
मेहदी हसन मिराज (3 रन) के रूप में बांग्लादेश को लगा आठवां झटका, शार्दुल ठाकुर ने लिया दूसरा विकेट। बांग्लादेश का स्कोर 148-8
बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अफीफ हुसैन (8 रन) बाउंड्री के करीब उमरान मलिक को कैच दे बैठे। बांग्लादेश का स्कोर 145-7
वॉशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेश को छठा झटका दिया है। महमूदुल्लाह 20 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हुए, बांग्लादेश का स्कोर 143-6
भारतीय टीम को मिली पांचवीं सफलता। शाकिब अल हसन 43 रन बनाकर हुए आउट। कुलदीप यादव चटकाया विकेट। स्कोर 124/5 (22.6)
भारतीय टीम को मिली चौथी सफलता। यासिर अली 25 रन बनाकर हुए आउट। उमरान मलिक ने चटकाया विकेट। स्कोर 107/4 (19.3)
भारतीय टीम को मिली तीसरी सफलता। मुशफिकुर रहीम 27 रन बनाकर हुए आउट। स्कोर 73/3 विकेट (11.6 ओवर)
भारतीय टीम को मिली दूसरी सफलता। लिटन दास 29 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मोहम्मद सिराज ने लिटन का विकेट हासिल किया। स्कोर 47/2 (7.3 ओवर)
भारतीय टीम को मिली पहली सफलता। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ अनामुल हक 8 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए। स्कोर 33/1 (4.1 ओवर)
ईशान किशन (210) और विराट कोहली (113) की एतेहासिक पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने चटगांव में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 410 रनों का लक्ष्य दिया है।
#TeamIndia - 409/8 vs Bangladesh
Scorecard @ https://t.co/hSs2Koiu4i#IshanKishan #ViratKohli
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 16 hours ago