IND vs NZ 1st T20I: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 21 रनों से हराया, मिचेल-कॉनवे के तूफानी पचास
-
Saurabh Sharma2023-01-27 11:35:16 - LAST UPDATED : Fri 27, 2023 10:30 0thIST
डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे के धमाकेदार अर्धशतकों और मिचेल सैंटनर-माइकल ब्रेलवेल की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 इंटरनेशऩल में भारत को 21 रनों से हरा… Read More
डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे के धमाकेदार अर्धशतकों और मिचेल सैंटनर-माइकल ब्रेलवेल की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 इंटरनेशऩल में भारत को 21 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
कुलदीप यादव बिना खाता खोले बने लॉकी फर्ग्यूसन के शिकार। भारत का स्कोर 127-8
शिवम मावी 2 रन बनाकर आउट, भारत का स्कोर 115-7
दीपक हुड्डा 10 रन बनाकर हुए स्टंप आउट, भारत का स्कोर 6 विकेट पर 111 रन
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 110 रन, दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर।
हार्दिक पांड्या 20 गेंदों में 21 रन बनाकर हुए आउट। माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर गंवाया विकेट। भारत का स्कोर 89-5
सूर्यकुमार यादव 34 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर आउट। ईश सोढ़ी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में फिन एलेन को कैच थमा बैठे। भारत का स्कोर 83-4 देखें पूरा स्कोरकार्ड
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने मिलकर खराब शुरूआत के बाद पारी को संभाला। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 74-3 देखें पूरा स्कोरकार्ड
6 ओवर का खेल खत्म होने पर भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
टीम इंडिया की खराब शुरूआत। राहुल त्रिपाठी (0) के बाद शुभमन गिल (7) हुए आउट। भारत का स्कोर 16-3
ईशान किशन को बोल्ड कर माइक ब्रेसवेल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया।न किशान ने पांच गेंद में चार रन की खेली
डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने रांची के जेएससीए इंटरनेशनल में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारत को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को 43 रन के कुल स्कोर पर फिन एलेन के रूप में पहला झटका लगा। एलेन ने 23 गेंदों में 35 रन की पारी खेली, इसके बाद मार्क चैपमैन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कॉनवे ने फिलिप्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े।मिचेल ने 30 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली, वहीं कॉनवे ने 35 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात चौके औऱ एक छक्का जड़ा। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए।
भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट, वहीं अर्शदीप सिंह, कुलकीप यादव और शिवम मावी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
माइकल ब्रेसवेल 1 रन बनाकर आउट, न्यूजीलैंड का स्कोर 17.5 ओवर के बाद 140-5।
अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉनवे की पारी पर लगाया विराम। कॉनवे ने 35 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड का स्कोर 139-4 देखें पूरा स्कोरकार्ड
डेवोन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है। तीसरे वनडे के फॉर्म को उन्होंने इस मैच में भा जारी रखा हुआ है। न्यूजीलैंड का स्कोर 133-3
15 ओवर का खेल खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट 117 रन बनाए लिए हैं। डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
ग्लेन फिलिप्स 22 गेंदों में एक चौके की मदद से 17 रन की पारी खेली। कुलदीप यादव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे।
न्यूजीलैंड ने 10 ओवर का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं। डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स की जोड़ी नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
फुर्ती दिखाते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने पारी के पांचवें ओऴर में मार्क चैपमैन को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया। फॉलो थ्रू में सुंदर ने शानदार कैच लपका।
WHAT. A. CATCH @Sundarwashi5 dives to his right and takes a stunning catch off his own bowling #TeamIndia | #INDvNZ
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
Live - https://t.co/9Nlw3mU634 #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/8BBdFWtuEu
न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, वॉशिंगटन सुंदर ने मार्क चैपमैन को बिना खाता खोले किया आउट। देखें पूरा स्कोरकार्ड
IND vs NZ 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैेंड टीम: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार (27 जनवरी) को रांची में खेले जाने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है।
My India XI for tonight:
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 27, 2023
Ishan (wk)
Gill
Tripathi
SKY
Hardik (c)
Hooda
Sundar
Mavi
Kuldeep
Umran
Arshdeep
What's yours? #INDvNZ
India vs New Zealand 1st T20I Preview
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार (27 जनवरी) को रांची के जेएससीए स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद लगातार तीसरी टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 12 मैच और न्यूजीलैंड ने 9 मैच जीते हैं और एक टाई पर खत्म हुआ है।
गायकवाड़ बाहर और शॉ को नहीं मिलेगा मौका
इस मुकाबले में शुभमन गिल और ईशान किशन पारी की शुरूआत करने उतरेंगे, जिसकी पुष्टिक हार्दिक पांड्या ने मैच की पूर्व संध्या पर इसकी पुष्टि की। लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ को अपने मौके का इंतजार करना होगा क्योंकि शुभमन के शानदार फॉर्म को देखकर टीम मैनेजमेंट उन्हें मौका देना चाहता है। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ कलाई की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
युवा शिवम मावी और उमरान मलिक को पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वहीं युजवेंद्र चहल या कुलदीप यादव में से कोई एक खेलता हुआ नजर आ सकता है।
Hardik Pandya confirms Ishan Kishan and Shubman Gill will open in the first game!#PrithviShaw #INDvNZ #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/itXC7z30Yc
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 26, 2023
वापसी करना चाहेगी न्यूजीलैंड
वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद मिचेल सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम टी-20 सीरीज में जीत के साथ वापसी करना चाहेगा। केन विलियमसन और टिम साउदी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने दस मैच खेले हैं, जिसमें आठ में जीत मिली है, एक मैच में हार मिली है और एक बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है। हालांकि इसमें से सात जीत आयरलैंड, स्कॉटलैंड औऱ नीदरलैंड जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ मिली है।
पेस अटैक में लॉकी फर्ग्यूसन के अलावा कोई ज्यादा अनुभव वाला गेंदबाज नहीं है। हालांकि न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर है कि ईश सोढ़ी फिट हो गए हैं। उन्होंने भारत में 10 मैच में 6.64 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए हैं।
सूर्यकुमार और चहल बना सकते हैं रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव अगर 40 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी और सुरेश रैना को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।
इस मैच में युजवेंद्र चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। फिलहाल इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। चहल ने 74 मैच में 90 विकेट चटकाए हैं, वहीं भुवनेश्वर ने 87 मैच ने 90 विकेट लिए हैं। एक विकेट लेते ही चहल इस लिस्ट में भुवनेश्वर से आगे निकल जाएंगे।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदप यादव/युजवेंद्र चहल
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
न्यूजीलैंड (संभावित प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ब्लेयर टिकनर, ईश सोढ़ी, बेन लिस्टर, लॉकी फर्ग्यूसन
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 12 hours ago