Advertisement

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे बारिश के काऱण हुआ रद्द, हो सका सिर्फ 12.5 ओवर का मैच

बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेड्डन पार्क में खेला जा रहा दूसरा वनडे मैच रद्द हो गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को पहले बल्लेबाजी का… Read More

Key Events

Scorecard

बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेड्डन पार्क में खेला जा रहा दूसरा वनडे मैच रद्द हो गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। 4.5 ओवर बाद बारिश के कारण पहली बार मैच रूका। इसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 29 ओवर प्रति पारी कर दी गई, लेकिन 12.5 ओवर के बाद बारिश के कारण फिर खेल रोकना पड़ा। भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए थे और शुभमन गिल 45 रन बनाकर और सूर्ककुमार 34 रन बनाकर नाबाद थे। लेकिन तेज बारिश के चलते अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। 


बारिश के कारण एक बार फिर खेल रोक दिया गया है। खेल रुकने तक भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 45 रन और सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले 4.5 ओवर के बाद बारिश के कारण खेल रुका था, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 29 ओऴर प्रति पारी कर दी गई थी।  


कप्तान शिखर धवन के रूप में भारत को पहला झटका लगा है। छठे ओवर में मैट हैनरी की गेंद बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में लॉकी फर्ग्यूसन को कैच थमा बैठे। धवन ने 10 गेंदों का सामना कर सिर्फ 3 रन बनाए, भारत का स्कोर 23-1


हल्की-हल्की बारिश के बावजूद भी अंपायरों ने मैच शुरू करने का फैसला किया है। 


हैमिल्टन में बारिश की आंख-मिचौली जारी। अंपायरों द्वारा मैदान का निरीक्षण करने का बाद 29 ओवर प्रति पारी का मैच कराने का फैसला किया गया था। लेकिन बारिश ने एक बार दोबारा खलल डाल दिया है। 


बारिश रुकने के बाद हेमिल्टन से अच्छी खबर आई है। खेल भारयीत समय के अनुसार 11 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा। ओवरों की संख्या घटाकर 29 ओवर प्रति पारी कर दी गई है। बारिश के कारण मैच रुकने से पहले भारत ने 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए 22 रन बना लिए थे। 


हेमिल्टन में बारिश रूक गई है और भारतीय समय के अनुसार 11 बजे अंपायर मैदान पर निरीक्षण करने के लिए आएंगे।


स्थानीय समयानुसार रात 8 बजकर 4 मिनट य़ानी भारत के समय के अनुसार दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक मैच नहीं शुरू हुआ, तो रद्द कर दिया जाएगा। 


भारतीय समय के अनुसार 10 बजकर 15 मिनट पर अंपायरों को मैदान पर निरीक्षण के लिए आना था, लेकिन एक बार फिर बारिश आ गई है। 


20 ओवर प्रति पारी मुकाबले के लिए कटऑफ समय भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजे है। फिलहाल बारिश जारी है और मैच में और विल्मब होना तय है। 


अच्छा प्रदर्शन कर रहे संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।  गेंदबाजी में छठे विकल्प के लिए ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को खिलाया गया और सैमसन को बाहर किया गया। संजू सैमसन ने पिछली 4 पारियों में 154 रन बनाए हैं, जिसमें वह तीन बार नॉटआउट रहे हैं।   सैमसन ने पिछली 4 पारियों में क्रमश: 86*,30*,2* और 36 रन बनाए हैं। 


बारिश अभी भी जारी है, जिसके कारण खेल दोबारा शुरू होने में और देरी हो सकती है। 


मैच बारिश के कारण रोक दिया गया है। मैच रुकने के वक्त भारत ने 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए 22 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल (19) और कप्तान शिखर धवन (2) नाबाद हैं।


न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुए है। एडम मिल्ने की जगह माइकल ब्रैसवेल को मौका मिला है। वहीं भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। शार्दुल ठाकुर औऱ संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा और दीपक चाहर को मौका मिला है। 

टीमें इस प्रकार हैं। 

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन 

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल


न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाडी करने का फैसला किया है। फिलहाल तीन मेैच की सीरीज में 1-0 से आगे है।


टॉस के समय में पांच मिनट के देरी और, अब भारतीय समय के अनुसार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर टॉस होगा।


मैदान गिला होने के कारण टॉस 10 मिनट की देरी से शुरू होगा। भारतीय समय के अनुसार अब टॉस सुबह 10.40 पर होगा, बाकी किसी चीज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 


ऋषभ पंत अगर इस मैच में 35 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के 29वें क्रिकेटर बनेंगे। बता दें की टी-20 सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पहले वनडे में भी पंत फ्लॉप रहे थे। उन्होंने सिर्फ 15 रन की पारी खेली थी।  


न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के पास रविवार (27 नवंबर) को भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। साउदी अगर दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

साउदी ने अब तक अब तक 149 मैच में 202 विकेट लिए हैं। इस मामले में वह क्रिस हैरिस को पीछे छोड़ सकते हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 250 वनडे मैच में 203 विकेट लिए हैं।  297 विकेट के साथ डेनियल विटोरी इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं,दूसरे नंबर पर काईल मिल्स हैं, जिन्होंने 240 विकेट लिए हैं। 


पहला मैच सात विकेट से हारने के बाद भारतीय टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार करते हुए बराबरी करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। इस मुकाबले के मेजबान स्थल सेडन पार्क की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार है। भारतीय टीम को पता है कि सीरीज में बराबरी के लिए उसके ओपनरों कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल को तेज गति से रन बनाने होंगे। यदि भारत को हेमिल्टन में स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगना है तो धवन और गिल को तेजी और अपना आक्रामक तेवर दिखाना होगा।

सूर्यकुमार यादव पहले वनडे में अपनी पहली गेंद पर कवर ड्राइव से शानदार चौका लगाने के बाद आउट हो गए थे। ऋषभ पंत को अपने संघर्ष को पीछे छोड़ना होगा और नंबर चार बल्लेबाज के रूप में खुद को साबित करना होगा। श्रेयस अय्यर ने शार्ट गेंदों की अपनी कमजोरी के बावजूद और कुछ भाग्य का सहारा उठाते हुए शानदार 80 रन बनाये और भारत को 300 के पार पहुंचाया।

संजू सैमसन को उन्हें मिले मौके का फायदा उठाना होगा। वाशिंगटन सुंदर ने आखिरी पांच ओवर में 16 गेंदों पर 37 रन बनाये।

गेंदबाजी में भारत को छठे गेंदबाजी विकल्प की कमी खली जो वनडे क्रिकेट में महत्वपूर्ण हो गया है। शार्दुल ठाकुर ने नई गेंद से अच्छी शुरूआत की लेकिन मैच के अंतिम दौर में महंगे साबित हुए। टॉम लाथम ने उनके पारी के 40वें ओवर में 25 रन ठोके और नाबाद 145 रन बनाये। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने काफी रन लुटाये।

कप्तान केन विलियम्सन ने अच्छी फॉर्म दिखाते हुए नाबाद 94 रन बनाये और न्यूजीलैंड ने 307 रन के मुश्किल लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी भी सराहनीय रही।

भारत के लिए यह मैच करो या मरो का मुकाबला होगा। भारत को अपने सभी पक्ष सुधारते हुए बराबरी हासिल करनी होगी ताकि सीरीज का फैसला निर्णायक मैच में हो सके।

टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर,ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव,संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर (दीपक चाहर), उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड:फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान),टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, मैट हैनरी, लॉकी फर्ग्यूसन

RELATED ARTICLES