Advertisement
Advertisement
Advertisement

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : भारत बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड

ऑकलैंड, 7 फरवरी - पहले मैच में टी-20 प्रारूप में अपनी अभी तक की सबसे बड़ी हार झेलने के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को यहां ईडन पार्क मैदान में न्यूजीलैंड… Read More

रोहित T20I: बोलरों की परफॉर्मेंस देख खुशी हुई

Advertisement

दूसरा टी-20: भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से दी मात, सीरीज 1- 1 की बराबरी पर

भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में  7 विकेट से हरा दिया है। इस तरह से सीरीज 1- 1 की बराबरी पर पहुंच चुका है। भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए। 

रोहित शर्मा ने 50 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत ने 40  रन और शिखर धवन ने 30 रन की पारी खेली। धोनी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले न्यूजीलैड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाए थे।

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : भारत 135/3 (16 ओवर में)

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : भारत 135/3 (16 ओवर में)

ऋषभ पंत 26*

धोनी 8*

24 गेंद पर 24 रन की दरकार भारत को जीत के लिए।

स्कोरकार्ड 

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : विजय शकंर 14 रन बनाकर हुए आउट, भारत का तीसरा विकेट गिरा

युवा  विजय शकंर 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत को तीसरा झटका लगा है। भारतीय टीम को जीत के लिए 38 गेंद पर 41 रन की दरकार है।

Advertisement

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : भारत 97/2 (12 ओवर में)

भारत 97/2 (12 ओवर में)

ऋषभ पंत 11*

विजय शंकर 1*

48 गेंद पर 62 रन की दरकार भारत को जीत के लिए।

स्कोरकार्ड 

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : भारत को दूसरा झटका, शिखर धवन इस तरह से हुए आउट

लॉकी फग्र्यूसन ने अपनी जबरदस्त बाउंसर से शिखर धवन को बेबस करते हुए कोलिन डी ग्रांडहोम के हाथों कैच कराकर आउट दिया। शिखर धवन 31 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए। लॉकी फग्र्यूसन की गेंद इतनी रफ्तार में थी कि धवन बाउंसर को अच्छी तरह से नहीं खेल पाए और कैच थमा बैठे।

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : रोहित शर्मा तूफानी 50 रन बनानें के बाद हुए आउट, भारत का पहला विकेट गिरा

रोहित शर्मा 29 गेंद पर 50 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर टिम साउथी को कैच थमा बैठे। भारत की टीम का पहला विकेट गिरा। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 3 चौेके और 4 छक्के जमाए।

Advertisement

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : भारत की धमाकेदार शुरूआत, 6 ओवर में 50 रन

158 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम के ओपनरों ने जबरदस्त शुरूआत दी है। अबतक भारत ने 6 ओवर में 50 रन बना लिए हैं। 

रोहित शर्मा 31*

शिखर धवन 18*

स्कोरकार्ड 

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : रोहित शर्मा ने पारी की शुरूआत के साथ ही लगा दी बाउंड्री की बौछार

रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत की पारी को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। रोहित शर्मा 10 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं शिखर धवन 4 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम ने 3 ओवर में 21 रन बना लिए हैं।

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : भारत की पारी शुरू, 1 ओवर में भारत ने बनाए 6 रन

158 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मिलकर 1 ओवर में 6 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए 159 रनों की दरकार है 20 ओवरों में।

Advertisement

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : न्यूजीलैंड 158 रन ही बना सकी, भारत को 159 रनों का टारगेट

न्यूजीलैंड 158 रन ही बना सकी है। भारत के तरफ से क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट खलील अहमद ने 2 विकेट, हार्दिक पांड्या और भुवी ने 1 - 1 विकेट चटकाए। एक विकेट रन आउट हुआ।

न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे ज्यादा कोलिन डी ग्रांडहोम ने 50 रन बनाए तो वहीं रॉस टेलर ने 42 रन की पारी खेली।

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : रॉस टेलर हुए रन आउट, विजय शंकर ने किया आउट

रॉस टेलर 42 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं तो वहीं मिशेल सैंटनर को खलील अहमद ने बोल्ड कर न्यूजीलैंड टीम के 7 विकेट 154 रन पर गिरा दिए हैं। मिशेल सैंटनर केवल 7 रन ही बना पाए।

LIVE Updates, दूसरा टी-20: न्यूजीलैंड 146 रन बना पाने में अबतक हुई सफल

न्यूजीलैंड 146 रन बना पाने में अबतक हुई सफल हो गई है। रॉस टेलर तेजी से रन बनानें की कोशिश कर रहे हैं। इस समय भुवनेश्वर कुमार आखिरी ओवरों में सटीक गेंदबाजी कर कीवी बल्लेबाजों को परेशानी में डाल रहे हैं।

Advertisement

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : कोलिन डी ग्रांडहोम 50 रन बनाकर आउट, हार्दिक पांड्या ने चटकाया विकेट

कोलिन डी ग्रांडहोम  50 रन बनाकर आउट हो गए हैं। हार्दिक पांड्या ने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड के पांचवां झटका दिया है। न्यूजीलैंड ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। रॉस टेलर और मिशेल सैंटनर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

LIVE Updates, दूसरा टी-20: कोलिन डी ग्रांडहोम ने जड़ा अर्धशतक, केवल 27 गेंद पर जड़ा अर्धशतक

कोलिन डी ग्रांडहोम ने अपने टी-20 इंटरनेशनल का पहला अर्धशतक जमाने में सफल रहे। कोलिन डी ग्रांडहोम ने केवल 27 गेंद पर जड़ा अर्धशतक जड़ कीवी टीम के स्कोर को 127 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

अर्धशतक जमाने के तुरंत बाद कोलिन डी ग्रांडहोम को हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है। न्यूजीलैंड के 5 विकेट अब गिर चूके हैं।

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : न्यूजीलैंड - 121/4 ( 15 ओवर में)

न्यूजीलैंड - 121/4 ( 15 ओवर में)

रॉस टेलर 24*

कोलिन डी ग्रांडहोम 47*

स्कोरकार्ड 

Advertisement

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : कोलिन डी ग्रांडहोम और रॉस टेलर की धमाकेदार पारी, न्यूजीलैंड 14 ओवर में 114 रन

कोलिन डी ग्रांडहोम और रॉस टेलर लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और तेजी से रन बनानें की कोशिश कर रहे हैं। अबतक न्यूजीलैंड ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। 

कोलिन डी ग्रांडहोम ने 45 और रॉस टेलर ने अबतक 19 रन बना लिए हैं।

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : कोलिन डी ग्रांडहोम की तूफानी बल्लेबाजी, अबतक लगा चुके हैं 4 छक्के

कोलिन डी ग्रांडहोम एक तरफ से तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। अबतक केवल 14 गेंद पर 37 रन बना लिए हैं। अपनी पारी में अबतक 4 छक्के और 1 चौके लगा दिए हैं। न्यूजीलैंजड ने 12 ओवर में अबतक 4 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। 

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : 11वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने लुटा दिए 19 रन

न्यूजीलैंड टीम के 4 विकेट जरूर गिर गए हैं लेकिन रनों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। 11वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने 19 रन लुटा दिए हैं। रॉस टेलर 9 रन पर और  कोलिन डी ग्रांडहोम 11 गेंद पर 24 रन बना लिए हैं।

Advertisement

#IndvNZ न्यूजीलैंड - 60/4 ( 10 ओवर में)

न्यूजीलैंड - 60/4 ( 10 ओवर में)

रॉस टेलर - 7*, कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 5*

स्कोरकार्ड 

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : न्यूजीलैंड - 60/4 ( 10 ओवर में)

#IndvNZ  न्यूजीलैंड - 60/4 ( 10 ओवर में)

रॉस टेलर -7*,   कोलिन डी ग्रांडहोम- 4*

देखें स्कोरकार्ड 

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : क्रुणाल पांड्या की गेंदबाजी का जलवा, 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को पहुंचाया संकट में

क्रुणाल पांड्या गजब की गेंदबाजी कर रहे हैं। क्रुणाल पांड्या ने केन विलियमसन को 20 रन पर एल्बीडब्लू आउट कर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया है। क्रुणाल पांड्या के खाते में अब 3 विकेट हो गए हैं। कीवी टीम 8 ओवर में 51 रन बना लिए हैं लेकिन 4 विकेट पवेलियन पहुंचे।

Advertisement

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : क्रुणाल पांड्या की फिरकी में फंसे कॉलिन मुनरो, न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा

कप्तान रोहित शर्मा ने छठे ओवर में क्रुणाल पांड्या को गेंदबाजी अटैक पर लगाया और आते ही क्रुणाल ने कॉलिन मुनरो को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है। मुनरो 12 रन बनाकर आउट हुए। 

#IndvNZ न्यूजीलैंड - 40/1 ( 5 ओवर में)

न्यूजीलैंड - 40/1, 5 ओवर में

कॉलिन मुनरो -12*,  केन विलियमसन - 14*

देखें स्कोरकार्ड 

LIVE Updates, दूसरा टी-20: 5 ओवर में न्यूजीलैंड ने बनाए 1 विकेट पर 40 रन

कीवी टीम ने 5 ओवर में अबतक 40 रन बना लिए हैं। कप्तान विलियमसन 14 रन और कॉलिन मुनरो 12 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बनानें की कोशिश कर रहे हैं। टिम सेइफेर्ट 12 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हुए हैं। 

Advertisement

LIVE Updates, दूसरा टी-20: भुवनेश्वर कुमार ने भारत को दिलाई पहली सफलता, टिम सेइफेर्ट हुए आउट

न्यूजीलैंड ओपनर टिम सेइफेर्ट को भुवी ने अपनी बेहतरीन गेंद से चकमा देकर विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है। टिम सेइफेर्ट ने 12 गेंद पर 12 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की टीम 5-1 (2.3 ओवर)

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : भुवी ने किया पहला ओवर, कीवी बल्लेबाज हुए परेशान

LIVE Updates, दूसरा टी-20: पहले ओवर में भुवी ने कमाल की गेंदबाजी की है जिसके कारण केवल 3 रन ही न्यूजीलैंड ओपनर बना पाए। 

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : भारत - न्यूजीलैंड प्लेइंग XI की घोषणा

दोनों टीम में कोई बदलाव नहीं हैं।  स्कोरकार्ड

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (w), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम सेफर्ट (डब्ल्यू), कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (सी), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेनिजन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन

Advertisement

LIVE Updates, दूसरा टी-20 : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

दूसरा टी-20 में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यानि भारत की टीम एक बार फिर रन चेस करेगी।

रोहित शर्मा बना सकते हैं यह ख़ास रिकॉर्ड आज

रोहित शर्मा टी-20 इंटरनैशनल में 100 छक्के के आंकड़े से सिर्फ दो कदम दूर हैं। उन्होंने 91 मैचों में 98 छक्के मारे हैं। अगर वह आज दो छक्के और जड़ देते हैं तो छक्के का सैकड़ा पूरा करने वाले वह दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। 

रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम हैं I दोनों ने ही 103 छक्के मारे हैं ।

कब और कहा देख सकते हैं #INDvNZ का दूसरा टी-20 मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच शुक्रवार (08 फरवरी) को खेला जाएगा।

  • मैदान - ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा
  • समय - भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होगा
  • टीवी - सीधा प्रसारण स्टार स्पोट्र्स, डीडी स्पोट्र्स पर 
Advertisement

में अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हूं - टिम साउदी

ऑकलैंड, 7 फरवरी - न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा है कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, बावजूद इसके उन्हें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं। साउदी ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत के खिलाफ तीन विकेट हासिल किए थे। वह शुक्रवार को होने वाले दूसरे मैच में भी अहम भूमिका में होंगे। 

साउदी को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ज्यादा मौके नहीं मिले थे। पिछले टी-20 मैच को मिलाकर साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए सीमित ओवरों में बीते छह मैचों में से दो मैचों में शिरकत की है। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने साउदी के हवाले से कहा, "कुछ खिलाड़ियों को मैच खेलने की जरूरत थी और मैं जानता हूं कि मैं सीमित ओवरों में अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हूं। बाहर जाना कभी भी अच्छा नहीं होता है, लेकिन जब आपको मौका मिले तो आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए।"

पोल: कौन जीतेगा #IndvNZ का दूसरा टी-20

Load More

ऑकलैंड, 7 फरवरी - पहले मैच में टी-20 प्रारूप में अपनी अभी तक की सबसे बड़ी हार झेलने के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को यहां ईडन पार्क मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी। भारत के पास तीन मैचों की टी-20 सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में जीत ही एक मात्र विकल्प है। वहीं मेजबान के पास इस मैच को जीत वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेना का शानदार मौका है। 

पहले मैच में भारत के न ही बल्लेबाज चले थे, न ही गेंदबाज। भारत ने पहले मैच में प्रयोग किए थे जो पूरी तरह से असफल रहे थे। टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मैच में भी इन प्रयोगों को जारी रखते हैं या नहीं यह देखना होगा। इन प्रयोगों के बीच मकसद विश्व कप से पहले अपनी बेंच स्ट्रैंग्थ को मजबूत करना और उन्हें पर्याप्त मौके देना है। 

पहले मैच में भारत ने तीन हरफनमौला खिलाड़ी सहित कुल आठ बल्लेबाजों को मैदान पर उतारा था लेकिन कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका था। कप्तान, शिखर धवन, ऋषभ पंत का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था। 

इसके अलावा भारत का गेंदबाजी आक्रमण भी पूरी तरह से विफल रहा था। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, क्रूणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल की किवी बल्लेबाजों खासकर टिम सेइफर्ट ने जमकर धुनाई की थी और खेल के छोटे प्रारुप में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था। 

रोहित टीम में बदलाव कर सकते हैं और कुलदीप यादव को अंतिम-11 में मौका दे सकते हैं। कुलदीप के लिए विजय शंकर या क्रूणाल पांड्या को कुरबानी देनी पड़ सकती है। 

वहीं खलील अहमद के स्थान पर मोहम्मद सिराज या सिद्धार्थ कौल को मौका मिल सकता है। 

पहले मैच में भारत की फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही था। टीम के खिलाड़ियों ने अहम समय पर कुछ अहम कैच छोड़े थे जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ेगा। टीम प्रबंधन चाहेगा की भारत इस मैच में फील्डिंग की गई गलतियां दोहराए नहीं। 

पहले मैच में किवी टीम के लिए सभी कुछ अच्छा रहा था। उसकी बल्लेबाजी भी चली थी तो गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। 

सेइफर्ट ने पहले मैच में 43 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली थी। एक बार फिर वह भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। कोलिन मनुरो टी-20 के खतरनाक बल्लेबाज हैं। उन्होंने पहले मैच में 34 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी। मुनरो का बल्ला भी भारत के लिए चिंता का सबब है। 

इन दोनों के अलावा केन विलियम्सन और स्कॉट कुगेलेजिन ने भी तेजी से रन बटोरे थे। अनुभवी रॉस टेलर का बल्ला जरूर खामोश रहा था। 

गेंदबाजों की बात की जाए तो टिम साउदी, लॉकी फग्र्यूसन, ईश सोढ़ी और मिशेल सैंटनर सभी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया था। 

टीम : 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, क्रूणाल पांड्या, खलील अहमद, विजय शंकर, केदार जाधव।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मुनरो, टिम सेइफेर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रांडहोम, जेम्स नीशाम, मिशेल सैंटनर, डग ब्रैसवेल, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन, स्कॉट कुगेलेजिन, डार्ले मिशेल। 


आईएएनएस

RELATED ARTICLES