IND vs NZ 2nd T20I: गेंदबाजों के दम पर टीम इंडिया ने जीता मुकाबला, सीरीज 1-1 से हुई बराबर
-
Saurabh Sharma2023-01-29 15:22:33 - LAST UPDATED : Sun 29, 2023 10:32 0thIST
India vs New Zealand 2nd T20I Live Updates
भारतीय क्रिकेट टीम ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा… Read More
India vs New Zealand 2nd T20I Live Updates
भारतीय क्रिकेट टीम ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान भारत ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
वॉशिंगटन सुंदर 9 गेंद में 10 रन बनाकर हुए रनआउट, भारत का स्कोर 70-4
राहुल त्रिपाठी 18 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट, ईश सोढ़ी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ग्लेन फिलिप्स को कैच दे बैठे। भारत का स्कोर 50-3
ईशान किशन रनआउट होकर लौटे पेवलियन। उन्होंने 32 गेंदों में दो चौकों की मदद से 19 रन की धीमी पारी खेली। भारत का स्कोर 46-2
9 गेंदों में 12 रन बनाकर शुभमन गिल बने माइकल ब्रेसवेल का शिकार। भारत का स्कोर 17-1 देखें पूरा स्कोरकार्ड
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को जीत के लिए 100 रनों का लक्ष्य दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्यूजीलैंड का फैसला गलत साबित हुआ और 21 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा नाबाद 20 रन बनाए, जिसके चलते कीवी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए।
भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने दो विकेट, कुलदीप चादव,दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।
अर्शदीप सिंह ने लॉकी फर्ग्यूसन को बिना खाता खोले भेजा पवेलियन, न्यूजीलैंड का स्कोर 88-7
अर्शदीप सिंह ने ईश सोढ़ी को 1 रन पर भेजा पवेलियन, न्यूजीलैंड का स्कोर 83-7
माइकल ब्रेसवेल 14 रन बनाकर बने हार्दिक पांड्या का शिकार। बाउंड्री लाइन पर अर्शदीप सिंह ने पकड़ा शानदार कैच। न्यूजीलैंड का स्कोर 80-6 देखें पूरा स्कोरकार्ड
15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 71-5, क्रीज पर मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल की जोड़ी मौजूद
न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा। मार्क चैपमैन 21 गेंदों में 14 रन बनाकर कुलदीप यादव के हाथों हुए कैच आउट। न्यूजीलैंड का स्कोर 60-5 देखें पूरा स्कोरकार्ड
ग्लेन फिलिप्स 10 गेंद में 5 रन बनाकर आउट, दीपक हुड्डा के हाथों हुए क्लीन बोल्ड। न्यूजीलैंड का स्कोर 35-3 देखें पूरा स्कोरकार्ड
स्पिनर युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलन को आउट कर के इतिहास रच दिया है। चहल भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। एलन उनका 91वां शिकार बने। चहल ने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा है जिनके नाम इस फॉर्मेट में 90 विकेट दर्ज है।
Most wickets for India in T20Is:
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 29, 2023
91 - Yuzvendra Chahal*
90 - Bhuvneshwar Kumar
72 - Ravichandran Ashwin #INDvNZ pic.twitter.com/eTpS82InfV
वॉशिंगटन सुंदर ने डेवोन कॉनवे को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया है। कॉनवे ने 14 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाए। न्यूजीलैंड का स्कोर 28-2
युजवेंद्र चहल ने फिन एलन को आउट कर न्यूजीलैंड को दिया पहला झटका, एलन ने 10 गेंदों में दो चौकों की मदद 11 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भारत के खिलाफ लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तीन मैच की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल 1-0 से आगे है। न्यूजीलैंड के टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं भारत की टीम में उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र को शामिल किया गया है।
टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
सूर्यकुमार यादव अगर इस मुकाबले में छह छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे। रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे।
India vs New Zealand 2nd T20I Preview
भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच रविवार (29 जनवरी) को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। पहले टी-20 में मिली हार के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में वापसी कर सीरीज बराबर करना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम की निगाहें तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़क हासिल करने पर होंगी।
बता दें कि एकाना स्टेडियम में अब तक पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी।
पहले टी-20 में भारतीय टीम की बल्लेबाजी नहीं चली थी। वॉशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई औऱ बल्लेबाज में नहीं चला। दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम को बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी ने लगातार चार टी-20 मैच भारत को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे हैं। ओपनिंग में विकल्प के तौर पर टीम में पृथ्वी शॉ भी हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या ने सीरीज की शुरूआत से पहले ही कह दिया था कि शुभमन को पहले मौका मिलेगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी।
न्यूजीलैंड के लिए पहले मुकाबले में अच्छी खबर रही ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलेन के बल्ले से रन आए। वह वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में सस्ते में आउट हो गए थे। इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने डेरिल मिचेल ने बल्लेबाजी को मजबूत किया है। कप्तान मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। दोनों ने भारत दौरे पर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड की टीम भी इस मैच में
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक,अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड (संभावित प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर