Live Updates 2nd T20I: भारत ने दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 65 रनों से रौंदा, देखें स्कोरकार्ड
-
Saurabh Sharma2022-11-20 10:07:16 - LAST UPDATED : Sun 20, 2022 04:04 0thIST
सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (20 नवंबर) को खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को… Read More
सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (20 नवंबर) को खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। देखें स्कोरकार्ड
शानदार बल्लेबाजी कर रहे कीवी कप्तान केन विलियमसन को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाय। विलियमसन ने 52 गेंदों में चार चौकों और दो छ्क्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मिचेल सैंटनर को आउट कर न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा दिया है। सैंटनर 7 गेंद खेलकर सिर्फ 2 रन ही बना पाए। न्यूजीलैंड का स्कोर 99-6
युजवेंद्र चहल ने जिमी नीशम को आउट कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया है। न्यूजीलैंड का स्कोर 89-5
दीपक पुड्डा ने डेरिल मिचेल को आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया है। मिचेल ने 11 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए। न्यूजीलैंड का स्कोर 88 रन पर 4 विकेट, जीत के लिए 43 गेंदों में 104 रन
आठवें ओवर की पहली गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। कॉनवे ने 22 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 25 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड का स्कोर 56-2
न्यूजीलैंड की टीम ने पावरप्ले खत्म होने कर 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं। क्रीज पर केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे की जोड़ी मौजूद है।
भुवनेश्वर कुमार ने पारी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर न्यूजीलैंड को पहला झटका दे दिया है। भुवी ने एलन को थर्डमैन एरिया में अर्शदीप के हाथों कैच आउट कराया, न्यूजीलैंड का स्कोर 1-1
सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने माउंट मॉन्गनुई में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है। सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में 11 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से नाबाद 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक पूरा किया।
सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म जारी है औऱ उन्होंने एक औऱ अर्धशतक जड़ दिया है। भारत का स्कोर 15.3 ओवर के बाद 3 विकेट पर 122 रन
पारी के 13वें ओवर में हिट विकेट आउट होकर श्रेयस अय्यर वापस पवेलियन लौट गए हैं। अय्यर ने 9 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए। भारत का स्कोर 108-3
भारतीय क्रिकेट टीम एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली टीम बन गई है। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर यह भारत का साल 2022 में 62वां मुकाबला है। इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2009 में 61 इंटरनेशनल मैच खेले थे।
10 ओवर का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं और क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर की जोड़ी मौजूद है।
ईशान किशन के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है। ईशान ने 31 गेंदों में पांच चौकों एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली और ईश सोढ़ी की गेंद पर टिम साउदी को आसान सा कैच दे बैठे। भारत का स्कोर 9.1 ओवर के बाद 69-2
बारिश के खलल के बाद मैच एक बार फिर शुरू हो गया है। भारतीय टीम ने बारिश से पहले ऋषभ पंत के रूप में पहला विकेट गवांया था। फिलहाल मैदान पर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी मौजूद है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले को लेकर बुरी खबर आई है। बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है। भारत का स्कोर 6.4 ओवर के बाद 1 विकेट पर 50 रन है।
Rain stops play at Bay Oval, Mount Maunganui. #TeamIndia are 50/1 in 6.4 overs.
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
We will be back with the further updates shortly
Follow the match https://t.co/mIKkpD4WmZ #NZvIND pic.twitter.com/1GIpQY2d8R
भारतीय टीम की इनिंग का पावरप्ले समाप्त हो चुका है। पहले 6 ओवर में भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 42 रन बनाए हैं। ईशान किशन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।
लॉकी फर्ग्यूसन ने भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को आउट कर दिया है। पंत 13 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच टिम साउथी ने पकड़ा। भारतीय टीम को छठे ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा है।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। बता दें कि सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था।
टीमें:
इंडिया - इशान किशन, ऋषभ पंत (w), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (c), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड - फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (w), केन विलियमसन (c), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन
टी-20 सीरीज के पहले मैच में बारिश के कारण एक गेंद का भी खेल नहीं हो सका। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद यह दोनों ही टीमों का पहला मैच होता। बता दें कि बड़े टूर्नामेंट के बाद मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अपने दो बड़े खिलाड़ियों ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गप्टिल को आराम दिया है।
NZ vs IND Head-to-Head
कुल – 21
भारत – 09
रद्द - 01
न्यूजीलैंड – 09
टाई - 02
टी-20 वर्ल्ड कप में फिन एलन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 गेंदों पर 42 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और अब कीवी टीम फिन एलन के साथ ही आगे बढ़ना चाहती है। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था जिस वज़ह से दूसरे खिलाड़ियों को घर पर खेली जा रही सीरीज में मौका दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टूर्नामेंट में कीवी टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर थे। इस साल फिलिप्स ने 155.13 की स्ट्राइक रेट से कुल 650 रन बनाए है। फिलिप्स के अलावा सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे भी इस साल 48.40 की औसत से अब तक 484 रन बना चुके हैं। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ फिन एलन ने 157.52 की स्ट्राइक रेट से 408 रन बनाए हैं।
मेजबानों की गेंदबाज़ी की बात करें तो इस साल टीम के अनुभवी स्पिनर ईश सोढ़ी 20 मैचों में 26 विकेट चटका चुके हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में ट्रेंट बोल्ट की जगह ब्लेयर टिकनर को जगह दी गई है। बोल्ट की गैरमौजूदगी के बावजूद कीवी टीम का पेस अटैक मजूबत दिख रहा है। इस सीरीज में टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर पेस अटैक को संभालेंगे। न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ अपनी घरेलू कंडीशन का काफी फायदा उठा सकते हैं।
न्यूजीलैंड के दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, ऐसे में ब्लू आर्मी की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभालते नज़र आएंगे। खबरों की माने तो बीसीसीआई हार्दिक को टी-20 फॉर्मेट का रेगुलर कप्तान बना सकती है। भारतीय स्क्वाड में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल को भी आराम दिया गया है। टीम में शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। टी-20 फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में उन पर सभी की निगाहें रहेंगी। मिडिल ऑर्डर में दीपक हुड्डा की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी। भारतीय टीम में गन गेंदबाज़ उमरान मलिक की वापसी हुई है। इंडियन बॉलिंग अटैक में भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह नज़र आएंगे।
NZ vs IND, 2nd T20I: Match Details
- दिन – रविवार, नंवबर 20, 2022
- समय – भारतीय समय अनुसार दोपहर 12.00 PM बजे
- वेन्यू – बे ओवल, माउंट माउंगानुई