Live Updates: भारत-न्यूजीलैंड का पहला T20I मैच हुआ रद्द, इस कारण नहीं हुआ एक भी गेंद का खेल
-
Saurabh Sharma2022-11-18 09:21:35 - LAST UPDATED : Fri 18, 2022 01:51 0thIST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में होने वाला पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच बारिश के रद्द हो गया। इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका। दोनों… Read More
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में होने वाला पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच बारिश के रद्द हो गया। इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच रविवार यानी 20 नवंबर को माउंट मॉन्गनुई में खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में होने वाला पहला टी-20 इंटरनेशऩल मैच बारिश के कारण तय समय पर शुरू नहीं हो सका। भारतीय समय के अनुसार टॉस 11.30 पर होना था और 12 बजे पहली गेंद फेंकी जानी थी। लेकिन बारिश के खलल के कारण तय समय पर टॉस नहीं हुआ। अगर भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजकर 17 मिनट तक बारिश नहीं रुकती है तो इस मैच को रद्द घोषित कर दिया जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार(18 फरवरी) को वेलिंगटन में खेला जाएगा।
NZ vs IND Fantasy XI
विकेटकीपर - फिन एलन(उपकप्तान), डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज़ - श्रेयस अय्यर, ग्लेन फिलिप्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
ऑलराउंडर - हार्दिक पांड्या, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर
गेंदबाज़ - अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, भुवनेश्वर कुमार
India vs New Zealand, First T20I: Match Details
- दिन – शुक्रवार, नंवबर 18, 2022
- समय – भारतीय समय अनुसार 12.00 PM बजे
- वेन्यू – SKY स्टेडियम, वेलिंगटन
भारत ने अपनी आखरी T20 सीरीज जो न्यूजीलैंड में खेली थी उसे 5-0 से जीता था।
न्यूजीलैंड के दौरे पर टी-20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या संभालते नज़र आएंगे। भारतीय स्क्वाड में बड़े नामों को आराम दिया गया है। टीम में शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, ईशान किशन, और श्रेयस अय्यर जैसे युवा और विस्फोटक खिलाड़ी शामिल हैं। टी-20 फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में वह अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे। मिडिल ऑर्डर में दीपक हुड्डा की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहेगी। भारतीय टीम में गन गेंदबाज़ उमरान मलिक की वापसी हुई है। इंडियन बॉलिंग अटैक में हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह नज़र आएंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप में फिन एलन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 गेंदों पर 42 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और अब कीवी टीम फिन एलन के साथ ही आगे बढ़ना चाहती है।
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टूर्नामेंट में ग्लेन फिलिप्स टीम के टॉप स्कोरर थे। इस साल फिलिप्स ने 155.13 की स्ट्राइक रेट से कुल 650 रन बनाए थे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे भी 48.40 की औसत से अब तक साल में 484 रन बना चुके हैं। फिन एलन ने 157.52 की स्ट्राइक रेट से 408 रन बनाए हैं।
मेजबानों की गेंदबाज़ी की बात करें तो टीम के स्टार स्पिनर ईश सोढ़ी इस साल 20 मैचों में 26 विकेट चटका चुके हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में ट्रेंट बोल्ट की जगह ब्लेयर टिकनर को जगह दी गई है। कीवी टीम के पेस अटैक में टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन और टिकनर मौजदू हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ अपनी घरेलू कंडीशन का काफी फायदा उठा सकते हैं।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18