IND vs SL 1st T20I: भारत ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया, शिवम मावी ने मचाया धमाल
-
Saurabh Sharma2023-01-03 18:20:42 - LAST UPDATED : Tue 03, 2023 11:02 0rdIST
शिवम मावी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने मंगलवार (3 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन… Read More
शिवम मावी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने मंगलवार (3 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
डेब्यू मैच में मावी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा उमरान मलिक और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए।
भारतीय टीम के खतरा बन रहे श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका को उमरान मलिक ने भेजा पवेलियन। शनाका ने 27 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। श्रीलंका का स्कोर 129-7
कप्तान हार्दिक पांड्या भानुका राजपक्षे का कैप पकड़ने के दौरान चोटिल हो गए हैं। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है।
श्रीलंका का पांचवां वितेट गिरा, भानुका राजपक्षे हुए आउट। श्रीलंका का स्कोर 68-5
'लाजवाब कैच', उमरान मलिक की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में चरित असलंका ने अपना विकेट गवांया। पीछे की तरफ दौड़ते हुए ईशान किशन ने कैच लपकर असलंका की पारी का अंत किया। श्रीलंका का स्कोर 47-3
शिवम मावी का कहर जारी।पथुम निसांका के बाद धनंजय डी सिल्वा को भी किया आउट। श्रीलंका का स्कोर 24-2
दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की तूफानी पारी के दम पर भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है। ईशान किशन ने 37 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 29 रन की पारी खेली।
दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए छठे विकेट के लिए 68 रनों की नाबाद साझेदारी की। हुड्डा ने 23 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की बदौलत नाबाद 41 रन, वहीं पटेल ने 20 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दिलशान मधुशंका, चमिका करुणारत्ने और धनंजय डी सिल्वा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
हार्दिक पांड्या 27 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रन बनाकर आउट, दिलशान मधुशंका के शिकार बने। भारत का स्कोर 94-5
वानिंदु हसरंगा ने 29 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर आउट। 11वें ओवर में वानिंदु हसरंगा की गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने के चक्कर में धनंजय डी सिल्वा को कैच दे बैठे। भारत का स्कोर 77-4
10 ओवर का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। क्रीज पर हार्दिक पांड्या और ईशान किशन की जोड़ी मौजूद है।
संजू सैमसन के 7वें ओवर में धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में संजू सैमसन अपना विकेट गंवा बैठे। सैमसन ने 6 गेंद में 5 रन बनाए। भारत का स्कोर 47-3
पावरप्ले का खेल खत्म होने पर भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं। ईशान किशन और संजू सैमसन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट। चमिका करूणारत्ने द्वारा डाले गए छठे ओवर की पहली गेंद पर अपना ट्रेडमार्क शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। भारत का स्कोर 38-2
शुभमन गिल के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। डेब्यू मैच खेल रहे शुभमन 5 गेंद में सिर्फ 7 रन ही बना सके। भारत का स्कोर 27-1
टीमें इस प्रकार है
भारत (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पाथुम निस्साका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारत के लिए इस मुकाबले में ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज शिवम मावी डेब्यू कर रहे हैं। मावी का ये इंटरनेशनल डेब्यू है। मावी को कप्तान हार्दिक पांड्या और गिल को उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू कैप सौंपी।
टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)
भारत: इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़ / शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
श्रींलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थिक्षणा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन/दिलशान मदुशंका
भारत औऱ श्रीलंका के बीच मंगलवार (3 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत और श्रीलंका के बीच 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 17 और श्रीलंका ने 8 मैच जीते हैं औऱ बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं।
दोनों टीमें इस फॉर्मेट में आखिरी बार पिछले साल एशिया कप में भिड़ी थी, जिसमें श्रीलंका ने जीत हासिल की थी। श्रीलंका ने एशिया कप पर भी कब्जा किया था।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 16 hours ago