IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हराया
-
Cricketnmore Editorial 2023-04-26 18:58:43 - LAST UPDATED : Thu 27, 2023 08:28 0thIST

आईपीएल 2023 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय (Jason Roy) के अर्धशतक और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) के 3 विकेट की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर… Read More
- IPL 2023 पॉइंट्स टेबल
- हार के बाद कोहली ने कहा कि- कैच छोड़ना पड़ा भारी
- IPL 2023: केकेआर ने आरसीबी को 21 रन से हराया, विराट कोहली की पारी गई बेकार
- IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 18 गेंद में 48 रन की जरूरत
- IPL 2023: विराट कोहली 37 गेंदों में छह चौकों की मदद से 54 रन बनाकर बने आंद्रे रसेल का शिकार
IPL 2023 पॉइंट्स टेबल
IPL 2023 पॉइंट्स टेबल
आठ मैच में चौथी हार के साथ बैंगलोर की टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं कोलकाता की टीम लगातार चार मैच हारने के बाद पहला मैच जीती है। कोलकाता की आठ मैच में तीसरी जीत है और टीम टेबल में सातवें नंबर पर है।
हार के बाद कोहली ने कहा कि- कैच छोड़ना पड़ा भारी
हार के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि हमें कुछ कैच छोड़ना महंगा पड़ गया। हम हारना डिजर्व करते थे।
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, "हम हारना डिजर्व करते थे। हमने सचमुच उन्हें जीत का तोहफा दिया। हम प्रोफेशनल तरीके से नहीं खेले। हमने मौकों को गंवा दिया। कुछ कैच छोड़े जिस वजह से 20 से 25 रन ज्यादा चले गए। हट मारने वाली गेंदों पर आउट हुए। हम एक और साझेदारी करनी चाहिए थी। हमें स्विच ऑन करने की जरूरत है। हमें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए मैच जीतने पड़ेंगे।"
IPL 2023: केकेआर ने आरसीबी को 21 रन से हराया, विराट कोहली की पारी गई बेकार
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रनों से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। इसके दवाब में बैंगलोर की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 179 ही बना सकी।
IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 18 गेंद में 48 रन की जरूरत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 18 गेंद में 48 रन की जरूरत, दिनेश कार्तिक और डेविड विली की जोड़ी क्रीज पर
IPL 2023: विराट कोहली 37 गेंदों में छह चौकों की मदद से 54 रन बनाकर बने आंद्रे रसेल का शिकार
आरसीबी का पांचवां विकेट गिरा, विराट कोहली 37 गेंदों में छह चौकों की मदद से 54 रन बनाकर बने आंद्रे रसेल का शिकार। आरसीबी का स्कोर 115-5
आईपीएल 2023 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय (Jason Roy) के अर्धशतक और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) के 3 विकेट की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हरा दिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 200 का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेसन रॉय ने बनाये। उन्होंने 29 गेंद में 4 चौको और 5 छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने 37 गेंद में 6 चौको की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56