चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रनों से हराया
-
Vishal Bhagat2019-04-06 11:56:51 - LAST UPDATED : Sat 06, 2019 07:41 0thIST
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक अहम मुकाबले में यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी।
बेशक चेन्नई ने… Read More
Key Events
Scorecard
पंजाब को हरा फिर शीर्ष पर पहुंची चेन्नई
चेन्नई, 6 अप्रैल - मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को अपनी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रनों से हरा एक बार फिर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे। उम्मीद थी कि पंजाब की टीम आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लेगी लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने अपने घर में किफायती गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 138 रनों तक ही सीमित कर दिया।
#CSKvKXIP: हरभजन सिंह को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#CSKvKXIP: हरभजन सिंह को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#IPL2019: चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने किया कमाल, किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रन से दी मात - https://t.co/KJsiKq27B6 pic.twitter.com/0HyFMDjLUb
— cricketnmore (@cricketnmore) April 6, 2019
Blog: चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रनों से हराया
6 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 18वें मैच में सीएसके ने किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रनों से हरा दिया। आखिरी ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 26 रन की दरकार थी लेकिन आखिरी ओवर में सीएसके के गेंदबाज स्कॉट कुगलेजिन ने कमाल किया और 138 रन को रोकने में सफल रहे। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन ही बना सकी।
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से केएल राहुल ने 55 रन की पारी खेली तो वहीं सरफराज खान (67) ने रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की लेकिन केएल राहुल के आउट होते ही मैच का पासा पलट गया।
सीएसके की तरफ से हरभजन सिंह ने 2 विकेट और स्कॉट कुगलेजिन के खाते में 2 विकेट आए। इसके साथ - साथ दीपक चाहर के खाते में 1 विकेट आए।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 160 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है।
धोनी ने 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रनों की पारी खेली। वहीं रायडू ने 15 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए।
LIVE Blog: हरभजन सिंह ने गेल को आउट कर बनाया दिलचस्प रिकॉर्ड
क्रिस गेल को हरभजन सिंह ने धोनी के हाथों कैच कराकर पंजाब को पहली झटका दी थी। आईपीएल में हरभजन सिंह 4 मौकों पर अपनी गेंद पर आउट कर चूके हैं। स्कोरकार्ड
Bowlers dismissing Gayle most times in IPL:
— Umang Pabari (@UPStatsman) April 6, 2019
4 - Ravichandran Ashwin
4 - Sandeep Sharma
4 - HARBHAJAN SINGH*#CSKvKXIP
LIVE Blog: CSK VS KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब 49/2 (7 ओवर)
किंग्स इलेवन पंजाब 49/2 (7 ओवर)
केएल राहुल 27*
सरफराज खान 16*
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक अहम मुकाबले में यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी।
बेशक चेन्नई ने शुरुआती तीन मैच अपने नाम किए हों लेकिन मुंबई के खिलाफ उसके खेल में कमियां उजागर हुई थीं। चेन्नई ने आखिरी दो ओवरों में 48 रन लुटा दिए थे जिससे पता चलता है कि उसे डेथ ओवरों में काम करने की जरूरत है।
इस लिहाज से टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम में बदलाव कर सकते हैं। धोनी ने मुंबई के खिलाफ मोहित शर्मा के रूप में अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाया था, लेकिन वह इस मैच में विकेट को देखकर हरभजन सिंह और मिशेल सैंटनर की वापसी करा सकते हैं। चेपक की पिच स्पिनरों की मदद करती है।
वहीं, बल्लेबाजी में केदार जाधव के अलावा कोई और बल्लेबाज रन नहीं कर सका था। हालांकि चेन्नई यह मैच घर में खेलेगी ओर ऐसे में वह मैदान पर मजबूत होकर उतरेगी। टीम के पास सुरेश रैना, धोनी, अंबाती रायडू, शेन वाटसन जैसे बल्लेबाज हैं। इस मैच से पहले चेन्नई को बड़ा झटका लगा है और ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चोटिल होकर दो हफ्ते के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
दूसरी तरफ पंजाब ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और चार में से तीन मैच अपने नाम किए हैं। टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के लिए यह मैच एक तरह से घर वापसी होगा। अश्विन लंबे समय तक चेन्नई से खेले थे और वह इसी शहर से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में उन्हें इस मैदान पर किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में क्रिस गेल को नहीं खिलाया था। ऐसी खबरें थी कि गेल को कुछ तकलीफ है। इस मैच में अश्विन चाहेंगे कि गेल फिट होकर मैदान पर वापसी करें। चेन्नई के सामने गेल एक बड़ी चुनौती हो सकते हैं।
गेंदबाजी में पंजाब के पास मोहम्मद शमी, हरडस विजोएन हैं जिन्होंने पिछले मैच में अच्छा किया था। वहीं एंड्रयू टाई भी टीम के अहम गेंदबाज हैं।
पंजाब के लिए अभी तक सबसे अच्छी बात यह रही है कि उसने एक टीम के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
इस मैच में एक रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखे जाने की उम्मीद की जा सकती है।
टीमें :
चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।
पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।