IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया
-
Saurabh Sharma2019-04-23 11:27:53 - LAST UPDATED : Wed 24, 2019 01:57 0thIST
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। चेन्नई को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर… Read More
Key Events
Scorecard
- चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 6 विकटों से हराया (स्कोरकार्ड)
- #CSKvSRH: शेन वॉटसन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- RECORD: शेन वॉटसन ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने
- CSKvsSRH: चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार जीत के साथ प्लेऑफ में की जगह पक्की,देखें टेबल
- CSKvsSRH: शेन वॉटसन ने खेली तूफानी पारी,चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 6 विकटों से हराया (स्कोरकार्ड)
सनराइज़र्स हैदराबाद - 175/3 (20)
डेविड वार्नर - 57 (45), जॉनी बेयर्सटो - 0 (2), मनीष पांडे - 83* (49), विजय शंकर - 26 (20), यूसुफ पठान - 5* (4)
चेन्नई सुपर किंग्स गेंदबाजी
दीपक चहर - 1/30, हरभजन सिंह - 2/39, रविंद्र जडेजा - 0/33, ड्वेन ब्रावो - 0/34, इमरान ताहिर - 0/38
चेन्नई सुपर किंग्स - 176/4 (19.5)
शेन वॉटसन - 96 (53), फाफ डू प्लेसी - 1 (7), सुरेश रैना - 38 (24), अंबाति रायुडू - 21 (25), केदार जाधव - 11* (10), ड्वेन ब्रावो - 0* (0)
सनराइज़र्स हैदराबाद गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार - 1/18, खलील अहमद - 0/26, शाकिब अल हसन - 0/27, संदीप शर्मा - 1/54, राशिद ख़ान - 1/44
#CSKvSRH: शेन वॉटसन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
शेन वॉटसन (96) के शानदार अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर लीग के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया।
शेन वॉटसन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड ।
RECORD: शेन वॉटसन ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने
शेन वॉटसन ने 53 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 96 रन की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। वॉटसन ये कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और दुनिया के नौंवे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने ही टी-20 क्रिकेट में ये कारनामा किया है।
CSKvsSRH: चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार जीत के साथ प्लेऑफ में की जगह पक्की,देखें टेबल
मौजूदा चैम्पियन चेन्नई की 11 मैचों में यह आठवीं जीत है और अब वह 16 अंकों के साथ न केवल अंकतालिका में फिर से शीर्ष पर पहुंच गई है, बल्कि प्लेऑफ में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है। हैदराबाद को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
Load MoreCSKvsSRH: शेन वॉटसन ने खेली तूफानी पारी,चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया
शेन वॉटसन के तूफानी पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम दोबारा पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है। हैदराबाद के 175 रनों के जवाब में चेन्नई ने 19.5ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया।
चेन्नई की जीत के हीरो रहे वॉटसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों मे 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेली।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। चेन्नई को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों एक रोमांचक मुकाबले में एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई को 2018 के बाद से पहली बार लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
बेंगलोर से मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 28 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 48 गेंदों पर पांच चौके और सात छक्कों के सहारे नाबाद 84 रन बनाकर मैच रोमांचक बना दिया था। टीम को एक गेंद पर दो रन बनाने थे लेकिन वह इससे चूक गईं।
चेन्नई की इस सीजन में 10 मैचों में यह तीसरी हार है। टीम अभी भी 14 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर कायम है। चेन्नई बेशक अपने घर में खेलेगी टीम के लिए हैदराबाद की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा।
हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है और उस जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। दोनों टीमें बुधवार को जब पिछले मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ी थी तो हैराबाद ने चेन्नई को पांच विकेट से हराया था और टीम के ऊपर उस हार का भी मनोवैज्ञानिक दबाव होगा।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 16 hours ago