Advertisement

IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

  • Saurabh Sharma2019-04-23 11:27:53
  • LAST UPDATED : Wed 24, 2019 01:57 0thIST

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। चेन्नई को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर… Read More

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 6 विकटों से हराया (स्कोरकार्ड)

सनराइज़र्स हैदराबाद - 175/3 (20)

डेविड वार्नर - 57 (45), जॉनी बेयर्सटो - 0 (2), मनीष पांडे - 83* (49), विजय शंकर - 26 (20), यूसुफ पठान - 5* (4)

चेन्नई सुपर किंग्स गेंदबाजी

दीपक चहर - 1/30, हरभजन सिंह - 2/39, रविंद्र जडेजा - 0/33, ड्वेन ब्रावो - 0/34, इमरान ताहिर - 0/38

चेन्नई सुपर किंग्स - 176/4 (19.5)

शेन वॉटसन - 96 (53), फाफ डू प्लेसी - 1 (7), सुरेश रैना - 38 (24), अंबाति रायुडू - 21 (25), केदार जाधव - 11* (10), ड्वेन ब्रावो - 0* (0)

सनराइज़र्स हैदराबाद गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार - 1/18, खलील अहमद - 0/26, शाकिब अल हसन - 0/27, संदीप शर्मा - 1/54, राशिद ख़ान - 1/44

Advertisement

#CSKvSRH: शेन वॉटसन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

शेन वॉटसन (96) के शानदार अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर लीग के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया।

शेन वॉटसन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड ।

RECORD: शेन वॉटसन ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने

शेन वॉटसन ने 53 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 96 रन की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं।  वॉटसन ये कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और दुनिया के नौंवे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने ही टी-20 क्रिकेट में ये कारनामा किया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The

CSKvsSRH: चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार जीत के साथ प्लेऑफ में की जगह पक्की,देखें टेबल

मौजूदा चैम्पियन चेन्नई की 11 मैचों में यह आठवीं जीत है और अब वह 16 अंकों के साथ न केवल अंकतालिका में फिर से शीर्ष पर पहुंच गई है, बल्कि प्लेऑफ में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है।  हैदराबाद को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@chennaiipl are back at the top #VIVOIPL

A post shared by IPL (@iplt20) on

Advertisement

CSKvsSRH: शेन वॉटसन ने खेली तूफानी पारी,चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

शेन वॉटसन के तूफानी पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम दोबारा पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है। हैदराबाद के 175 रनों के जवाब में चेन्नई ने 19.5ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

चेन्नई की जीत के हीरो रहे वॉटसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों मे 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेली। 

CSKvsSRH: शेन वॉटसन ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक,चेन्नई ने 12 ओवर में ठोके 104 रन

शेन वॉटसन ने तूफानी अर्धशतक की बदौलत चेन्नई  ने 12 ओवर खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं। धीमी शुरूआत करने के बाद वॉटसन ने 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया।  

CSKvsSRH: हैदराबाद के खिलाफ धोनी ने टॉस जीता, चेन्नई पहले करेगी गेंदबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 41वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं। 

Advertisement

LIVE Blog,मैच 41भविष्यवाणी : चेन्नई सुपर किंग्स VS सनराइजर्स हैदराबाद,जानिए कौन सी टीम जीतेगी ?

भविष्यवाणी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले 5 मैचों की बात की जाए तो चेन्नई 4 मैच जीतने में सफल रही है। ऐसे में पलड़ा यकिनन चेन्नई का भारी है लेकिन पिछले 2 मैच में सीएसके को हार मिली है तो वहीं हैदराबाद की की टीम अपने पिछले दोनों मैच जीतने में सफल रही है। हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर एक्स फैक्टर हैं तो वहीं सीएसके की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप हो रहे हैं।

यानि इस मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन सीएसके अपने घर पर खेल रही है।

सीएसके बनाम हैदराबाद (50-50 )

LIVE Blog,मैच 41: चेन्नई सुपर किंग्स VS सनराइजर्स हैदराबाद, जानिए कब, कहां, होगा लाइव टेलीकास्ट, LIVE स्ट्रीमिंग

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XI, बदलाव की गुंजाइश नहीं

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (wk), केन विलियमसन (c), विजय शंकर, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, राशिद खान, शाहबाज नदीम। भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन, दो बदलाव संभव

शेन वॉटसन/सैम बिलिंग्स, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (c & wk), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर

लाइव मैच
मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर।

LIVE Blog,मैच 41: चेन्नई सुपर किंग्स VS सनराइजर्स हैदराबाद, जानिए 4 दिलचस्प रिकॉर्ड्स और आंकड़े

किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और चटकाए हैं विकेट

CSK के लिए सर्वाधिक रन: 377 (सुरेश रैना)

SRH के लिए सर्वाधिक रन: 254 (डेविड वार्नर) 

CSK के लिए सर्वाधिक विकेट: 15 (ड्वेन ब्रावो)

SRH के सर्वाधिक विकेट: 6 (भुवनेश्वर कुमार)

Advertisement

LIVE Blog,मैच 41: चेन्नई सुपर किंग्स VS सनराइजर्स हैदराबाद, किस टीम का पलड़ा है भारी ?

किसने में कितना है दम (आईपीएल)

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 11  मैच हुए हैं जिसमें 8 मैच सीएसके और 3 मैच हैदराबाद की टीम जीतने में सफल रही है।

चेन्नई में 
दोनों टीमों ने चेन्नई में 2 मैच खेले हैं जिसमें दोनों मैचों में सीएसके को जीत मिली है।

LIVE Blog,मैच 41: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैदराबाद की संभावित XI ऐसी हो सकती है

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XI, बदलाव की गुंजाइश नहीं

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (wk), केन विलियमसन (c), विजय शंकर, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, राशिद खान, शाहबाज नदीम। भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

LIVE Blog,मैच 41:SRH के खिलाफ धोनी सीएसके प्लेइंग इलेवन में कर सकते हैं 2 बदलाव, संभावित XI

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन

शेन वॉटसन/सैम बिलिंग्स, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (c & wk), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर

Advertisement

LIVE Blog,मैच 41: चेन्नई सुपर किंग्स VS सनराइजर्स हैदराबाद, (मैच प्रिव्यू)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।

चेन्नई को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों एक रोमांचक मुकाबले में एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई को 2018 के बाद से पहली बार लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 

बेंगलोर से मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 28 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 48 गेंदों पर पांच चौके और सात छक्कों के सहारे नाबाद 84 रन बनाकर मैच रोमांचक बना दिया था। टीम को एक गेंद पर दो रन बनाने थे लेकिन वह इससे चूक गईं। 

चेन्नई की इस सीजन में 10 मैचों में यह तीसरी हार है। टीम अभी भी 14 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर कायम है। चेन्नई बेशक अपने घर में खेलेगी टीम के लिए हैदराबाद की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा। 

हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है और उस जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। 

दोनों टीमें बुधवार को जब पिछले मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ी थी तो हैराबाद ने चेन्नई को पांच विकेट से हराया था और टीम के ऊपर उस हार का भी मनोवैज्ञानिक दबाव होगा। 

दूसरी तरफ, हैदराबाद के पास अपने स्टार जोड़ी डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की सेवाएं लेने का यह आखिरी मौका होगा। ये दोनों बल्लेबाज इस मैच के बाद अपनी-अपनी विश्व कप टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 

दोनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी आंकड़े से लगाया जा सकता है कि इस जोड़ी ने लीग के इस सीजन के अबतक के नौ मैचों में 733 रन बनाए हैं। 

हालांकि टीम को अब उनकी कमी खलेगी। बेयरस्टो इस मैच के बाद इंग्लैंड की विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए स्वदेश लौट जाएंगे और उसके बाद टीम को उनकी सेवाएं नहीं मिलेगी। 

वहीं, दूसरी तरफ वार्नर भी आईपीएल के आखिरी चरण में आकर हैदराबाद का साथ छोड़ देंगे और आस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 

वार्नर लीग के इस सीजन में नौ मैचों में 517 रनों के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं। बेयरस्टो भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं है और वह भी इतने ही मैचों में 445 रनों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। 

दोनो बल्लेबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुए मैच में 131 रन की साझेदारी कर टीम को नौ विकेट से शानदार जीत दिलाया था। 

हैदराबाद इस समय नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ 10 अंकों की बदौलत चौथे नंबर पर है।

टीमें (सम्भावित) :

चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।

हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक। 

Load More

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। चेन्नई को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों एक रोमांचक मुकाबले में एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई को 2018 के बाद से पहली बार लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 

बेंगलोर से मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 28 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 48 गेंदों पर पांच चौके और सात छक्कों के सहारे नाबाद 84 रन बनाकर मैच रोमांचक बना दिया था। टीम को एक गेंद पर दो रन बनाने थे लेकिन वह इससे चूक गईं। 

चेन्नई की इस सीजन में 10 मैचों में यह तीसरी हार है। टीम अभी भी 14 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर कायम है।  चेन्नई बेशक अपने घर में खेलेगी टीम के लिए हैदराबाद की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा। 

हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है और उस जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है।  दोनों टीमें बुधवार को जब पिछले मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ी थी तो हैराबाद ने चेन्नई को पांच विकेट से हराया था और टीम के ऊपर उस हार का भी मनोवैज्ञानिक दबाव होगा।
 

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES