Advertisement

IPL 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराया

  • Saurabh Sharma2019-04-13 15:01:21
  • LAST UPDATED : Sat 13, 2019 11:46 0thIST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज जब आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश बीते छह मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले… Read More

#RCBvKXIP: डी विलियर्स को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

दुनिया के दो बड़े बल्लेबाजों -विराट कोहली और अब्राहम डी विलियर्स ने शनिवार को अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली जीत दिला दी। नाबाद 59 की पारी खेलने के लिए एबी डी विलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Advertisement

RECORD: क्रिस गेल ने किया कमाल, टी-20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

गेल ने अपनी पारी में 64 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों के अलावा पांच छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन की पारी खेली। इसी के साथ गेल टी-20 में 100 बार 50 से ज्यादा स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। गेल ने टी-20 में 21 शतक और 79 अर्धशतक जमाए हैं।

IPL 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराया

कप्तान विराट कोहली और एबी डी विलियर्स के शानदार अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मोहाली में खेले गए आईपीएल 2019 के 28वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बैंगलोर ने इस आईपीएल सीजन में पहली जीत हासिल कर ली है। वहीं पंजाब की 8 मैचों में चौथी हार है। 

KXIPvsRCB: एबी डी विलियर्स ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक, आरसीबी को जीत के लिए 20 रन की जरूरत

मिस्टर 360 क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस सीजन में ये डी विलियर्य का तीसरा अर्धशतक है। आरसीबी को जीत के लिए 12 गेंदों में 20 रन चाहिए

Advertisement

RCB को लगा तगड़ा झटका, कप्तान विराट कोहली अर्धशतक लगाकर हुए आउट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 128 रन के कुल स्कोर के विराट कोहली रूप में दूसरा झटका लगा है। कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 67 रन की पारी खेली।  

KXIPvsRCB: विराट कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक, आरसीबी का स्कोर पहुंचा 100 के पार

विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इसके साथ ही आसीबी का स्कोर 12वें ओवर के बाद 100 के पार पहुंच गया है। 

KXIP vs RCB: विराट कोहली ने आरसीबी को दी धमाकेदार शुरूआत, पहले 6 ओवर में जोड़े 63 रन

कप्तान विराट कोहली की तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को धमाकेदार शुरूआत मिली है। पावरप्ले के 6 ओवर में आरसीबी ने 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाए लिए हैं। कोहली और एबी डी विलियर्स की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। 

Advertisement

KXIP vs RCB: क्रिस गेल की धमाकेदार पारी से पंजाब ने आरसीबी को जीत के लिए दिया 174 रनों का टारगेट

क्रिस गेल की धमाकेदार पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली में खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 174 रन का टारगेट दिया है। गेल ने 64 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन की पारी खेली। 

लाइव अपडेट्स,मैच 28: RCB ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का किया फैसला

RCB ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का किया फैसला।

KXIP vs RCB: विराट कोहली ने टॉस जीतकर किंग्स XI पंजाब को बल्लेबाजी के लिए बुलाया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 28वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

Advertisement

IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेल स्टेन आरसीबी के लिए खेलेंगे या नहीं,जानिए

अगर मोहम्मद सिराज चोट के कारण बाहर होते हैं तो उनकी जगह उमेश यादव की  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेइंग इलेवन वापसी पक्की है। टीम में नाथन कूल्टर नाइल की जगह साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को मौका मिला है। लेकिन स्टेन 16 अप्रैल को टीम के साथ जुड़ेंगे और 19 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

बैंगलोर: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, टिम साउदी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव
 

KXIP vs RCB: किंग्स XI पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कौन सी टीम किस पर पड़ी है भारी,देखें आंकड़े

कोलकाता नाइट राइडर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 22 मैच खेले गए हैं। इसमें से 12 मैचों में पंजाब औऱ बैंगलोर को 10 मैचों में जीत मिली है। वहीं अगर मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम की बात की जाए तो,यहां दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच हुए हैं। इसमें पंजाब और आरसीबी ने 3-3 मैच जीते हैं। 

Load More

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज जब आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश बीते छह मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ने की होगी।बेंगलोर अभी तक एक भी मैच नहीं जीती है और लगातार छह हार उसे मिली हैं। वह अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर हैं। 

लगातार तीसरी साल विजडन के लीडिंग क्रिकेटर चुने गए कोहली जानते हैं कि बचे आठों मैचों में सभी में सिर्फ जीत ही उनकी किस्मत बदल सकती है। 

कोहली की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में लड़खड़ाती दिखी है। कोहली और उनके साथी अब्राहम डिविलियर्स ने हालांकि अपनी क्लास दिखाई है लेकिन कोई और उनका साथ देता नहीं दिखा है। यह इस टीम की कमजोरी भी है कि टीम काफी हद तक कोहली और डिविलियर्स पर निर्भर रहती है। 

वहीं, गेंदबाजी में बेंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल के अलावा कोई और गेंदबाज कमाल नहीं दिखा पाया है। लेकिन अब टीम के साथ साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन जुड़े हैं। अगर स्टेन आज के मैच में खेलते हैं तो इससे गेंदबाजी अटैक को बड़ी मजबूती मिलेगी। 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने 33 गेंदों पर 41 रन बनाए थे तो वहीं मोइन अली ने 18 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली थी। 

कोहली की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठने लगे हैं। टीम की फिल्डिंग भी सही नहीं रही है। लगभग हर मैच में टीम के खिलाड़ियों ने कैच छोड़े हैं। 

वहीं, अगर पंजाब की बात की जाए तो अपने पिछले मैच में पंजाब ने लोकेश राहुल के पहले आईपीएल शतक के दम पर 197 का स्कोर जरूर बनाया था लेकिन पोलार्ड के तूफान के सामने उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके थे। पोलार्ड ने 31 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेल पंजाब के मुंह से जीत छीन ली थी। 

हालांकि मुंबई के मैच को छोड़ दिया जाए तो रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली टीम से पार पाना अधिकतर टीमों से लिए टेढ़ी खीर ही रहा है। 

पंजाब ने अपने सात मैचों में चार में जीत हासिल की है और घर में उसने अपनी बादशाहत को कायम रखा है।
 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement