IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से दी शिकस्त
-
Saurabh Sharma2019-04-08 15:29:09 - LAST UPDATED : Tue 09, 2019 12:25 0thIST
केएल राहुल (नाबाद 71) और मयंक अग्रवाल (55) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के… Read More
Key Events
Scorecard
- IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब शानदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची,देखें पूरी टेबल
- #KXIPvSRH:लोकेश राहुल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- IPL 2019: राहुल-मयंक के अर्धशतकों के दम पर जीता किंग्स इलेवन पंजाब, हैदराबाद को मिली 6 विकेट से हार
- स्कोरकार्ड - किंग्स XI पंजाब ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 6 विकटों से हराया
- KXIPvsSRH: किंग्स इलेवन पंजाब को एक ओवर में लगे 2 झटके, मयंक और मिलर हुए आउट
IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब शानदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची,देखें पूरी टेबल
यह हैदराबाद की लगातार दूसरी और कुल तीसरी हार है। पंजाब की कुल चौथी जीत है। उसके अब आठ अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के भी आठ-आठ रन हैं लेकिन रन रेट के मामले में यह दोनों टीमें पंजाब से बेहतर हैं।
#KXIPvSRH:लोकेश राहुल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#KXIPvSRH:लोकेश राहुल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#IPL2019: किंग्स XI पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया,राहुल और मयंक बने जीत के हीरो - https://t.co/7HFopTuuo8 #KXIPvsSRH pic.twitter.com/2dgG953ujC
— cricketnmore (@cricketnmore) April 8, 2019
IPL 2019: राहुल-मयंक के अर्धशतकों के दम पर जीता किंग्स इलेवन पंजाब, हैदराबाद को मिली 6 विकेट से हार
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के शानदार अर्धशतकों के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली में खेले गए आईपीएल 2019 के 22वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। राहुल ने नाबाद 70 रन की पारी खेली,वहीं मयंक ने 55 रन बनाए।
स्कोरकार्ड - किंग्स XI पंजाब ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 6 विकटों से हराया
सनराइज़र्स हैदराबाद - 150/4 (20)
डेविड वार्नर - 70* (62), जॉनी बेयर्सटो - 1 (6), विजय शंकर - 26 (27), मोहम्मद नबी - 12 (7), मनीष पांडे - 19 (15), दीपक हुड्डा - 14* (3)
किंग्स XI पंजाब गेंदबाजी
अंकित राजपूत - 0/21, मुजीब उर रहमान - 1/34, मोहम्मद शमी - 1/30, रविचंद्रन अश्विन - 1/30, सैम करण - 0/30
किंग्स XI पंजाब - 151/4 (19.5)
लोकेश राहुल - 71* (53), क्रिस गेल - 16 (14), मयंक अग्रवाल - 55 (43), डेविड मिलर - 1 (3), मंदीप सिंह - 2 (3), सैम करण - 5* (3)
सनराइज़र्स हैदराबाद गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार - 0/25, संदीप शर्मा - 2/21, राशिद ख़ान -,1/20 मोहम्मद नबी - 0/42, सिद्धार्थ कौल - 1/42,
KXIPvsSRH: किंग्स इलेवन पंजाब को एक ओवर में लगे 2 झटके, मयंक और मिलर हुए आउट
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। शानदार बल्लेबाजी कर रहे मयंक अग्रवाल 55 रन और डेविड मिलर सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों ही खिलाड़ियों को संदीप शर्मा ने अपना शिकार बनाया। पंजाब को जीत के लिए 16 रनो ंकी जरूरत है।
केएल राहुल (नाबाद 71) और मयंक अग्रवाल (55) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया।
पंजाब के गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 150 रनों पर ही सीमित कर दिया। हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर (नाबाद 70) सर्वोच्च स्कोरर रहे, बाकी कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने के लिए पंजाब को हालांकि अंत में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उसने एक गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।