Advertisement

IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से दी शिकस्त

  • Saurabh Sharma2019-04-08 15:29:09
  • LAST UPDATED : Tue 09, 2019 12:25 0thIST

केएल राहुल (नाबाद 71) और मयंक अग्रवाल (55) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के… Read More

IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब शानदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची,देखें पूरी टेबल

यह हैदराबाद की लगातार दूसरी और कुल तीसरी हार है। पंजाब की कुल चौथी जीत है। उसके अब आठ अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के भी आठ-आठ रन हैं लेकिन रन रेट के मामले में यह दोनों टीमें पंजाब से बेहतर हैं।

Advertisement

#KXIPvSRH:लोकेश राहुल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

#KXIPvSRH:लोकेश राहुल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

IPL 2019: राहुल-मयंक के अर्धशतकों के दम पर जीता किंग्स इलेवन पंजाब, हैदराबाद को मिली 6 विकेट से हार

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के शानदार अर्धशतकों के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली में खेले गए आईपीएल 2019 के 22वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। राहुल ने नाबाद 70 रन की पारी खेली,वहीं मयंक ने 55 रन बनाए।

स्कोरकार्ड - किंग्स XI पंजाब ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 6 विकटों से हराया

सनराइज़र्स हैदराबाद - 150/4 (20)

डेविड वार्नर - 70* (62), जॉनी बेयर्सटो - 1 (6), विजय शंकर - 26 (27), मोहम्मद नबी - 12 (7), मनीष पांडे - 19 (15), दीपक हुड्डा - 14* (3)

किंग्स XI पंजाब गेंदबाजी

अंकित राजपूत - 0/21, मुजीब उर रहमान - 1/34, मोहम्मद शमी - 1/30, रविचंद्रन अश्विन - 1/30, सैम करण - 0/30

किंग्स XI पंजाब - 151/4 (19.5)

लोकेश राहुल - 71* (53), क्रिस गेल - 16 (14), मयंक अग्रवाल - 55 (43), डेविड मिलर - 1 (3), मंदीप सिंह - 2 (3), सैम करण - 5* (3)

सनराइज़र्स हैदराबाद गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार - 0/25, संदीप शर्मा - 2/21, राशिद ख़ान -,1/20 मोहम्मद नबी - 0/42, सिद्धार्थ कौल - 1/42, 

Advertisement

KXIPvsSRH: किंग्स इलेवन पंजाब को एक ओवर में लगे 2 झटके, मयंक और मिलर हुए आउट

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। शानदार बल्लेबाजी कर रहे मयंक अग्रवाल 55 रन और डेविड मिलर सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों ही खिलाड़ियों को संदीप शर्मा ने अपना शिकार बनाया। पंजाब को जीत के  लिए 16 रनो ंकी जरूरत है। 

KXIPvsSRH: पंजाब के किंग्स जीत के करीब, मयंक अग्रवाल ने पूरा किया अर्धशतक

मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस सीजन में ये मयंक का दूसरा अर्धशतक है। पंजाब का स्कोर 16.3 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 127 रन हो गया है औऱ जीत के लिए 24 रनों की दरकार है। 

KXIP vs SRH: राशिद खान ने क्रिस गेल को पहली गेंद पर किया आउट, लिया आईपीएल 2018 का बदला

किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (16) को अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर आउट कर पिछले साल का बदला ले लिया। बता दें कि आईपीएल 2018 में मोहाली के इस मैदान पर ही खेले गए मुकाबले में गेल ने राशिद खान के खिलाफ 16 गेंदों में 42 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने 6 छक्के जड़े थे। 

Advertisement

KXIPvsSRH: केएल राहुल ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक,पंजाब का स्कोर पहुंचा 100 के पार

केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही पंजाब का स्कोर 13 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 102 रन हो गया है। इस आईपीएल सीजन में ये राहुल का तीसरा अर्धशतक है। 

RECORD: डेविड वॉर्नर ने जड़ा अर्धशतक, लेकिन आईपीएल में बना दिया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर ने 62 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली। लेकिन इसके साथ ही वॉर्नर के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वॉर्नर आईपीएल के इतिहास में 60 से ज्यादा गेंद खेलकर सबसे कम रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

KXIPvsSRH: केएल राहुल-मयंक अग्रवाल ने संभाली पंजाब की पारी, दूसरे विकेट के लिए की अर्धशतकीय साझेदारी

केएल राहुल औऱ मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने मिलकर किंग्स इलेवन पंजाब की पारी को संभाल लिया है। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़ लिए हैं और 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट पर 86 रन है। 

Advertisement

RECORD: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, आईपीएल में दो बार ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

डेविड वॉर्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। 2015 से 2019 के बीच  पंजाब के खिलाफ वॉर्नर का लगातार 7वां अर्धशतक है।  इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के अपने रिकॉर्ड की ही बराबरी कर ली है। वॉर्नर ने 2014-16 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगातार 7 अर्धशतक मारे थे।  

KXIPvsSRH: क्रिस गेल हुए आउट, जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की खराब शुरूआत

जीत के लिए 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ पावरप्ले के पहले 6 ओवर में टीम एक विकेट के नुकसान पर 38 रन ही बना पाई। टीम को क्रिस गेल के रूप में बड़ा झटका लगा। 16 रन के निजी स्कोर पर गेल को राशिद ने अपना शिकार बनाया। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। 

#SRHvKXIP: सनराइज़र्स हैदराबाद - 150/4, 20 ओवर में (स्कोरकार्ड)

सनराइज़र्स हैदराबाद - 150/4 (20)

डेविड वार्नर - 70* (62), जॉनी बेयर्सटो - 1 (6), विजय शंकर - 26 (27), मोहम्मद नबी - 12 (7), मनीष पांडे - 19 (15), दीपक हुड्डा - 14* (3)

किंग्स XI पंजाब गेंदबाजी

अंकित राजपूत - 0/21, मुजीब उर रहमान - 1/34, मोहम्मद शमी - 1/30, रविचंद्रन अश्विन - 1/30, सैम करण - 0/30

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद - 88/3 (14)

सनराइजर्स हैदराबाद - 88/3 (14)

डेविड वार्नर - 40* (43), मनीष पांडे - 1* (1),

स्कोरकार्ड

KXIPvsSRH: हैदराबाद के खिलाफ पंजाब करेगी लक्ष्य का पीछा, देखें प्लेइंग इलेवन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में सोमवार को पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया है।

दोनों टीमें इस मैच में हार झेलने के बाद आ रही हैं। हैदराबाद को मुंबई ने इंडियंस ने शर्मनाक हार दी थी तो वहीं पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था। 

हैदराबाद ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं पंजाब की टीम दो बदलावों के साथ उतर रही है। मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत को टीम में मौका मिला है। मुरुगन अश्विन और एंड्रयू टाई को बाहर जाना पड़ा है। 

टीमें : 

पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, सैम कुरेन, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत। 

हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल। 

KXIPvsSRH: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद पहले करेगी बल्लेबाजी,जानिए प्लेइंग XI

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 22वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

पिछले मुकाबले में मिली करारी हार के बाद भी हैदराबाद की टीम ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल
 

Advertisement

KXIP vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ किंग्स XI पंजाब के प्लेइंग इलेवन में दो 2 बदलाव,अश्विन-टाई हुए बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ  किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में दो बदलाव हुए हैं। एंड्रयू टाई और मुरुगन अश्विन की जगह अंकित राजपूत और मुजीब उर रहमान को जगह मिली है। 

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत, मोहम्मद शमी

IPL 2019: डेविड वॉर्नर इतिहास रचने के करीब,पंजाब के खिलाफ 9 रन बनाते ही बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में 9 रन बनाते ही हैदराबाद के डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में रॉबिन उथप्पा को पछाड़कर नंबर 4 पर पहुंच जाएंगे। इस समय चौथे नबर पर काबिज उथप्पा ने कुल 4301 रन बनाए हैं, वहीं वॉर्नर के नाम 4293 रन दर्ज हैं। 

KXIPvsSRH: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद

कोच टॉम मूडी मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद टीम में कोई बदलाव करने के मूड में नहीं होंगे। नियमित कप्तान केन विलियमसन की फिटनेस को लेकर अभी भी सवाल बरकरार हैं। ऐसे में उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार ही कप्तानी करते हुए नजरा आएंगे। 

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल
 

Advertisement

KXIPvsSRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है किंग्स इलेवन पंजाब,देखें

मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को भले ही पिछले मुकाबले में चेन्नई के हाथों हार का समना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में कप्तान रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग इलेवन कोई बदलाव नहीं करना 

किंग्स XI पंजाब: केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाई, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी

Load More

केएल राहुल (नाबाद 71) और मयंक अग्रवाल (55) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया।

पंजाब के गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 150 रनों पर ही सीमित कर दिया। हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर (नाबाद 70) सर्वोच्च स्कोरर रहे, बाकी कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने के लिए पंजाब को हालांकि अंत में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उसने एक गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement