Advertisement

मैच 47: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराया

  • Saurabh Sharma2019-04-28 16:43:26
  • LAST UPDATED : Mon 29, 2019 01:11 0thIST

मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मैच में यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। मेहमान टीम इस मैच… Read More

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)

कोलकाता नाइट राइडर्स - 232/2 (20)

शुबमन गिल - 76 (45), क्रिस लिन - 54 (29), आंद्रे रसेल - 80* (40), दिनेश कार्तिक - 15* (7)

मुंबई इंडियंस गेंदबाजी

बरिंदर सरान - 0/27, क्रुणाल पांड्या - 0/27, लसिथ मलिंगा - 0/48, जसप्रीत बुमराह - 0/44, राहुल चहर - 1/54, हार्दिक पांड्या - 1/31

मुंबई इंडियंस - 198/7 (20)

क्विंटन डी कॉक - 0 (4), रोहित शर्मा - 12 (9), एविन लुईस - 15 (16), सूर्यकुमार यादव - 26 (14), काइरोन पोलार्ड - 20 (21), हार्दिक पांड्या - 91 (34), क्रुणाल पांड्या - 24 (18), बरिंदर सरान - 3* (3), राहुल चहर - 1* (1)

कोलकाता नाइट राइडर्स गेंदबाजी

संदीप वारियर - 0/29, सुनील नारेन - 2/44, हेरी गर्नी - 2/37, आंद्रे रसेल - 2/25, पियूष चावला - 1/57

Advertisement

#MIvKKR: आंद्रे रसेल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

आंद्रे रसेल (नाबाद 80 रन और दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराकर लीग में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।

आंद्रे रसेल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड ।

IPL 2019: हार्दिक पांड्या ने मचाया धमाल,ऐसा करने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बने

हार्दिक पांड्या ने 34 गेंदों में 91 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान हार्दिक ने टी-20 क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। वह टी-20 में 2000 रन के साथ 100विकेट लेने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रविंद्र जडेजा ने ही ये कारनामा किया है। 

KKRvsMI: पीयूष चावला ने आईपीएल में रचा इतिहास,ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने

पीयूष चावला ने इस मैच में एक विकेट हासिल किया औऱ इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 150 विकेट भी पूरे कर लिए। उनसे पहले मुंबई इंडियंस को लसिथ मलिंगा (166 विकेट) और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा (152 विकेट) ही ये कारनामा किया। 

Advertisement

केकेआर ने टी-20 क्रिकेट में दर्ज की 100वीं जीत, ऐसा करने वाली तीसरी टीम बनी

कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल इतिहास में यह 100वीं जीत है। इससे पहले आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस (115) औऱ चेन्नई सुपर किंग्स (113) ने ही ये कारनामा किया है। वहीं, मुंबई के खिलाफ कोलकाता की यह चार साल बाद पहली जीत है। 

KKRvsMI: केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराया, इन 3 बल्लेबाजों ने खेली तूफानी पारी

आंद्रे रसेल (नाबाद 80), शुभमन गिल (76) और क्रिस लिन (54) के धमाकेदार अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2019 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को रनों से हरा दिया।  इस जीत के साथ ही केकेआर ने प्लेऑफ की रेस में अपने आप को बरकरार रखा है। केकेआर के 232 रनों के जवाब में मुंबई निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी। 

LIVE Blog,मैच 47: आंंद्रे रसेल मानव नहीं बल्कि महामानव हैं, मुंबई को 233 रनों का विशाल लक्ष्य

28 अप्रैल। क्रिस लिन, आंद्रे रसेल और शुभमन गिल की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआर ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 232 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने जहां गेंद पर रन बनाए तो वहीं युवा शुभमन गिल ने भी रसेल के संगत में रहकर विस्फोटक बल्लेबाजी का कमाल का नमूना दिखाया।

शुभमन गिल 45 गेंद पर 76 रन पर आउट हुए। गिल ने अपनी 76 रन की तूफानी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जमाए। शुभमन गिल और आंद्रे रसेल के अलावा क्रिस लिन ने भी कमाल किया और 29 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई इंडियंस के तरफ से राहुल चहर और हार्दिक पांड्या को 1- 1 विकेट मिला।

आंद्रे रसेल 40 गेंद पर 80 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में रसेल ने 8 छक्के और 6 चौके जमाए।

केकेआर की ओपनिंग बल्लेबाजी धमाकेदार रही और क्रिस लिन- गिल ने पहले विकेट के लिए 96 रन की पार्टनरशिप की थी।

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक 7 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

Advertisement

LIVE Blog,मैच 47: आंद्रे रसेल की तूफानी बल्लेबाजी, मुंबई के गेंदबाजों को दिलाई नानी याद

28 अप्रैल। क्रिस लिन, आंद्रे रसेल और शुभमन गिल की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआर ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 232 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने जहां गेंद पर रन बनाए तो वहीं युवा शुभमन गिल ने भी रसेल के संगत में रहकर विस्फोटक बल्लेबाजी का कमाल का नमूना दिखाया।

शुभमन गिल 45 गेंद पर 76 रन पर आउट हुए। गिल ने अपनी 76 रन की तूफानी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जमाए। शुभमन गिल और आंद्रे रसेल के अलावा क्रिस लिन ने भी कमाल किया और 29 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई इंडियंस के तरफ से राहुल चहर और हार्दिक पांड्या को 1- 1 विकेट मिला।

आंद्रे रसेल 40 गेंद पर 80 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में रसेल ने 8 छक्के और 6 चौके जमाए।

केकेआर की ओपनिंग बल्लेबाजी धमाकेदार रही और क्रिस लिन- गिल ने पहले विकेट के लिए 96 रन की पार्टनरशिप की थी।

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक 7 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

LIVE Blog,मैच 47: कोलकाता नाइट राइडर्स VS मुंबई इंडियंस, प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।

मुंबई की ओर से बरिंदर शराण आईपीएल में अपना पदार्पण कर रहे हैं। 

मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, बरिंदर शरण, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और केरन पोलार्ड। 

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, हैरी गुर्ने, संदीप वॉरियर। 

LIVE Blog,मैच 47: कोलकाता नाइट राइडर्स VS मुंबई इंडियंस, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

केकेआर

क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w / c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सैंडर्स वॉरियर, हैरी गर्नी

मुंबई

रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, बरिंदर शरण

Advertisement

LIVE Blog,मैच 47: कोलकाता के खिलाफ ऐसी है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI, जानिए

केकेआर

क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w / c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सैंडर्स वॉरियर, हैरी गर्नी

मुंबई

रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, बरिंदर शरण

LIVE Blog,मैच 47: मुंबई के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन, जानिए

केकेआर

क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w / c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सैंडर्स वॉरियर, हैरी गर्नी

LIVE Blog,मैच 47: कोलकाता के खिलाफ मुंबई ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला

कोलकाता के खिलाफ मुंबई ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

Advertisement

LIVE Blog,मैच 47 भविष्यवाणी: कोलकाता नाइट राइडर्स VS मुंबई इंडियंस, जानें किस टीम को मिलेगी जीत ?

भविष्यवाणी

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 8 आईपीएल मैच में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। वहीं केकेआर की टीम इस आईपीएल में पिछले 6 मैचों से हारती हुई आ रही है। केकेआर की टीम के लिए यह मैच जीतना काफी अहम है। लेकिन रिकॉर्ड्स और हेड टू हेड में मुंबई इंडियंस की टीम केकेआर से आगे है। आजके मैच में भी मुंबई इंडियंस टीम के जीतने के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं।

सोशल मिडिया ट्रेंड

केकेआर ( 28 फीसदी)

मुंबई इंडियंस ( 72 फीसदी)

LIVE Blog,मैच 47: कोलकाता नाइट राइडर्स VS मुंबई इंडियंस, किस टीम का पलड़ा भारी है ?

हेड टू हेड

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक आईपीएल में कुल 23 मैच खेले हैं। इस मामले में मुंबई ने बाजी मारते हुए 18 मैचों में जीत हासिल की है।

जबकि कोलकाता को 5 मैचों मे ंजीत मिली है। वहीं इसमें से ईडन गार्डन्स में 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें मेजबान कोलकाता सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है।  

LIVE Blog,मैच 47: कोलकाता नाइट राइडर्स VS मुंबई इंडियंस, देखें संभावित प्लेइंग XI

केकेआर संभावित प्लेइंग XI

क्रिस लिन, सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (c, wk), आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, यार पृथ्वीराज, प्रसिद्ध कृष्णा

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुनाल पंड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेनाघन / बेन कटिंग / जेसन बेहरेनडोर्फ, लसिथ मलिंगा, जसप्रित बुमराह

Advertisement

KKRvsMI: केकेआर के लिए करो या मरो का मुकाबला, मुंबई इंडियंस जीतते ही कर लेगी क्वालिफाई

मौजूदा समय पर 14 पॉइंट्स के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले में अगर मुंबई की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स  को हरा देती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी। वहीं कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। 

KKRvsMI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत शर्मानक है कोलकाता नाइट राइडर्स का रिकॉर्ड,देखें आंकड़े

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक आईपीएल में कुल 23 मैच खेले हैं। इस मामले में मुंबई ने बाजी मारते हुए 18 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि कोलकाता को 5 मैचों मे ंजीत मिली है। वहीं इसमें से ईडन गार्डन्स में 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें मेजबान कोलकाता सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है।  

Load More

मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मैच में यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। मेहमान टीम इस मैच में प्लेऑफ में जगह पक्की करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी तो दूसरी तरफ नाइट राइर्डस के सामने खुद को इस दौड़ में शामिल करने की चुनौती होगी।

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement