मैच 47: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराया
-
Saurabh Sharma2019-04-28 16:43:26 - LAST UPDATED : Mon 29, 2019 01:11 0thIST
मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मैच में यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। मेहमान टीम इस मैच… Read More
Key Events
Scorecard
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)
- #MIvKKR: आंद्रे रसेल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- IPL 2019: हार्दिक पांड्या ने मचाया धमाल,ऐसा करने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बने
- KKRvsMI: पीयूष चावला ने आईपीएल में रचा इतिहास,ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने
- केकेआर ने टी-20 क्रिकेट में दर्ज की 100वीं जीत, ऐसा करने वाली तीसरी टीम बनी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)
कोलकाता नाइट राइडर्स - 232/2 (20)
शुबमन गिल - 76 (45), क्रिस लिन - 54 (29), आंद्रे रसेल - 80* (40), दिनेश कार्तिक - 15* (7)
मुंबई इंडियंस गेंदबाजी
बरिंदर सरान - 0/27, क्रुणाल पांड्या - 0/27, लसिथ मलिंगा - 0/48, जसप्रीत बुमराह - 0/44, राहुल चहर - 1/54, हार्दिक पांड्या - 1/31
मुंबई इंडियंस - 198/7 (20)
क्विंटन डी कॉक - 0 (4), रोहित शर्मा - 12 (9), एविन लुईस - 15 (16), सूर्यकुमार यादव - 26 (14), काइरोन पोलार्ड - 20 (21), हार्दिक पांड्या - 91 (34), क्रुणाल पांड्या - 24 (18), बरिंदर सरान - 3* (3), राहुल चहर - 1* (1)
कोलकाता नाइट राइडर्स गेंदबाजी
संदीप वारियर - 0/29, सुनील नारेन - 2/44, हेरी गर्नी - 2/37, आंद्रे रसेल - 2/25, पियूष चावला - 1/57
#MIvKKR: आंद्रे रसेल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
आंद्रे रसेल (नाबाद 80 रन और दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराकर लीग में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।
आंद्रे रसेल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड ।
IPL 2019: हार्दिक पांड्या ने मचाया धमाल,ऐसा करने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बने
हार्दिक पांड्या ने 34 गेंदों में 91 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान हार्दिक ने टी-20 क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। वह टी-20 में 2000 रन के साथ 100विकेट लेने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रविंद्र जडेजा ने ही ये कारनामा किया है।
KKRvsMI: पीयूष चावला ने आईपीएल में रचा इतिहास,ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने
पीयूष चावला ने इस मैच में एक विकेट हासिल किया औऱ इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 150 विकेट भी पूरे कर लिए। उनसे पहले मुंबई इंडियंस को लसिथ मलिंगा (166 विकेट) और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा (152 विकेट) ही ये कारनामा किया।
केकेआर ने टी-20 क्रिकेट में दर्ज की 100वीं जीत, ऐसा करने वाली तीसरी टीम बनी
कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल इतिहास में यह 100वीं जीत है। इससे पहले आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस (115) औऱ चेन्नई सुपर किंग्स (113) ने ही ये कारनामा किया है। वहीं, मुंबई के खिलाफ कोलकाता की यह चार साल बाद पहली जीत है।
मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक अहम मैच में यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। मेहमान टीम इस मैच में प्लेऑफ में जगह पक्की करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी तो दूसरी तरफ नाइट राइर्डस के सामने खुद को इस दौड़ में शामिल करने की चुनौती होगी।