विराट कोहली के शतक के दम पर आरसीबी ने केकेआर को 10 रन से हराया
-
Saurabh Sharma2019-04-19 11:21:17 - LAST UPDATED : Sat 20, 2019 12:30 0thIST
कोलकाता नाइट राइडर्स आज यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। दो बार… Read More
Key Events
Scorecard
- स्कोरकार्ड - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रनों से हराया
- #RCBvKKR: विराट कोहली को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी से मचाया धमाल,आईपीएल 2019 में जड़ा अपना सबसे तेज अर्धशतक
- RECORD: आंद्रे रसेल ने रचा इतिहास, KKR के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
- RECORD: कुलदीप यादव ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड,आईपीएल के 12 साल के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
स्कोरकार्ड - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रनों से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 213/4 (20)
पार्थिव पटेल - 11 (11), विराट कोहली - 100 (58), अक्षदीप नाथ - 13 (15), मोईन अली - 66 (28), मार्कस स्टोइनिस - 17* (8)
कोलकाता नाइट राइडर्स गेंदबाजी
हेरी गर्नी - 1/42, सुनील नारेन - 1/32, प्रसिद्ध कृष्णा - 0/52, आंद्रे रसेल - 1/17, कुलदीप यादव - 1/59, पियूष चावला - 0/10
कोलकाता नाइट राइडर्स - 203/5 (20)
क्रिस लिन - 1 (2), सुनील नारेन - 18 (16), शुबमन गिल - 9 (11), रॉबिन उथप्पा - 9 (20), नितीश राणा - 85* (46),आंद्रे रसेल - 65 (25), दिनेश कार्तिक - 0* (0)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गेंदबाजी
डेल स्टेन - 2/40, नवदीप सैनी - 1/31, मोहम्मद सिराज - 0/38, मार्कस स्टोइनिस - 1/32, युज़वेंद्र चहल - 0/45, मोईन अली - 0/13
#RCBvKKR: विराट कोहली को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
नीतीश राणा (नाबाद 85) और आंद्रे रसेल (65) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रनों से शिकस्त दी।
कप्तान विराट कोहली (100) को उनके तूफानी शतक के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। इस जीत के साथ बेंगलोर ने इस संस्करण के प्ले-ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी से मचाया धमाल,आईपीएल 2019 में जड़ा अपना सबसे तेज अर्धशतक
आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 65 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान रसेल ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जो इस सीजन में उनका सबसे तेज अर्धशतक है। रसेल ने इसले पहले फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था।
RECORD: आंद्रे रसेल ने रचा इतिहास, KKR के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
आंद्रे रसेल ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 3 ओवर में 17 रन देकर अक्षदीप नाथ को आउट कर आईपीएल मे अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। रसेल केकेआर की टीम के लिए आईपीएल में 50 विकेट लेन वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
RECORD: कुलदीप यादव ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड,आईपीएल के 12 साल के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
चाइनामैन कुलदीप यादव ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 59 रन देकर सिर्फ 1 विकेट चटकाया। इसके साथ ही उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कुलदीप एक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले स्पिनर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इमरान ताहिर की बराबरी कर ली है। साल 2016 में विशाखापत्तनम में मुंबई के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए ताहिर ने 4 ओवर में 59 रन दिए थे।
Most runs conceded by spinners in an IPL match:
— Umang Pabari (@UPStatsman) April 19, 2019
59 - Imran Tahir, Delhi v MI, Vizag, 2016
59 - Kuldeep Yadav, KKR v RCB, Kolkata, 2019*#KKRvsRCB
कोलकाता नाइट राइडर्स आज यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। दो बार की चैम्पियन कोलकाता लीग के 12वें संस्करण में आठ मैचों में चार जीत और इतने ही हार के साथ तालिका में छठे नंबर पर काबिज है।
वहीं, दूसरी तरफ बेंगलोर की टीम आठ मैचों में एक जीत और सात हार के साथ तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 16 hours ago