MIvsCSK: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनो से दी मात
-
Vishal Bhagat2019-04-03 14:10:34 - LAST UPDATED : Thu 04, 2019 12:01 0thIST
आईपीएल के इतिहास की दो सबसे बड़ी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आज वानखेड़े स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेगी। दोनों ही टीम तीन-तीन बार आईपीएल जीत चुकी हैं। जहां… Read More
Key Events
Scorecard
- #MIvCSK: हार्दिक पांड्या को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)
- MIvsCSK मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हराया
- MIvsCSK: चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 18 गेंदों में 63 रनों की जरूरत
- LIVE,MIvsCSK: हार्दिक पांड्या की धमाकेदार पारी, आखिरी 2 ओवर में बना डाले 45 रन
#MIvCSK: हार्दिक पांड्या को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#MIvCSK: हार्दिक पांड्या को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#IPL2019 : हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने जीताया मुंबई को, चेन्नई को मिली 37 रनों से हार - https://t.co/vzAspdd8DW #MIvCSK pic.twitter.com/nH0mL8uaXp
— cricketnmore (@cricketnmore) April 3, 2019
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)
मुंबई इंडियंस - 170/5 (20)
क्विंटन डी कॉक - 4 (7), रोहित शर्मा - 13 (18), सूर्यकुमार यादव - 59 (43), युवराज सिंह - 4 (6), क्रुणाल पांड्या - 42 (32), क्रुणाल पांड्या - 25* (8), काइरोन पोलार्ड - 17* (7)
चेन्नई सुपर किंग्स गेंदबाजी
दीपक चहर - 1/21, शार्दुल ठाकूर - 0/37, मोहित शर्मा - 1/27, इमरान ताहिर - 1/25, रविंद्र जडेजा - 1/10, ड्वेन ब्रावो - 1/49
चेन्नई सुपर किंग्स - 133/8 (20)
शेन वॉटसन - 5 (6), अंबाति रायुडू - 0 (1), सुरेश रैना - 16 (15), केदार जाधव - 58 (54), एमएसधोनी - 12 (21), रविंद्र जडेजा - 1 (2), ड्वेन ब्रावो - 8 (9), दीपक चहर - 7 (7),शार्दुल ठाकूर - 12* (5), मोहित शर्मा - 0* (2)
मुंबई इंडियंस गेंदबाजी
जेसन बेहरनडोर्फ़ - 2/22, लसिथ मलिंगा - 3/34, हार्दिक पांड्या - 3/20, जसप्रीत बुमराह - 0/27, राहुल चहर - 0/11, क्रुणाल पांड्या - 0/12
MIvsCSK मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हराया
3 अप्रैल। मुंबई के द्वारा दिए गए 175 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बनी बना सकी। सीएसके के लिए केवल केदार जाधव ने अच्छी पारी खेली और 58 रन बनाकर आउट हुए। केदार जाधव के अलावा 16 रन की पारी सुरेश रैना ने खेली। स्कोरकार्ड
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने तो कमाल किया ही बल्कि फील्डरों ने भी कमाल कर मुंबई के लिए जीत आसान कर दी। खासकर पोलार्ड ने सुरेश रैना और शेन वॉटसन का बेहतरीन कैच लेकर मुंबई इंडियंस को जीत के दरवाजे पर पहुंचा।
सीएसके के लिए धोनी भी कोई कमाल नहीं कर सके और 12 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने तो वहीं ब्रावो (8)को लसिथ मलिंगा ने आउट किया।
मुंबई इंडियंस के लिए लसिथ मलिंगा ने 3 विकेट लिए तो वहीं जेसन बेहरनडॉर्फ के खाते में 2 विकेट आए। हार्दिक पांड्या ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे।
इससे पहले सूर्य कुमार यादव ने 59 रन और क्रुणाल पांड्या ने 42 रन तो वहीं आखिरी समय हार्दिक पांड्या (25) ने पोलार्ड (17) के साथ तेजी से रन बनाकर मुंबई की टीम को 170 तक पहुंचाया था। आपको बता दें कि मुंबई ने आखिरी 2 ओवर में 45 रन मुंबई इंडियंस ने बनाए।
गौरतलतब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। सीएसके की तरफ से मोहित शर्मा, दीपक चाहर, डवेन ब्रावों. रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर के खाते में 1- 1 विकेट आए।
MIvsCSK: चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 18 गेंदों में 63 रनों की जरूरत
मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 18 गेंदों में 63 रनों की जरूरत है। क्रीज पर केदार जादव औऱ ड्वेन ब्रावो की जोड़ी मौजूद है।
LIVE,MIvsCSK: हार्दिक पांड्या की धमाकेदार पारी, आखिरी 2 ओवर में बना डाले 45 रन
3 अप्रैल। चेन्नई सुपरकिंग्स की कसी हुई गेंदबाजी के बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन बनाए। जिसमें सूर्य कुमार यादव ने 59 रन और क्रुणाल पांड्या ने 42 रन की पारी खेली। स्कोरकार्ड
वहीं आखिरी समय हार्दिक पांड्या (25) ने पोलार्ड( 17) के साथ तेजी से रन बनाकर मुंबई की टीम को 170 तक पहुंचाया।आपको बता दें चेन्नई के गेंदबाजों ने 15 ओवर तक कमाल करते हुए मुंबई के बल्लेबाजों पर लगाम कस दिया था।
लेकिन हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार पारी खेल मुंबई इंडियंस को 170 रन पर पहुंचा दिया। आखिरी 2 ओवर में 45 रन मुंबई इंडियंस ने बनाए।
गौरतलतब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। लेकिन मुंबई इंडियंस के 3 विकेट 50 रन पर ही गिर गए थे। बाद में क्रुणाल पांड्या और सूर्य कुमार यादव ने चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की जिसके कारण मुंबई इंडियंस की टीम 170 रन पर पहुंचा दिया।
सीएसके की तरफ से मोहित शर्मा, दीपक चाहर, डवेन ब्रावों. रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर के खाते में 1- 1 विकेट आए।
आईपीएल के इतिहास की दो सबसे बड़ी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आज वानखेड़े स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेगी। दोनों ही टीम तीन-तीन बार आईपीएल जीत चुकी हैं। जहां धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की निगाहें जीत का चौका लगानें पर होंगी। वहीं अब तक सिर्फ एक मैच जीतने वाली मुंबई की टीम दोबार जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा। इस मुकाबले की हर अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 13 hours ago