Live Blog,मैच 31: मुंबई इंडियंस VS रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर,देखें मैच से जुड़ी अपडेट्स
-
Surendra Kumar2019-04-15 13:48:52 - LAST UPDATED : Tue 16, 2019 07:01 0thIST
मुंबई इंडियंस की टीम आज यहां वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। बैंगलोर ने शनिवार को किंग्स… Read More
Key Events
Scorecard
- Live Blog,मैच 31: हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मु्ंबई को 5 विकेट से दिलाई जीत, RCB की हुई हार
- डिविलियर्स और मोईन अली की तूफानी पारी, मुंबई को 172 रनों का लक्ष्य
- एबी डीविलियर्स 51 गेंद पर 75 रन और मोईन अली 32 गेंद 50 रन की पारी, RCB 171/7 (20 ओवर)
- IPl 2019: मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी देखिए प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट
- आरसीबी के खिलाफ मुंबई की टीम को झटता, यह गेंदबाज हुआ बाहर, देखें प्लेइंग XI
Live Blog,मैच 31: हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मु्ंबई को 5 विकेट से दिलाई जीत, RCB की हुई हार
14 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 31वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई के लिए क्विंटन डीकॉक 40 रन, रोहित शर्मा 28 रन, सूर्य कुमार यादव 29 रन, ईशान किशन ने 21 रन की पारी खेली।
वहीं आखिरी में हार्दिक पांड्या ने 15 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई। आरसीबी के तरफ से चहल के खाते में 2 विकेट तो मोईन अली ने भी 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला।
मुंबई इंडियंस ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए जिसमें डिविलियर्स ने 75 और मोइन अली ने 50 रनों की पारियां खेली।
मुंबई के लिए लसिथ मलिंगा ने चार विकेट लिए। जेसन बेहरनडॉर्फ और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
डिविलियर्स और मोईन अली की तूफानी पारी, मुंबई को 172 रनों का लक्ष्य
मुंबई, 15 अप्रैल | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए हैं। बेंगलोर के लिए अब्राहम डिविलियर्स ने 75 और मोइन अली ने 50 रनों की पारियां खेलीं।
डिविलियर्स ने 51 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के साथ चार छक्के भी मारे। मोइन ने 32 गेंदों पर एक चौके और पांच छक्कों की सहायता से अर्धशतकीय पारी खेली।
मुंबई के लिए लसिथ मलिंगा ने चार विकेट लिए। जेसन बेहरनडॉर्फ और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
एबी डीविलियर्स 51 गेंद पर 75 रन और मोईन अली 32 गेंद 50 रन की पारी, RCB 171/7 (20 ओवर)
एबी डीविलियर्स 51 गेंद पर 75 रन और मोईन अली 32 गेंद 50 रन की पारी के बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से 4 विकेट लसिथ मलिंगा ने चटकाए तो वहीं जेसन बेहरनडॉर्फ और बुमराह को 1- 1 विकेट मिला। एबी डीविलियर्स रन आउट हुए।
IPl 2019: मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी देखिए प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट
मुंबई, 15 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। स्कोरकार्ड
बेंगलोर इस सीजन में खराब फॉर्म में है। उसने पिछले मैच में अपनी इस सीजन की पहली जीत हासिल की थी।
प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बेंगलोर अब अपने विजयी क्रम को जारी रखने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं मुंबई भी जीत के रास्ते पर लौटने की कोशिश करेगी। उसे पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने हराया था।
मुंबई ने एक बदलाव किया है। चोटिल अल्जारी जोसेफ के स्थान पर लसिथ मलिंगा को टीम में मौका दिया गया है। वहीं बेंगलोर ने अपनी टीम में बदलाव किया है।
टीमें :
बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, अब्राहम डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरनडॉर्फ, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और केरन पोलार्ड।
आरसीबी के खिलाफ मुंबई की टीम को झटता, यह गेंदबाज हुआ बाहर, देखें प्लेइंग XI
15 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 31वें मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड
मुंबई इंडियंस की टीम में एक बदलाव हैं और अल्जारी जोसेफ चोटिल होने के कारण बाहर हैं तो वहीं आरसीबी की टीम में कोई बदलाव। मुंबई इंडियंस की टीम में मलिंगा की वापसी हुई है।
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (w), क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
पार्थिव पटेल (w), विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज
मुंबई इंडियंस की टीम आज यहां वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। बैंगलोर ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को उसके घर में आठ विकेट से मात देकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है। वहीं, दूसरी तरफ मुंबई को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों चार विकेट से शिकस्त मिली है।
मुंबई इस समय सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ आठ अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है जबकि सात मैचों में एक जीत के साथ सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।