मैच 45: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
-
Saurabh Sharma2019-04-27 10:39:56 - LAST UPDATED : Sun 28, 2019 01:32 0thIST
राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में बेहतरीन फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।राजस्थान… Read More
Key Events
Scorecard
- राजस्थान रॉयल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 7 विकटों से हराया (स्कोरकार्ड)
- #RRvSRH: जयदेव उनादकट को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- RECORD: 8.50 करोड़ में जयदेव उनादकट ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड,भुवनेश्वर कुमार की बराबरी की
- RECORD: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास,कर ली यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल की बराबरी
- RECORD: चौके-छक्के जड़ने के लिए मशहूर डेविड वॉर्नर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 7 विकटों से हराया (स्कोरकार्ड)
सनराइज़र्स हैदराबाद - 160/8 (20)
डेविड वार्नर - 37 (32), केन विलियमसन - 13 (14), मनीष पांडे - 61 (36), विजय शंकर - 8 (19), शाकिब अल हसन - 9 (10), दीपक हुड्डा - 0 (1), ऋद्धिमान साहा - 5 (5), राशिद ख़ान - 17* (8), भुवनेश्वर कुमार - 1 (4), सिद्धार्थ कौल - 0*(0)
राजस्थान गेंदबाजी
वरूण आरोन - 2/36, ओशन थॉमस - 2/28, श्रेयस गोपल - 2/30, जयदेव उनादकट - 2/26, रियान पराग - 0/24, स्टुअर्ट बिन्नी - 0/10
राजस्थान रॉयल्स - 161/3 (19.1)
अजिंक्य रहाणे - 39 (34), लियाम लिविंगस्टोन - 44 (26), संजू सैमसन - 48* (32), स्टिव्हन स्मिथ - 22 (16), अश्टन टर्नर - 3* (7)
हैदराबाद गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार - 0/22, शाकिब अल हसन - 1/26, राशिद ख़ान - 1/30, खलील अहमद - 1/33, सिद्धार्थ कौल - 0/48
#RRvSRH: जयदेव उनादकट को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपने आखिरी घरेलू मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया।जयदेव उनादकट को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड।
RECORD: 8.50 करोड़ में जयदेव उनादकट ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड,भुवनेश्वर कुमार की बराबरी की
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लेने औऱ दो कैच पकड़ने के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उनादकट को अपने आईपीएल करियर में पांचवीं बार यह खिताब जीता है। इस मामले में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की बराबरी की है। वह भी अब तक 5 बार मैन ऑफ द मैच जीत चुके हैं।
Most player of the match awards in the IPL for Indian pacers:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) April 27, 2019
8 - Umesh Yadav
6 - Ashish Nehra
5 - Bhuvneshwar Kumar / JAYDEV UNADKAT#IPL2019 #RRvSRH
RECORD: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास,कर ली यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल की बराबरी
डेविड वॉर्नर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 37 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उनके 11 मैचों में एक शतक और 7 अर्धशतकों के दम पर 611 रन बना लिए हैं। वॉर्नर ने तीसरी बार आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएल 2016 और 2017 में भी वॉर्नर ने 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल ने ही आईपीएल में तीन सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।
Scoring 600-plus runs in most different seasons of IPL:
— Umang Pabari (@UPStatsman) April 27, 2019
3 - Chris Gayle (2011, 2012, 2013)
3 - DAVID WARNER (2016, 2017, 2019)*
2 - Virat Kohli (2013, 2016)#RRvsSRH
RECORD: चौके-छक्के जड़ने के लिए मशहूर डेविड वॉर्नर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 32 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वॉर्नर ने अपनी इस पारी के दौरान एक भी बाउंड्री नहीं जड़ी। वह आईपीएल के इतिहास में बिना कोई बाउंड्री जड़े सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम था, जिन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेलते हुए 2017 में हैदराबाद के खिलाफ 34 रन की पारी में कोई बाउंड्री नहीं लगाई थी।
David Warner made 37 runs today which is now the highest individual score in IPL without a boundary. The previous highest score was 34 by Steve Smith (RPS) against SRH at Hyderabad in 2017.#RRvSRH
— Umang Pabari (@UPStatsman) April 27, 2019
राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में बेहतरीन फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।राजस्थान की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। उसके 11 मैचों में आठ पॉइंट हैं। वहीं हैदराबाद के 10 मैचों में 5 जीत के साथ 10 पॉइंट हैं और वह टेबल में चौथे नंबर पर हैं।