Advertisement

मैच 45: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

  • Saurabh Sharma2019-04-27 10:39:56
  • LAST UPDATED : Sun 28, 2019 01:32 0thIST

राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में बेहतरीन फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।राजस्थान… Read More

राजस्थान रॉयल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 7 विकटों से हराया (स्कोरकार्ड)

सनराइज़र्स हैदराबाद - 160/8 (20)

डेविड वार्नर - 37 (32), केन विलियमसन - 13 (14), मनीष पांडे - 61 (36), विजय शंकर - 8 (19), शाकिब अल हसन - 9 (10), दीपक हुड्डा - 0 (1), ऋद्धिमान साहा - 5 (5), राशिद ख़ान - 17* (8), भुवनेश्वर कुमार - 1 (4), सिद्धार्थ कौल - 0*(0)

राजस्थान गेंदबाजी

वरूण आरोन - 2/36, ओशन थॉमस - 2/28, श्रेयस गोपल - 2/30, जयदेव उनादकट - 2/26, रियान पराग - 0/24, स्टुअर्ट बिन्नी - 0/10

राजस्थान रॉयल्स - 161/3 (19.1)

अजिंक्य रहाणे - 39 (34), लियाम लिविंगस्टोन - 44 (26), संजू सैमसन - 48* (32), स्टिव्हन स्मिथ - 22 (16), अश्टन टर्नर - 3* (7)

हैदराबाद गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार - 0/22, शाकिब अल हसन - 1/26, राशिद ख़ान - 1/30, खलील अहमद - 1/33, सिद्धार्थ कौल - 0/48

Advertisement

#RRvSRH: जयदेव उनादकट को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपने आखिरी घरेलू मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया।जयदेव उनादकट को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड।

RECORD: 8.50 करोड़ में जयदेव उनादकट ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड,भुवनेश्वर कुमार की बराबरी की

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लेने औऱ दो कैच पकड़ने के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उनादकट को अपने आईपीएल करियर में पांचवीं बार यह खिताब जीता है। इस मामले में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की बराबरी की है। वह भी अब तक 5 बार मैन ऑफ द मैच जीत चुके हैं। 

RECORD: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास,कर ली यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल की बराबरी

डेविड वॉर्नर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 37 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उनके 11 मैचों में एक शतक और 7 अर्धशतकों के दम पर 611 रन बना लिए हैं। वॉर्नर ने तीसरी बार आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएल 2016 और 2017 में भी वॉर्नर ने 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल ने ही आईपीएल में तीन सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।

 

Advertisement

RECORD: चौके-छक्के जड़ने के लिए मशहूर डेविड वॉर्नर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 32 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वॉर्नर ने अपनी इस पारी के दौरान एक भी बाउंड्री नहीं जड़ी। वह आईपीएल के इतिहास में बिना कोई बाउंड्री जड़े सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम था, जिन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेलते हुए 2017 में हैदराबाद के खिलाफ 34 रन की पारी में कोई बाउंड्री नहीं लगाई थी।
 

RRvsSRH: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा. इस टीम ने प्लेऑफ में बनाई जगह

गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की इस जीत के बदौलत चेन्नई सुंपर किंग्स ने 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं राजस्थान भी 12 मैचों में पांचवीं जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। 

हैदराबाद के 160 रनों के जवाब में राजस्थान की टीम ने 19.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिए।

Live Blog,मैच 45: राजस्थान में हैदराबादी बल्लेबाजी हुई पस्त, राजस्थान को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रनों पर ही रोक दिया।

हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। 

अपनी पारी में पांडे ने 36 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे। डेविड वार्नर ने 37 रन बनाए। अंत में राशिद खान ने आठ गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 17 रन बनाए।

राजस्थान के लिए वरुण एरॉन, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, ओशाने थॉमस ने दो-दो विकेट लिए। 

Advertisement

Live Blog,मैच 45: राजस्थान गेंदबाजों का कहर, हैदराबाद 20 ओवर में 160 रन ही बना सकी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन मनीष पांडे ने बनाया और 61 रन बनाकर आउट हुए। वहीं वॉर्नर ने 37 रनों की पारी खेली।

राजस्थान के गेंदबाजों ने काफी कमाल की गेंदबाजी की और खासकर आखिली 5 ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी कर हैदराबाद के बल्लेबाजों को रन बनानें का कोई मौका नहीं दिया। आखिरी समय में राशिद खान ने 8 गेंद पर 17 रन बनाकर टीम के स्कोर को 160 रन पर पहुंचाया।

राजस्थान के लिएश्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, ओशाने थॉमस, और वरूण एरॉन के खाते में 2- 2 विकेट आए।

Live Blog,मैच 45: RR Vs SRH: राजस्थान में 2 तो वहीं हैदराबाद की प्लेइंग XI में 3 बदलाव, जानिए

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।

राजस्थान ने लियाम लिविंगस्टोन और एश्टन टर्नर को अंतिम एकादश में शामिल किया है। हैदराबाद के लिए केन विलियम्सन की वापसी हुई है और वह इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं। वहीं रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। 

टीम : 

राजस्थान : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, रियान पराग, एश्टन टर्नर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, ओशाने थॉमस, वरुण एरॉन। 

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार। 

Live Blog,मैच 45: राजस्थान रॉयल्स VS सनराइजर्स हैदराबाद, देखिए प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

27 अप्रैल। 27 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 45वें मैच में राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड

राजस्थान की टीम में दो बदलाव हुए हैं। लिविंगस्टोन और टर्नर को प्लेइंग XI की टीम में शामिल किया गया है तो वहीं हैदराबाद की टीम में भी बगलाव हुए हैं।

हैदराबाद की टीम में 3 बदलाव हैं, रिद्धिमान साहा को भी शामिल किया गया है।

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग XI

अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, एश्टन टर्नर, लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन, ओशन थॉमस

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वार्नर, केन विलियमसन (c), मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा (w), दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्दार्थ कौल, के खलील अहमद

Advertisement

Live Blog,मैच 45: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद की प्लेइंग XI में 3 बदलाव, देखिए प्लेइंग XI

हैदराबाद की टीम में 3 बदलाव हैं, रिद्धिमान साहा को भी शामिल किया गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वार्नर, केन विलियमसन (c), मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा (w), दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्दार्थ कौल, के खलील अहमद

Live Blog,मैच 45: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान की प्लेइंग XI में 2 बदलाव, जानिए

राजस्थान की टीम में दो बदलाव हुए हैं। लिविंगस्टोन और टर्नर को प्लेइंग XI की टीम में शामिल किया गया है

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग XI

अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (डब्ल्यू), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, एश्टन टर्नर, लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन, ओशन थॉमस

Live Blog,मैच 45: राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला

27 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 45वें मैच में राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड

Advertisement

Live Blog,मैच 45: राजस्थान रॉयल्स VS सनराइजर्स हैदराबाद,जानिए किस टीम को मिलेगी जीत ?

आजके मैच में किस टीम को मिलेगी जीत, जानिए वीडियो►

Live Blog,मैच 45: राजस्थान रॉयल्स VS सनराइजर्स हैदराबाद, आज के मैच में बन सकते हैं खास रिकॉर्ड

आजके मैच में बन सकते हैं ये खास रिकॉर्ड

# राशिद खान यदि 2 विकेट आजके मैच में चटका पाने में सफल रहे तो 50 विकेट आईपीएल में पूरे कर लेंगे। ऐसा करते ही राशिद खान आईपीएल में हैदराबाद के लिए 50 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।

# स्टीव स्मिथ एक सिक्सर दूर हैं आईपीएल में 50 छक्के पूरा करने में।

# हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन के पिछले मैच में संजू सैमसन ने 102 रन बनाए थे। एक बार फिर उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

# रहाणे 53 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में 5000 रन पूरा कर लेंगे।

Live Blog,मैच 45 भविष्यवाणी: राजस्थान रॉयल्स VS सनराइजर्स हैदराबाद,जानिए कौन सी टीम जीतेगी ?

भविष्यवाणी

आपको बता दें कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में पिछले 5 मैचों में उस टीम को जीत मिली है जिसने चेस किया है। यानि टॉस एक बार फिर अहम होने वाला है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले फील्डिंग करने का फैसला करने वाली है। एक तरफ जहां राजस्थान की टीम पिछले मैच में जीत हासिल करने में सफल रही है तो वहीं अपने पिछले मैच में हैदराबाद को सीएसके के खिलाफ हार का स्वाद चखना पड़ा था। एक तरफ जहां राजस्थान के दिग्गज बेन स्टोक्स, जॉस बटलर और जोफ्रा ऑर्चर वापस स्वदेश लौट गए हैं तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद की टीम से जॉनी बेयरस्टो भी वापस जा चूके हैं। 

यानि हैदाराबाद की टीम के पास वॉर्नर अभी भी मौजूद हैं जो एक्स फैक्टर हैं। घर पर खेलने बाद भी मैच में हैदराबाद की टीम का पलड़ा भारी है।

राजस्थान रॉयल्स (38 फीसदी)

सनराइजर्स हैदराबाद (62 फीसदी)

Advertisement

IPL 2019: अगर राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया तो ये टीम कर लेगी प्लेऑफ में क्वालिफाई

अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देती है तो चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी। इस समय चेन्नई की टीम 16 पॉइंट्स के साथ टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। चेन्नई ने अब तक 12 मैचों में 8 में जीत हासिल की है। 

Live Blog,मैच 45: राजस्थान रॉयल्स VS सनराइजर्स हैदराबाद,जानिए कब, कहां होगा लाइव टेलीकास्ट, स्ट्रीमिंग

लाइव मैच 

मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा। मैच को टीवी पर लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं तो वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा।

कहां होगा मैच

सवाई मानसिंह स्टेडियम ( जयपुर)

Live Blog,मैच 45: राजस्थान रॉयल्स VS सनराइजर्स हैदराबाद, जानिए 4 दिलचस्प रिकॉर्ड

किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और किसने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

RR के लिए सर्वाधिक रन: 308 (अजिंक्य रहाणे)

SRH के लिए सर्वाधिक रन: 152 (डेविड वार्नर)

RR के लिए सर्वाधिक विकेट: 4 (धवन कुलकर्णी)

SRH के सर्वाधिक विकेट: 9 (भुवनेश्वर कुमार)

Advertisement

डेविड वॉर्नर के पास इतिहास रचने का मौका,IPL के इतिहास में कोई नहीं कर पाया ऐसा

डेविड वॉर्नर मौजूदा आईपीएल में पिछले 5 मैचों में अर्धशतक जमा चुके हैं। अगर इस मैच में वो अर्धशतक मारनें में कामयाब होते हैं तो आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैचों में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 

इससे पहले साल 2012 में वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए और 2018 में जोस बटलर ने 2018 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए लगातार 5 मैचों में 5 अर्धशतक जड़े थे। 
 

RRvsSRH: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्लेइंग XI में बड़े बदलाव कर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद

केन विलियमसन अपनी दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद वापस लौट आए हैं। हालांकि शानदार बल्लेबाजी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए इंग्लैंड लौट गए हैं। बेयरस्टो की जगह रिद्धिमान साहा या श्रीवत्स गोस्वामी को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका मिल सकता है। इसके अलावा बतौर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन या मोहम्मद नबीं में से किसी एक को मौका मिल सकता है। 

हैदराबाद संभावितXI: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, श्रीवत्स गोस्वामी / ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा / यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा / सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद।
 

RRvsSदेRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है राजस्थान रॉयल्स,देखें टीम

बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। जिसके बाद इस मुकाबले में एश्टन टर्नर और लियाम लिविंगस्टोन को मौका मिलना पक्का है। स्टीव स्मिथ भी 30 अप्रैल के बाद ऑस्ट्रेलिया वापस लौटेंगे। सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच स्पिनर्स की मदद करती है। ऐसे में स्मिथ ओशेन थॉमस की जगह ईश सोढ़ो को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। 

राजस्थान (संभावित XI): अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), एश्टन टर्नर, रियान पराग, लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, ओसाने थॉमस / ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट
 

Advertisement

RRvsSRH: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर में किसका पलड़ा रहा है भारी,देखें आंकड़े

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की बीच अब तक आईपीएल में खुल 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें राजस्थान को 4 मैच और हैदराबाद को 6 मैच में जीत मिली है। 

Load More

राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में बेहतरीन फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।राजस्थान की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। उसके 11 मैचों में आठ पॉइंट हैं। वहीं हैदराबाद के 10 मैचों में 5 जीत के साथ 10 पॉइंट हैं और वह टेबल में चौथे नंबर पर हैं। 

Advertisement

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES

Advertisement